Latest Hindi Banking jobs   »   SBI PO Prelims क्वांट क्विज 2022...

SBI PO Prelims क्वांट क्विज 2022 : 4th December – Practice Set

Direction (1 – 5): नीचे दिया गया पाई चार्ट पांच व्यक्तियों (P, Q, R, S और T) की बचत के वितरण (डिग्री और पूर्ण मान में) को दर्शाता है और बार ग्राफ इन पांच व्यक्तियों के व्यय का प्रतिशत दर्शाता है। आंकड़ों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और प्रश्नों के उत्तर दीजिये।

SBI PO Prelims क्वांट क्विज 2022 : 4th December – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_3.1

नोट – किसी भी व्यक्ति की कुल आय = उस व्यक्ति की कुल (बचत + व्यय)

Q1. P की आय का T की आय से अनुपात ज्ञात कीजिये।
(a) 3 : 2
(b) 2 : 3
(c) 3 : 5
(d) 4 : 3
(e) 3 : 4

Q2. Q का कुल व्यय, R के कुल व्यय से कितने प्रतिशत अधिक है?
(a) 40%
(b) 50%
(c) 55%
(d) 30%
(e) 48%

Q3. R और S की औसत आय ज्ञात कीजिए।
(a) 10000 रुपये
(b) 8000 रुपये
(c) 9000 रुपये
(d) 7000 रुपये
(e) 5000 रुपये

Q4. यदि A की आय R की तुलना में 140% अधिक है और A की बचत S की तुलना में 100% अधिक है, तो A का व्यय प्रतिशत ज्ञात कीजिए।
(a) 72 ⅓%
(b) 60 ⅓%
(c) 33 ⅓%
(d) 66 ⅔%
(e) 66 ⅓%

Q5. Q की आय P की आय से कितने प्रतिशत कम है?
(a) 10%
(b) 22.5%
(c) 30%
(d) 25%
(e) 20%

Directions (6-10): दिए गए प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर लगभग क्या मान आएगा, (सटीक मान की गणना करना अपेक्षित नहीं है।)

SBI PO Prelims क्वांट क्विज 2022 : 4th December – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q11. दो पासे एक साथ फेंके जाते हैं। तो, दोनों पासों पर आने वाली संख्याओं का योग 3 का गुणज होने की प्रायिकता ज्ञात कीजिए।
(a) 1/9
(b) 1/12
(c) 1/4
(d) 1/3
(e) 1/6

Q12. अनुराग 10 मिनट में एक किमी की दूरी तय कर सकता है और धरम 15 मिनट में एक किमी की दूरी तय कर सकता है। यदि वे दोनों एक दौड़ में भाग लेते हैं और अनुराग ने धरम को 200 मीटर से हरा दिया, तो दौड़ की लंबाई ज्ञात कीजिए।
(a) 500 मीटर
(b) 600 मीटर
(c) 800 मीटर
(d) 400 मीटर
(e) 300 मीटर

Q13. 10 वस्तुओं का क्रय मूल्य 8 वस्तुओं के अंकित मूल्य के बराबर है और जब दुकानदार एक वस्तु को 20% की छूट पर बेचता है तो वह एक वस्तु को 12% की छूट पर बेचने पर अर्जित राशि से 48 रुपये कम कमाता है। वस्तु का क्रय मूल्य ज्ञात कीजिए।
(a) 560 रुपये
(b) 540 रुपये
(c) 420 रुपये
(d) 480 रुपये
(e) 500 रुपये

Q14. रमेश ने 4 किलो चावल और 5 किलो गेहूँ 180 रुपये में खरीदे और सुरेश ने 2 किलो चावल और 15 किलो गेहूँ 290 रुपये में खरीदे। तो ज्ञात कीजिये गेहूँ का प्रति किग्रा मूल्य चावल के प्रति किग्रा मूल्य का कितना प्रतिशत है?
(a) 64%
(b) 90%
(c) 75%
(d) 82%
(e) 60%

Q15. एक गोलाकार गेंद को पिघलाकर 63 समान बेलनाकार बर्तन बनाए जाते हैं। यदि प्रत्येक बेलनाकार बर्तन की त्रिज्या गोलाकार गेंद की त्रिज्या का 33 1/3% है और प्रत्येक बेलनाकार बर्तन की ऊंचाई प्रत्येक बेलनाकार बर्तन की त्रिज्या से 3 सेमी कम है, तो गोलाकार गेंद की त्रिज्या ज्ञात कीजिए।
(a) 21 सेमी
(b) 14 सेमी
(c) 35 सेमी
(d) 49 सेमी
(e) 42 सेमी

Solutions:

SBI PO Prelims क्वांट क्विज 2022 : 4th December – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_5.1

SBI PO Prelims क्वांट क्विज 2022 : 4th December – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_6.1

SBI PO Prelims क्वांट क्विज 2022 : 4th December – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_7.1

SBI PO Prelims क्वांट क्विज 2022 : 4th December – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_8.1

SBI PO Prelims क्वांट क्विज 2022 : 4th December – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_9.1

Quantitative Aptitude Quiz For IBPS PO Prelims 2021- 7th December_150.1

Quantitative Aptitude Quiz For IBPS PO Prelims 2021- 7th December_160.1

SBI PO Prelims क्वांट क्विज 2022 : 4th December – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_12.1