Directions (1-4): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये
एक परिवार में आठ सदस्य हैं अर्थात K, O, L, N, Q, M, P और S. उनमें से तीन विवाहित युगल हैं और परिवार में तीन पीढ़ियाँ हैं. S, L के नेफ्यू की पुत्री है. Q, M के ग्रैंडफादर की पुत्रवधू है. O का केवल एक ग्रैंडसन है. P, K की ग्रैंड-डॉटर-इन-लॉ है. L, O के पति की बहन है.
Q1. P के ससुर के कितनी संतानें हैं?
(a) दो
(b) एक
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन N के पिता है?
(a) O
(b) L
(c) K
(d) M
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. O, M से किस प्रकार संबंधित है?
(a) माँ
(b) पिता
(c) ग्रैंडमदर
(d) ग्रैंडफादर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. S, P से किस प्रकार संबंधित है?
(a) बहन
(b) पिता
(c) पुत्री
(d) माँ
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (5-6): दिया गया प्रत्येक प्रश्न निम्नलिखित जानकारी पर आधारित है:
एक परिवार में सात सदस्य हैं। इस परिवार में दो विवाहित युगल और तीन पीढ़ियाँ हैं। Q, T की पुत्रवधू है। U, S की ग्रैंडमदर है। V ,T की सिस्टर इन लॉ है। P की दो सन्तान R और S हैं। U और V सहोदर हैं। Q का कोई पुत्र नहीं है।
Q5. निम्न में से कौन V के ब्रदर इन लॉ का पुत्र है?
(a) S
(b) R
(c) P
(d) Q
(e) इनमें से कोई नहीं
Q6. R, P की माता से किस प्रकार सम्बन्धित है?
(a) ग्रैंडसन
(b) ग्रैंडडॉटर
(c) पुत्र
(d) पुत्री
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (7-9): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
T, D की बहन है. D, P से विवाहित है. P, M का पुत्र है. T, J की माँ है. Y, U का पिता है. Y का केवल एक पुत्र और केवल एक पुत्री है. U, T की पुत्री है. Q, D का पुत्र है.
Q7. P, T से किस प्रकार संबंधित है?
(a) भाई
(b) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(c) ब्रदर-इन-लॉ
(d) कजिन भाई
(e) अंकल
Q8. J, D से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पुत्र
(b) नीस
(c) दामाद
(d) नेफ्यू
(e) पुत्री
Q9. यदि M, W की पत्नी है तो Q, W से किस प्रकार संबंधित है?
(a) दामाद
(b) ग्रैंडसन
(c) नेफ्यू
(d) पुत्र
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q10. एक पंक्ति के बाएं सिरे से समीर 20वें स्थान पर है और इसी पंक्ति के दायें सिरे से अरुण 12वें स्थान पर है , यदि वे आपस में अपने स्थान बदल लेते हैं, तो अरुण की रैंक दायें सिरे से 10 हो जाती है. पंक्ति में कुल कितने व्यक्ति हैं ?
(a) 30
(b) 39
(c) 28
(d) 31
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. J, K, L, M और N में से प्रत्येक की लम्बाई भिन्न है, K केवल एक व्यक्ति से लम्बा है. M केवल L से छोटा है . M, J और N (दोनों) से लम्बा है. तीसरा सबसे लम्बा व्यक्ति कौन है ?
(a) J
(b) K
(c) L
(d) N
(e) या तो (a) या (d)
Q12. दिनेश एक 30 छात्रों की पंक्ति में बाएं से 15वें स्थान पर है, और मोनिका इसी पंक्ति में दायें सिरे से 20वें स्थान पर है. पंक्ति में उनके मध्य कितने छात्र हैं?
(a) 3
(b) 2
(c) 1
(d) 5
(e) 4
Q13. A, B, C, D और E में से , प्रत्येक का भार भिन्न है. D का भार केवल तीन व्यक्तियों से अधिक है. B का भार E से अधिक और C से कम है. A सबसे हल्का व्यक्ति नहीं है. C, D से हल्का नहीं है. A, B से भारी है . तीसरा सबसे भारी व्यक्ति कौन है ?
(a) B
(b) D
(c) E
(d) A
(e) C
Q14. छात्रों की एक पंक्ति में, आशीष दायें छोर से 15वें और नेहा बाएं छोर से 10वें स्थान पर है. यदि इस पंक्ति में नेहा दायें से 12वें स्थान पर है, तो बाएं से आशीष का स्थान क्या है?
(a) 8वां
(b) 7वां
(c) 10वां
(d) 12वां
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q15. 40 विद्यार्थियों की एक कक्षा में रोहन नीचे से 21वें स्थान पर है और अरुण, रोहन से 2 रैंक नीचे है, तो शीर्ष से अरुण का स्थान क्या है?
(a) 21
(b) 22
(c) 25
(d) 24
(e) 20
Solutions:
Practice with Online Test Series for RBI Attendant 2021:
Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material