Latest Hindi Banking jobs   »   Computer Knowledge Practice Questions PDF for...

Computer Knowledge Practice Questions PDF for RBI Assistant Mains 2020 : प्रैक्टिस pdf की मदद से करें कंप्यूटर सेक्शन की तैयारी

 

Computer Knowledge Practice Questions PDF for RBI Assistant Mains 2020 : प्रैक्टिस pdf की मदद से करें कंप्यूटर सेक्शन की तैयारी | Latest Hindi Banking jobs_2.1

Appearing in RBI Assistant Main 2020? Practice with Computer Knowledge PDF for RBI Assistant Mains 2020.

Computer Knowledge Practice Questions PDF for RBI Assistant Mains 2020अगर आप RBI असिस्टेंट मेंस 2020 में उपस्थित होने वाले हैं, जिसका आयोजन आगामी  22 नवम्बर 2020 को  होने  वाला है तो आपको इस  समय अधिक से अधिक अभ्यास करना चाहिए, आखरी समय में प्रैक्टिस बहुत महत्वपूर्ण हैं. हम यहाँ उम्मीदवारों की मदद  के लिए Computer Knowledge  की प्रिपरेशन  को  फाइनल रूप प्रदान करने के लिए नि: शुल्क पीडीएफ़ प्रदान कर रहे हैं.  RBI Assistant Main Computer Knowledge free pdf  का प्रयास  आप सभी उम्मीदवारों को जरुर करना चाहिए. 


आगामी परीक्षा के लिए लेटेस्ट पैटर्न के आधार पर  तैयार  Computer Knowledge expected Question से अभी अभ्यास करें और अपनी तयारी को  मजबूत बनायें. हम आपके लिएRBI Assistant Mains Exam’s Preparation के लिए कंप्यूटर ज्ञान के प्रश्नों और solutions के free pdfs  लाए हैं.

कंप्यूटर एक विशाल विषय है जिसमें कई टॉपिक्स हैं, और उनमें से प्रत्येक टॉपिक वास्तव में अपने आप में एक नया विषय है. लेकिन RBI Assistant Mains के लिए, आपको केवल कंप्यूटर ज्ञान की बुनियादी बातों(basics of computer ) का अध्ययन करना होगा. यह एक स्कोरिंग विषय है, इसलिए इसका अभ्यास करने से न चूकें और सुनिश्चित करें कि आप ऑनलाइन परीक्षा में कंप्यूटर ज्ञान के अधिकतम प्रश्नों का उत्तर दे सकें. 


Computer Knowledge Practice Questions PDF

आप नीचे दिए गए लिंक से अभ्यास प्रश्नों(practice questions) और समाधानों की मुफ्त पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते हैं. यह pdf अंग्रेजी भाषा में ही उपलब्ध कराई गई है.

Practice Set 1 Download Questions PDF Download  Solutions PDF
Practice Set 2 Download Questions PDF Download Solutions PDF
Practice Set 3 Download Questions PDF Download  Solutions PDF
Practice Set 4 Download Questions PDF Download Solutions PDF

उम्मीदवारों को इसका अभ्यास क्यों करना चाहिए – 

यह समझने के लिए सबसे पहले आपको  RBI Assistant Mains exam pattern 2020 की जांच करनी चाहिए. 

RBI Assistant Mains Exam Pattern 2020 : RBI असिस्टेंट मेन्स परीक्षा पैटर्न 2020

RBI असिस्टेंट मेन्स 2020 के लिए विस्तृत परीक्षा पैटर्न यहां देखें – 

  • Total time allowed: 135 minutes
  • Total question: 200 questions
  • Sectional Timing- Yes
  • Sectional Cut Off- Yes

Serial Number Name of Test No. of Question Maximum Marks Duration
1. Test Of English Language 40 40 30 minutes
2. Test of Reasoning 40 40 30 minutes
3. Test Of Computer Knowledge 40 40 20 minutes
4. Test Of General Awareness 40 40 25 minutes
5. Test of  Numerical Ability 40 40 30 minutes
  Total 200 200 135 minutes

उपरोक्त परीक्षा पैटर्न से स्पष्ट है कि यह विषय 200 में से 40 अंकों की महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इसके  आलावा आपको pdf की मदद से समझने में मदद मिलेगी कि कैसे प्रश्न इस परीक्षा में पूछे जाते हैं. 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *