Latest Hindi Banking jobs   »   Ratio and Proportion Questions for SBI...

Ratio and Proportion Questions for SBI PO 2017

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि SBI PO बेहद नजदीक है और हम 80 days plan के साथ तैयार हैं जिसमें हम आपको विभिन्न विषयों के साथ नए पैटर्न के प्रश्नों पर दैनिक क्विज़ प्रदान करते हैं, जो आपको इस परीक्षा में काफी मदद करेंगे.

SI and CI questions


यह समय  Bank of Baroda PO और  NIACL Assistant Mains परीक्षा के लिए New Pattern Questions of Quantitative Aptitude की आपकी तैयारी में तेजी लाने का है. . यह बैंकिंग प्रश्न SBI PO Mains 2017, और NICL AO Mains 2017  की भर्ती परीक्षा की तैयारी में भी आपकी सहायता करेंगे.


Q1. एक छात्र ने इतिहास और समाजशास्त्र में बराबर अंक प्राप्त किए. उसके द्वारा समाजशास्त्र और भूगोल में अर्जित अंकों का अनुपात 2: 3 और इतिहास और दर्शनशास्त्र में अर्जित अंकों का अनुपात 1: 2 है. यदि उसने कुल 55% अंक अर्जित किए और प्रत्येक विषय में अधिकतम अंक एक समान है तो उसने कितने विषयों में 60%  के बराबर या उससे अधिक अंक अर्जित किए हैं?


(a) 1
(b) 2
(c) 3 
(d) 0
(e) इनमे से कोई नहीं


Q2.तीन अलग-अलग मिश्रणों (पेट्रोल और केरोसिन) में पेट्रोल की सान्द्रता क्रमशः 1/2  ,3/5  और   4/5   है. यदि इन तीनों मिश्रणों में से क्रमश: 2 लीटर, 3 लीटर और 1 लीटर पेट्रोल निकाल कर एक नया मिश्रण बनाया जाता है, तो नए मिश्रित मिश्रण में पेट्रोल और केरोसिन का अनुपात कितना होगा?


(a) 4 : 5 
(b) 3 : 2
(c) 3 : 5 
(d) 2 : 3
(e) इनमे से कोई नहीं


Q3. एक हीरे का मूल्य उसके वजन के वर्ग का समानुपाती है. वह हीरा दुर्भाग्य से अपने वजन  के 3: 4: 5 के अनुपात में तीन टुकड़ो में टूट जाता है, इसके कारण उसे 9.4 लाख रुपये की हानि होती हैं. तो हीरे का वास्तविक मूल्य कितना है?
(a) 28.8 लाख  
(b) 13.5 लाख
(c) 14.4 लाख 
(d) 18.8 लाख 
(e) इनमे से कोई नहीं


Q4. A और B, तांबे और टिन के क्रमश: 5 : 3 और 5 : 11 के अनुपात से बनी दो मिश्रधातु हैं. यदि मिश्रधातु A और B को मिलाकर तांबे और टिन के अनुपात बराबर वाली एक तीसरी मिश्रधातु C बनायी जाती है, तो नयी मिश्रधातु C में मिश्रधातु A और B का अनुपात कितना होगा?
(a) 3 : 5 
(b) 4 : 5 
(c) 3 : 2 
(d) 2 : 3 
(e) इनमे से कोई नहीं


Q5. 10 वर्ष पूर्व करिश्मा की आयु बबीता की आयु की एक-तिहाई थी. 14 वर्ष बाद करिश्मा और बबिता की आयु का अनुपात 5 : 9 हो जायेगा. उनकी वर्तमान आयु का अनुपात ज्ञात कीजिये ?
(a) 13 : 29
(b) 11 : 27
(c) 29 : 17 
(d) 13 : 25 
(e) इनमे से कोई नहीं


Q6. एक सूमो का वजन संयुक्त रूप से उसकी ऊंचाई और उसकी आयु के अनुसार बदलता है. यदि उसकी ऊंचाई 1.2 मीटर और आयु 20 वर्ष होती है तो उसका वजन 48 किलोग्राम होता है. यदि उसकी ऊंचाई 1.5 मीटर और आयु 30 वर्ष है, तो सूमो का वजन कितना होगा?
(a) 60 किलोग्राम
(b) 72 किलोग्राम
(c) 90 किलोग्राम
(d) 58 किलोग्राम
(e) इनमे से कोई नहीं


Q7. एक खरगोश, बिल्ली की प्रत्येक 17 छलांगों के लिए 22 छलांगें लगाता है और खरगोश की 22 छलांगे, बिल्ली की 17 छलांगों के बराबर है. खरगोश और बिल्ली की गति का अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a) 1 : 1 
(b) 484 : 289
(c) 17 : 22 
(d) 22 : 17
(e) इनमे से कोई नहीं


Q8. A, B और C के पास 3: 4: 5 के अनुपात में धनराशि है पहले B ने अपनी राशि का ¼ भाग A को और ¼ भाग C को दिया फिर C ने अपनी राशि का  1/6 भाग A को दिया. तो A, B और C के पास नई राशियों का क्रमशः अनुपात कितना होगा?
(a) 4 : 3 : 5
(b) 5 : 4 : 3 
(c) 6 : 4 : 2 
(d) 5 : 2 : 5 
(e) इनमे से कोई नहीं


Q9. एक टिन के मिश्रण में डीयू और स्प्राइट का अनुपात 7: 3 है और दूसरे टिन के मिश्रण में डीयू और स्प्राइट का अनुपात 5: 4 है. एक नये मिश्रण में डीयू और स्प्राइट का अनुपात 2 : 1 प्राप्त करने के लिए दोनों टिन के मिश्रणों को किस अनुपात में मिलाया जान चाहिए (जिसमें डीयू, स्प्राइट का 2 गुना है)?   


