TOPIC: Puzzle, Series, Miscellaneous
Direction (1-5): निम्नलिखित अक्षरांकीय श्रृंखला को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ व्यक्ति K, L, M, N, O, P, Q और R को तीन रंगों अर्थात काला, सफेद और नीला में से कोई एक पसंद है। कम से कम दो और उनमें से अधिक से अधिक तीन प्रत्येक रंग पसंद करते हैं। O और R को एक ही रंग पसंद है लेकिन सफेद नहीं। N को न तो O के समान रंग पसंद है और न ही सफेद। Q और L को समान रंग पसंद है लेकिन नीला नहीं। M को न तो सफेद पसंद है और न ही N के समान रंग। K को N के समान रंग पसंद है। P को न तो काला और न ही सफेद रंग पसंद है।
Q1. निम्नलिखित में से किसे नीला रंग पसंद है?
(a) O
(b) R
(c) P
(d) M
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन वही रंग पसंद करता है जो M पसंद करता है?
(a) P
(b) O
(c) K
(d) N
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से किसे काला रंग पसंद है?
(a) N और K
(b) N, Q और L
(c) O, R और M
(d) O और P
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है?
I. O और R को काला रंग पसंद है।
II. केवल दो व्यक्ति नीला रंग पसंद करते हैं।
III. K को वही रंग पसंद है जो P को पसंद है।
(a) केवल III
(b) केवल I
(c) केवल II
(d) केवल I और II
(e) कोई सत्य नहीं है
Q5. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और इसलिए एक समूह बनाते हैं। वह कौन सा है जो उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) O, M
(b) K, P
(c) Q, L
(d) N, K
(e) P, M
Q6. शब्द ‘Fermentation’ में अक्षरों के ऐसे कितने युग्म हैं जिनमें से प्रत्येक के बीच उतने ही अक्षर हैं जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला (आगे और पीछे दोनों दिशाओं) में हैं?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. अक्षरों के क्रम को बदले बिना और प्रत्येक अक्षर का केवल एक बार उपयोग कर के ‘‘MAGNETIC’ को कितने स्वतंत्र शब्दों में विभाजित किया जा सकता है?
(a) तीन से अधिक
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. एक निश्चित कूट भाषा में, यदि ‘EMBARK’ को ‘VNYZIP’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है और ‘FILMS’ को ‘URONH’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, तो ‘MOBILE’ के लिए क्या कूट है?
(a) NLYRVO
(b) NLYROV
(c) NLYORV
(d) NLYRPV
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. एक निश्चित कूट भाषा में, यदि ‘PROJECT’ को ‘NPMHCAR’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है और ‘OPENING’ को ‘MNCLGLE’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, तो ‘LUXURY’ के लिए क्या कूट है?
(a) JVSSPW
(b) JSVPSW
(c) JSVSWP
(d) JSVSPW
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. यदि शब्द ‘OFFICER’ के सभी अक्षरों को बाएं से दाएं वर्णानुक्रम में इस प्रकार व्यवस्थित किया जाता है कि स्वरों को पहले और उसके बाद व्यंजन को व्यवस्थित किया जाता है, तो व्यवस्था के बाद O और R के बीच कितने अक्षर हैं (अक्षरों की पुनरावृत्ति भी विचार किया जाना चाहिए)?
(a) तीन से अधिक
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (11-15): निम्नलिखित आँकड़ों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और तदनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।
695 523 724 476 367 936
Q11. यदि प्रत्येक संख्या के अंतिम अंक में 1 जोड़ा जाए, तो इस प्रकार बनने वाली कितनी संख्याएँ 3 से विभाज्य होंगी?
(a) एक
(b) चार
(c) दो
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. यदि प्रत्येक संख्या के सभी अंकों को संख्या के भीतर आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाए, तो कितनी संख्याएँ अपरिवर्तित रहेंगी?
(a) एक
(b) पाँच
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. यदि प्रत्येक संख्या के सभी अंकों को संख्या के भीतर अवरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो दूसरी सबसे बड़ी और दूसरी सबसे छोटी संख्या के बीच का अंतर क्या होगा?
(a) 252
(b) 195
(c) 289
(d) 221
(e) कोई नहीं
Q14. यदि पहले और दूसरे अंक के स्थान को आपस में बदल दिया जाए, तो सबसे बड़ी और सबसे छोटी संख्या का योग क्या होगा?
(a) 1434
(b) 1199
(c) 1543
(d) 1218
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. यदि दूसरी सबसे छोटी संख्या के दूसरे अंक को सबसे बड़ी संख्या के दूसरे सबसे छोटे अंक से गुणा किया जाए तो क्या परिणाम होगा?
(a) 56
(b) 42
(c) 48
(d) 64
(e) इनमें से कोई नहीं
SOLUTIONS: