Q1. एक व्यक्ति 10% के लाभ पर एक मेज बेचता है। यदि उसने 5% कम लागत पर मेज खरीदी और 80 रुपये अधिक पर मेज बेचकर और उसने 20% लाभ प्राप्त किया। मेज का लागत मूल्य है-
(a) 3,200 रुपये
(b) 2,500 रुपये
(c) 2,000 रुपये
(d) 3,000 रुपये
(e) 1,600 रुपये
Q2. रोनी 12000 रूपए में एक साइकिल खरीदता है और इसे 20% की हानि पर बेच देता है, उस राशि से वह एक अन्य साइकिल खरीदता है और उसे 30% के लाभ पर बेच देता है। उसका कुल लाभ/हानि ज्ञात कीजिए।
(a) 720 हानि
(b) 480 हानि
(c) 480 लाभ
(d) 720 लाभ
(e) न लाभ न हानि
Q3. एक आदमी अपनी बाइक 18% लाभ पर बेचता है। यदि उसने इसे पूर्व से 10% अधिक मूल्य पर बेचा होता तो, उसे 295 रूपए का अधिक लाभ हुआ होता। बाइक का नया विक्रय मूल्य ज्ञात कीजिये-
(a) 2475 रुपये
(b) 2950 रुपये
(c) 2150 रुपये
(d) 3145 रुपये
(e) 3245 रुपये
Q4. वीर ने एक कलम 128 रुपये में बेचा और उस कलम का लागत मूल्य x रूपए था। यदि वह इस लेन-देन में (x – 20)% का लाभ प्राप्त करता है, तो वीर को 40% का लाभ (रूपए में) प्राप्त करने के लिए कलम को किस मूल्य पर बेचना चाहिए?
(a) 118
(b) 124
(c) 136
(d) 148
(e) 112
Q5. एक जीन्स का क्रय मूल्य, एक कमीज के क्रय मूल्य से 32.5% अधिक है एवं जीन्स का क्रय मूल्य 30% बढ़ाया जाता है और इसे 25% लाभ पर 4134 रूपए में बेचा जाता है यदि कमीज पर क्रय मूल्य से 15% अधिक अंकित किया जाता है तो कमीज का अंकित मूल्य (रूपए में) ज्ञात कीजिये-
(a) 2200
(b) 2208
(c) 2280
(d) 2820
(e) 2082
Q6. एक दुकानदार प्रत्येक चार वस्तुओं की खरीद पर एक वस्तु मुफ्त में देता है और 10% छूट भी देता है। यदि वह 8% लाभ अर्जित करना चाहता है तो ज्ञात कीजिये कि प्रत्येक वस्तु का बाजार मूल्य क्रय मूल्य का कितना प्रतिशत है।
(a) 150%
(b) 50%
(c) 100%
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) 20%
Q7. एक सब्जी विक्रेता के पास 10 रुपये प्रति किलो की दर से 230 क्विंटल टमाटर हैं और 20% टमाटर पैकेजिंग में सड़ गए और फेंक दिए गए। यदि विक्रेता शेष टमाटरों में से आधे को 20 रुपये प्रति किग्रा की दर से बेचता है, तो विक्रेता को शेष टमाटर बेचने के लिए किस कीमत (प्रति किग्रा) पर बेचने चाहिए ताकि उसे अपने पास कुल मात्रा पर 15% का कुल लाभ (रुपये/ किग्रा में) प्राप्त हो?
(a) 8.75
(b) 8.25
(c) 8.5
(d) 9.25
(e) 9.75
Q8. एक बेलन जिसकी ऊंचाई 196 सेमी, त्रिज्या 14 सेमी है, उसे ‘x’ घनों में ढाला जाता है, जिसकी भुजा 7 सेमी है। ‘x’ का मान ज्ञात कीजिए।
(a) 44
(b) 352
(c) 308
(d) 392
(e) 2816
Q9. दो वृत्त की परिधि क्रमशः 132 मीटर और 176 मीटर है। बड़े वृत्त और छोटे वृत्त के क्षेत्रफल के बीच में कितना अंतर है? (वर्ग मीटर में)
(a) 1052
(b) 1128
(c) 1258
(d) 1078
(e) 1528
Q10. एक लम्ब वृत्तीय शंकु का वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल 1.76 वर्ग मी है और इसके आधार का व्यास 140 सेमी है। शंकु की ऊंचाई ज्ञात कीजिये।
(a) 10 सेमी
(b) 10 √2 सेमी
(c) 20√2 सेमी
(d) 10√15 सेमी
(e) 15√10 सेमी
Q11. 4 हरी और 3 लाल गेंदों में से 2 हरी गेंदों के होने की प्रायिकता ज्ञात कीजिए।
(a) 6/7
(b) 4/7
(c) 3/7
(d) 2/7
(e) 1/7
Q12. एक बैग में 5 नीली गेंदें और 7 लाल गेंदें हैं, यदि 2 गेंदें यादृच्छिक रूप से चुनीं जाती हैं। तो एक गेंद के लाल रंग के होने की प्रायिकता ज्ञात कीजिए।
(a) 28/33
(b) 17/66
(c) 23/33
(d) 47/66
(e) 26/33
Q13. एक पांसे को फेंका जाता है, ऊपरी सतह पर एक विषम संख्या आने की प्रायिकता ज्ञात कीजिये।
(a) 3/4
(b) 2/3
(c) 1/2
(d) 5/6
(e) 1/3
Q14. 1, 3, 4, 5, 6, 7 अंकों का प्रयोग करके अंकों की पुनरावृत्ति के बिना पांच अंकों की कितनी संख्यायें बनाई जा सकती है?
(a) 120
(b) 144
(c) 720
(d) 840
(e) 420
Q15. कुल 7 पुरुषों और 3 महिलाओं में से 5 पुरुषों और 2 महिलाओं की समिति कितने तरीकों से बनायी जा सकती है?
(a) 63
(b) 45
(c) 126
(d) 90
(e) 84
Solutions:
Practice with Online Test Series for RBI Attendant 2021:
Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material