Latest Hindi Banking jobs   »   Quantitative Aptitude Quiz for SBI PO/CLERK...

Quantitative Aptitude Quiz for SBI PO/CLERK Mains: 18th July 2018 (IN HINDI)

प्रिय छात्रों,

Quantitative Aptitude Quiz for SBI PO/CLERK Mains: 18th July 2018

Quantitative Aptitude Quiz for SBI PO/Clerk Mains 2018    
संख्यात्मक क्षमता खंड बैंकिंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को काफी परेशान करता है. चूंकि प्रत्येक दूसरे अनुभाग का स्तर केवल जटिल और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपको कठिनाई देगा. इस खंड में पूछे गये प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं. लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से प्रयास करने के बाद, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करा सकता है. निम्नलिखित नवीनतम पैटर्न के अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए मात्रात्मक अभियोग्यता की क्विज़ प्रदान की गयी हैयह प्रश्नोत्तरी SBI PO/Clerk अध्ययन योजना मुख्या परीक्षा के अनुसार है और इस 25 दिनों की योजना की सहायता से आप डेटा व्याख्या और विश्लेषण अनुभाग के  सभी महत्वपूर्ण विषयों को सम्मिलित कर सकते हैं.

Q1. समीर के औसत अंक 1 कम हो जाते जब वह उस विषय को जिसमें उसने 40 अंक प्राप्त किये है उसे उन विषयों से बदल देता है जिनमे उसने केवल 23 और 25 अंक अर्जित किए हैं. बाद में वह कंप्यूटर विज्ञान के 57 अंक भी शामिल कर लेता है. तो पहले चरण के बाद प्राप्त हुए औसत अंक, 2 बढ़ जाते है. प्रारंभ में कितने विषय थे? 
(a) 6
(b) 12
(c) 15
(d) 18
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता


Q2. ग्यारह वर्ष पहले 4 सदस्यों के परिवार की औसत आयु 28 वर्ष थी. अब छह सदस्यों के समान परिवार की आयु समान है, यहां तक कि जब इस अवधि में 2 बच्चों का जन्म हुआ है. यदि बच्चों के माता-पिता समान हैं और छोटे बच्चे के जन्म के समय पहले बच्चे की आयु इस परिवार के सबसे कम आयु के सदस्यों के जन्म के बाद कुल परिवार के सदस्यों के बराबर थी. तो परिवार के सबसे छोटे सदस्य की वर्तमान आयु कितनी है?
(a) 3 वर्ष
(b) 5 वर्ष
(c) 6 वर्ष
(d) 2 वर्ष
(e) 4 वर्ष


Q3. एक तेल रिफाइनरी इनपुट के रूप में कच्चे तेल के 100 लीटर लेती है और 1 घंटे के परिष्करण के बाद आउटपुट तेल X की निश्चित मात्रा देती है. इसे 30 रु. प्रति लीटर के लाभ पर अंकित मूल्य पर बेचा जा सकता है. यदि यह तेल 1/2 घंटे के लिए और परिष्कृत होता है, तो Y लीटर आउटपुट तेल प्राप्त होता है. यह आउटपुट 50 रुपये प्रति लीटर के लाभ पर बेचा जा सकता है और दोनों चरणों में इनपुट अनुपात 90% है. दोनों स्थितियों में से 1000 लीटर कच्चे इनपुट से अर्जित अधिकतम राशि है
(a) 40000 रु.
(b) 30000 रु.
(c) 27000 रु.
(d) 40500 रु.
(e) 35500 रु.