(a) 10 : 3 
(b) 4 : 1
(c) 3 : 10 
(d) 3 : 1 
(e) इनमे से कोई नहीं


Q10. विनय, वर्षा, वीरा और विक्रम की आयु समानांतर श्रणी के रूप में हैं लेकिन इसी क्रम में नहीं है. विनय और वर्षा की आयु का अनुपात 6: 5 है तथा विक्रम और वीरा की आयु का अनुपात 7: 8 है.  दो वर्ष बाद, वर्षा और विक्रम की आयु का अनुपात 2: 3 हो जाएगा. तो विनय और वीरा की आयु के अनुपात ज्ञात कीजिये? 
(a) 7 : 6
(b) 5 : 8
(c) 6 : 7
(d) 8 : 9 
(e) इनमे से कोई नहीं


Q11.  पात्र A और B प्रत्येक में क्रमशः 25 लीटर शुद्ध दूध और शुद्ध पानी है. पात्र A से 5 लीटर दूध निकाल कर पात्र B में डाल दिया जाता है, फिर पात्र B से 6 लीटर मिश्रण निकाल कर पात्र A में डाला जाता है तो क्रमश: पात्र A और B में पानी का अनुपात कितना है?
(a) 4 : 5
(b) 1 : 4
(c) 5 : 4
(d) 2 : 3
(e) इनमे से कोई नहीं


Q12. एक दंपति का विवाह 9 वर्ष पहले हुआ, उस समय पत्नी की आयु उसके पति की आयु से 20% कम थी. अब से 6 वर्ष बाद, पत्नी की आयु उसके पति से केवल 12.5% कम होगी. वर्तमान में उनके छह बच्चें है, जिनमें एकल, जुड़वा और ट्रिप्लेट है और बच्चों की आयु का अनुपात क्रमशः 2: 3: 4 है, इस परिवार की वर्तमान आयु के लिए अधिकतम संभव मान क्या हो सकता है?


(a) 110 वर्ष 
(b) 103 वर्ष 
(c) 105 वर्ष 
(d) 83 वर्ष 
(e) इनमे से कोई नहीं


Q13.  मिश्रधातु X और Y के वजन में तांबे और निकेल का क्रमश: अनुपात 2: 7 और 5: 4 हैं. तांबे और निकेल के बराबर अनुपात में एक नई मिश्र धातु Z के 42 किलो बनाने के लिए कितनी किलो X और Y मिश्रधातु आवश्यकता होगी?


(a) 6 किलोग्राम और 36 किलोग्राम
(b) 10 किलोग्राम और 32 किलोग्राम
(c) 7 किलोग्राम और 35 किलोग्राम
(d) 8 किलोग्राम और 34 किलोग्राम
(e) इनमे से कोई नहीं 


Q14. मिथु भाई 15 रुपये प्रति किलो की दर से रसगुल्ले (एक पसंदीदा भारतीय मिठाई) बेचता हैं, एक रासगुल्ले में आटे और चीनी का अनुपात 5: 3 है. चीनी और आटे की कीमत का अनुपात 7: 3 (प्रति किलो) है, जिससे उसे 66 2/3 % लाभ अर्जित होता है, चीनी का लागत मूल्य कितना है?
(a)  10 रुपये प्रति किलोग्राम
(b)  9 रुपये प्रति किलोग्राम
(c)  18 रुपये प्रति किलोग्राम
(d) 14 रुपये प्रति किलोग्राम
(e) इनमे से कोई नहीं 


Q15. माँ यात्री मंदिर में प्रत्येक भक्त अनाथों को इस प्रकार फल देता हैं कि प्रत्येक अनाथ को दर्जन के रूप में केले, संतरे और अंगूर क्रमश: 3: 2: 7 के अनुपात में प्राप्त होते है. यदि एक अंगूर का वजन 24 ग्राम है और केले और संतरे के वजन अनुपात 4: 5 है. जबकि संतरे का वजन 150 ग्राम है. एक अनाथ को वज़न के रूप में प्राप्त सभी तीनों फलों का अनुपात कितना होगा?




(a) 30 : 25 : 14
(b) 180 : 150 : 82
(c) 75 : 42 : 90
(d) 71: 63 : 67
(e) इनमे से कोई नहीं  


Share your IBPS, NIACL AO and RBI Assistant Success story at contact@bankersadda.com
Ratio and Proportion Questions for SBI PO 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1Ratio and Proportion Questions for SBI PO 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Ratio and Proportion Questions for SBI PO 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1