Latest Hindi Banking jobs   »   RBI Assistant Exam Date 2023

RBI Assistant Mains Exam Date 2023 Out: RBI असिस्टेंट मेंस परीक्षा तिथि 2023 जारी- Check Now

RBI Assistant Mains Exam Date 2023 Out

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) में इस वर्ष RBI असिस्टेंट की 450 रिक्तियों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी.  इसके लिए RBI पहले ही अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर RBI असिस्टेंट परीक्षा तिथि 2023 (RBI Assistant Exam Date 2023) जारी कर चुका है. चूँकि RBI असिस्टेंट मेंस परीक्षा 2023 31 दिसंबर 2023 को आयोजित जाएगी इसीलिए अब RBI असिस्टेंट मेन्स एडमिट कार्ड 2023 (RBI Assistant Mains admit Card 2023) 19 दिसंबर 2023 में जारी कर दिया गया हैं. इस लेख में, हमने आरबीआई असिस्टेंट परीक्षा तिथि से जुड़ी सभी अन्य महत्वपूर्ण विवरण प्रदान किए हैं.

RBI Assistant Mains Exam Date 2023

आरबीआई सहायक परीक्षा तिथि 2023 (RBI Assistant Exam Date 2023) प्रीलिम्स और मेंस दोनों चरण के लिए जारी की गई है. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, जिन उम्मीदवारों प्रीलिम्स परीक्षा क्लियर की उनके लिए RBI असिस्टेंट 2023 ऑनलाइन मेंस परीक्षा 31 दिसंबर 2023 को आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार यहां आरबीआई सहायक 2023 परीक्षा तिथि को चेक कर सकते हैं. RBI असिस्टेंट भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवार इस आर्टिकल में आरबीआई असिस्टेंट प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा तिथि 2023 से जुड़ी डिटेल को चेक कर सकते हैं.

RBI Assistant Mains Admit Card 2023 Out Download Now

RBI Assistant Mains Exam Date 2023: Overview

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) प्रत्येक वर्ष RBI के कार्यलयों में RBI असिस्टेंट पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए RBI सहायक परीक्षा (RBI Assistant Exam) आयोजित करता है. उम्मीदवारों के लिए, हमने यहां आरबीआई सहायक मेंस परीक्षा तिथि 2023 (RBI Assistant Mains Exam Date 2023) से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की है-

RBI Assistant Mains Exam Date 2023: Overview
Organization Reserve Bank Of India
Exam Name RBI Exam 2023
Post Assistant
Vacancy 450
Category Bank Job
Job Location All across India
RBI Assistant Salary 2023 ₹47,849/
Allowances Dearness Allowance, House Rent Allowance, Special Allowance, Transport Allowance
Language of Exam English & Hindi
Selection Process Prelims and Mains
Application Mode Online
Official Website www.rbi.org.in

RBI Assistant Mains Exam Date 2023: Exam Schedule

RBI सहायक परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को नीचे दिए गए परीक्षा कार्यक्रम की देख लेना चाहिए

RBI Assistant Mains Exam Date 2023: Exam Schedule
Events Dates
RBI Assistant 2023 Prelims Exam Date 18 and 19 November 2023
RBI Assistant 2023 Mains Exam Date 31 December 2023

What is RBI?

Reserve Bank of India (भारतीय रिजर्व बैंक) (RBI), भारत का केंद्रीय बैंक है, जो भारत में सभी बैंकों को कंट्रोल और नियंत्रित करता है.  साथ ही RBI भारत में बैंकों का बैंक कहाँ जाता है, एक नियामक निकाय है जो भारतीय बैंकिंग प्रणाली को विनियमित करने के लिए जिम्मेदार है. RBI भारतीय अर्थव्यवस्था में नोटों की छपाई और पैसों की आपूर्ति का प्रबंधन करने के लिए भी जिम्मेदार होता है

RBI Assistant Mains Exam Date 2023: Selection Process

RBI सहायक 2023 अधिसूचना के लिए चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल हैं:

  • Prelims
  • Mains
  • Language Proficiency Test

RBI Assistant Exam Date 2023, Admit Card For Prelims Exam_80.1

RBI Assistant Mains Admit Card 2023 Download Link

RBI Assistant Mains Exam Pattern 2023

आरबीआई असिस्टेंट मेन्स परीक्षा में 5 सेक्शन यानि अंग्रेजी भाषा, मात्रात्मक योग्यता, कंप्यूटर ज्ञान, सामान्य जागरूकता और तर्क क्षमता (English language, Quantitative Aptitude, Computer Knowledge, General Awareness, and Reasoning Ability) से कुल 200 प्रश्न होंगे. नीचे टेबल में आरबीआई असिस्टेंट मेन्स परीक्षा का डिटेल सिलेबस दिया गया हैं.
Serial Number Name of Test No. of Question Maximum Marks Duration
1. Test Of English Language 40 40 30 minutes
2. Test of Reasoning 40 40 30 minutes
3. Test Of Computer Knowledge 40 40 20 minutes
4. Test Of General Awareness 40 40 25 minutes
5. Test of  Numerical Ability 40 40 30 minutes
Total 200 200 135 minutes
  • RBIअसिस्टेंट मेन्स परीक्षा की समय अवधि 135 मिनट है अनुभाग-वार समय का उल्लेख नीचे किया गया है.
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नकारात्मक अंकन होगी, अनुत्तरित प्रश्नों के लिए कोई कटौती नहीं होगी.
  • प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे
  • अंग्रेजी भाषा को छोड़कर, अन्य सेक्शन अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषा में होंगे.
  • मेन्स परीक्षा क्लियर करने वाले उम्मीदवारों को भाषा प्रवीणता परीक्षा (Language Proficiency Test) के लिए बुलाया जाएगा और मेरिट लिस्ट तैयार करने में अंकों की गणना की जाएगी.

pdpCourseImg

RBI Assistant Mains Exam Date 2023 Out: RBI असिस्टेंट मेंस परीक्षा तिथि 2023 जारी- Check Now | Latest Hindi Banking jobs_5.1

RBI Assistant Mains Exam Date 2023 Out: RBI असिस्टेंट मेंस परीक्षा तिथि 2023 जारी- Check Now | Latest Hindi Banking jobs_6.1

FAQs

क्या RBI असिस्टेंट परीक्षा तिथि 2023 जारी हो गई हैं?

हाँ, RBI असिस्टेंट परीक्षा तिथि 2023, भर्ती अधिसूचना के साथ जारी कर दी गई हैं, इस लेख में, हमने आरबीआई असिस्टेंट परीक्षा तिथि से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण विवरण प्रदान किए हैं.

RBI असिस्टेंट मेंस परीक्षा 2023 कब आयोजित की जाएगी?

RBI असिस्टेंट मेंस परीक्षा 2023, 31 दिसंबर को आयोजित की जाएगी.

RBI असिस्टेंट 2023 प्रीलिम्स परीक्षा कब आयोजित की जाएगी?

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा 2023, 18 और 19 नवंबर 2023 को आयोजित की जा चुकी हैं.