Reasoning Ability section बैंकिंग परीक्षा का एक स्कोरिंग सेक्शन है. यदि आपके बेसिक्स क्लियर करने के लिए अधिक से अधिक क्विज की प्रैक्टिस करते हैं और स्टडी प्लान को पूरी तरह से फॉलो करते हैं, तो आप इस परीक्षा को आसानी से क्रैक कर सकते हैं. Hindi Bankersadda, RBI Assistant / IBPS Mains 2020 परीक्षा के लिए Reasoning Ability क्विज़ में सभी important और expected प्रश्न उपलब्ध कराता है, जिसे रेगुलर बेसिस पर atempt कर आप अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं.
आज 5 November, 2020 की क्विज़ Puzzle और Miscellaneous questions पर आधारित है…
Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
आठ व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V और W एक वर्गाकार मेज के चारों ओर बैठे हैं। चार व्यक्ति कोनों पर बैठे हैं जबकि चार भुजा पर बैठे हैं। कोने पर बैठे व्यक्ति बाहर की ओर और भुजा के मध्य में बैठे व्यक्ति अंदर की ओर उन्मुख हैं। उनमें से प्रत्येक को अलग-अलग फल अर्थात् आम, संतरा, सेब, चेरी, ब्लूबेरी, कीवी, पपीता और आड़ू पसंद हैं। जो पपीता पसंद करता है, वह P के दाईं ओर से दूसरे स्थान पर बैठता है। P और सेब को पसंद करने वाले के बीच में दो व्यक्ति बैठते हैं। जो आड़ू पसंद करता है, वह सेब पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक बाएं बैठा है। T और Q एक-दूसरे के ठीक बाएं बैठे हैं और Q किसी एक कोने पर बैठा है। जो सेब पसंद करता है वह ब्लूबेरी पसंद करने वाले के विपरीत बैठा है। S, संतरा पसंद करने वाले व्यक्ति के विपरीत बैठता है। जो संतरा पसंद करता है, वह पपीता और ब्लूबेरी पसंद करने वाले व्यक्ति का निकटतम पड़ोसी नहीं है। जो चेरी पसंद करता है, वह R के दाईं ओर से दूसरे स्थान पर बैठता है, R को आड़ू और पपीता पसंद नहीं है। R मेज के कोने पर नहीं बैठता है। कीवी पसंद करने वाले व्यक्ति, चेरी पसंद करने वाला व्यक्ति का निकटतम पड़ोसी है। W को संतरा पसंद है। जो ब्लूबेरी पसंद करता है वह U के बायीं ओर से तीसरे स्थान पर बैठता है। न तो U और न ही P को कीवी पसंद है।
Q1. निम्न में से सेब किसे पसंद है?
(a) U
(b) S
(c) P
(d) W
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. S के बाएं ओर से गिना जाए, तो T और S के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) चार
(b) तीन
(c) एक
(d) दो
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. U के विपरीत कौन बैठा है?
(a) P
(b) Q
(c) S
(d) V
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्न पांच में से चार एक निश्चित आधार पर एक समान है और एक समूह का निर्माण करते हैं , कौन सा उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) Q
(b) S
(c) V
(d) W
(e) P
Q5. कीवी किसे पसंद है?
(a) P
(b) Q
(c) S
(d) W
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-7): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्नों के साथ एक प्रश्न और दो कथन दिए गए हैं। आपको यह निर्धारित करना है कि प्रश्नों के उत्तर देने के लिए कौन सा कथन पर्याप्त/आवश्यक है। कथनों को पढ़िए और उत्तर दीजिए।
(a) यदि कथन I में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन II में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन I में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I में डाटा या कथन II में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) दोनों कथनों I और II को मिलाकर डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं,
(e) यदि दोनों कथनों I और II में मिलाकर डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं।
Q6. बच्चों की एक पंक्ति में अमन और आदर्श के बीच कितने बच्चे हैं?
I. पंक्ति में अमन बाईं ओर से बारहवां है
II. आदर्श दाहिने छोर से सातवां है और कुल बच्चे 22 हैं।
Q7. P, Q, R, S,और T में सबसे भारी कौन हैं ?