Q4. रोहित ने 20 साबुन और 12 टूथपेस्ट खरीदे. उसने प्रत्येक साबुन का अंकित मूल्य, लागत मूल्य से 15% था, और प्रत्येक टूथपेस्ट का अंकित मूल्य, लागत मूल्य से 20 रु अधिक था. उसने 75% साबुन और 8 टूथपेस्ट को अंकित मूल्य पर बेचा और 385 रुपये का लाभ प्राप्त किया. यदि टूथपेस्ट की लागत साबुन की लागत की 60% है और उसे बिना बिकी हुई वस्तुओं पर कोई वापसी नहीं मिलती है, तो उसका कुल लाभ या हानि कितनी है?
(a) 355 रुपये की हानि
(b) 210 रुपये की हानि
(c) 250 रुपये की हानि
(d) 350 रुपये का लाभ
(e) 325 रुपये का लाभ


Q5. संदीप 50 किलोमीटर की यात्रा के बाद एक स्वामी से मिलता है जो उसे धीरे जाने का सुझाव देता है. उसके बाद वह अपनी पूर्व गति की ¾ गति से आगे बढ़ता है और 35 मिनट की देरी से अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचता है. यदि बैठक 24 किमी आगे होती तो संदीप 25 मिनट की देरी से अपने गंतव्य तक पहुंचता. संदीप की प्रारंभिक गति ज्ञात कीजिए:
(a) 48 कि.मी / घंटा
(b) 36 कि.मी / घंटा
(c) 54 कि.मी / घंटा
(d) 58 कि.मी / घंटा
(e) 60 कि.मी / घंटा


Directions (6-10): निम्नलिखित पाई-चार्ट और बार आरेख का अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
दिया गया पाई चार्ट छह स्कूलों में कुल विद्यार्थियों का प्रतिशत-वार वितरण को दर्शाता है. बार ग्राफ प्रत्येक स्कूल में पुरुष छात्रों की संख्या दर्शाता है. 


Quantitative Aptitude Quiz for SBI PO/CLERK Mains: 18th July 2018 (IN HINDI) | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Quantitative Aptitude Quiz for SBI PO/CLERK Mains: 18th July 2018 (IN HINDI) | Latest Hindi Banking jobs_5.1



Q6. स्कूल C में लड़कियों की संख्या, स्कूल E में लड़कियों की संख्या और स्कूल D में लड़कों की संख्या का योग कितना है?
(a) 1,700
(b) 1,900
(c) 1,600
(d) 1,800
(e) 2,300


Q7. स्कूल C में लड़कों की संख्या और स्कूल B में लड़कियों की संख्या का स्कूल E में विद्यार्थियों की कुल संख्या से कितना अनुपात है?
(a) 45 : 97
(b) 43 : 95
(c) 52 : 87
(d) 65 : 87
(e) 73 : 43


Q8. स्कूल F में विद्यार्थियों की कुल संख्या और स्कूल E में लड़कों की संख्या के मध्य कितना अंतर है?
(a) 820
(b) 860
(c) 880
(d) 840
(e) 260


Q9. निम्नलिखित में से किस स्कूल में विद्यार्थियों की कुल संख्या स्कूल E में लड़कियों की संख्या बराबर है?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
(e) F


Q10. स्कूल A में लड़कियों की संख्या स्कूल B में विद्यार्थियों की कुल संख्या की लगभग कितनी प्रतिशत है?
(a) 55
(b) 50
(c) 35
(d) 45
(e) 40


Directions (11 – 15): दी गयी संख्या श्रंखला में गलत संख्या ज्ञात कीजिए.
Q11. 1524, 1541, 1576, 1626, 1694
(a) 1524
(b) 1541
(c) 1576
(d) 1626
(e) 1694


Q12. 169,        184 ,  139, 216, 109
(a) 169
(b) 184
(c) 139
(d) 216
(e) 109


Q13. 32,  18, 10.8, 6.48, 3.888
(a) 32
(b) 18
(c) 10.8
(d) 6.48
(e) 3.888


Q14. 54,    58,    117,   354, 1419, 7098
(a) 54
(b) 58
(c) 117
(d) 1419
(e) 7098


Q15. 0,      4, 18, 54, 100, 180
(a) 0
(b) 18
(c) 54
(d) 4
(e) 100







      

 You may also like to Read:
Quantitative Aptitude Quiz for SBI PO/CLERK Mains: 18th July 2018 (IN HINDI) | Latest Hindi Banking jobs_8.1     Quantitative Aptitude Quiz for SBI PO/CLERK Mains: 18th July 2018 (IN HINDI) | Latest Hindi Banking jobs_9.1