I. R से केवल तीन व्यक्ति हल्के हैं. P, T से हल्का है , T, R से हल्का नहीं है
II. S, R से हल्का और P से भारी है. Q, T से हल्का है.
Q8. एक व्यक्ति किसी महिला से कहता है, “आपके पिता, मेरे पिता की इकलौती सन्तान के ससुर हैं” वह महिला उस व्यक्ति से किस प्रकार सम्बन्धित है ?
(a) सिस्टर-इन-लॉ
(b) ग्रैंडडॉटर
(c) पत्नी
(d) पुत्री
(e) आंट
Directions (9-10): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दी गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
दीपक बिंदु A से अपनी यात्रा शुरू करता है, बिंदु B तक पहुंचने के लिए पूर्व की ओर 15 मीटर चलता है, फिर बाएं मुड़ता है और बिंदु C पर पहुंचने के लिए 7 मीटर चलता है। बिंदु C से वह पश्चिम में चलना शुरू करता है और बिंदु D पर पहुंचने के लिए 10 मीटर तक चलता है, अब बिंदु D से वह एक बाएं मुड़ता है और बिंदु E पर पहुंचने के लिए 12 मीटर चलता है, फिर एक बार फिर बाएं मुड़ता है और बिंदु F तक पहुंचने के लिए 8 मीटर चलता है। बिंदु F से वह दक्षिण दिशा में 15 मीटर चलता है और बिंदु H पर पहुंचता है।
Q9. बिंदु A और H के बीच की न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 23 मी
(b) √596 मी
(c) √569 मी
(d) 24 मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. बिंदु H के सन्दर्भ में, बिंदु D किस दिशा में है?
(a) उत्तर
(b) दक्षिण
(c) दक्षिण -पूर्व
(d) उत्तर- पश्चिम
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (11-15): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दी गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
इनपुट: trouble approximately personnel apology price apparatus 21 42 32 10 01
चरण I : personnel trouble approximately apology price apparatus 21 42 32 01 10
चरण II : personnel trouble price approximately apology apparatus 42 32 01 10 21
चरण III : personnel trouble price approximately apparatus apology 42 01 10 21 32
चरण IV : personnel trouble price approximately apparatus apology 01 10 21 32 42
और चरण IV उपरोक्त इनपुट का अंतिम चरण है. उपरोक्त चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्नों में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये.
इनपुट: aim hour whether apple you amazon 22 47 63 82 95
Q11. दी गयी व्यवस्था को पूरा करने के लिए कितने चरणों की आवश्यकता होगी ?
(a)पांच
(b)छह
(c)सात
(d)चार
(e)इनमे से कोई नहीं
Q12. निम्न में कौन चरण V में बाएं से तीसरा तत्व है?
(a)Hour
(b)You
(c)Aim
(d)63
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. निम्न में से कौन सा चरण दिए गये इनपुट का चरण III है?
(a)Whether you aim hour apple amazon 82 22 4763 95
(b)Whether hour you aim apple amazon 82 95 22 4763
(c)Whether apple aim hour you amazon 47 63 82 95 22
(d)Whether hour aim apple you amazon 8222 4763 95
(e)None of these
Q14. चरण IV में कौन सा तत्व ‘apple’ के दायें से तीसरे स्थान पर है?
(a)You
(b)47
(c)22
(d)63
(e)इनमें से कोई नहीं
Q15. चरण II में कौन सा तत्व ‘amazon’ बाएं से चौथे स्थान पर है?
(a)whether
(b)aim
(c)hour
(d)apple
(e)you
SOLUTIONS:
5 November, 2020 रीजनिंग क्विज के लिए PDF link
FOR MORE QUIZZES : CLICK HERE
Practice with Crash Course and Online Test Series for IBPS RRB PO/Clerk Prelims:
FOR MORE QUIZZES : CLICK HERE
Practice with Crash Course and Online Test Series for IBPS RRB PO/Clerk Prelims: