1500x600

Latest Hindi Banking jobs   »   SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज...

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 20 जून, 2021 – Revision Test

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 20 जून, 2021 – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_4.1

TOPIC:Revision
Test

Directions (1-5): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए-

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 20 जून, 2021 – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Q6. एक राज्य में कुल कार उत्पादन 3,94,000 है, जिसमें से 2,50,000 कारें टाटा कंपनी द्वारा बनाई गईं। टाटा द्वारा बनाये गई प्रत्येक 625 कारों में से, 40 लाल रंग की हैं और सभी उत्पादित कारों का 28% लाल रंग की हैं। टाटा कंपनी द्वारा न बनाई गई कुल कारों में से, टाटा कंपनी द्वारा न बनाई गई लाल रंग की कारों का प्रतिशत कितना है? 

(a) 59.5%

(b) 65.5%

(c) 61.93%

(d) 59.99%

(e) इनमें से कोई नहीं


Q7. 4 क्रमागत सम संख्याओं का योग, 3 क्रमागत विषम संख्याओं के योग से 94 अधिक है और यदि सबसे बड़ी सम संख्या एवं सबसे छोटी विषम संख्या का औसत 42 है। तो दूसरी सबसे छोटी सम संख्या ज्ञात कीजिए।

(a) 32

(b) 42

(c) 36

(d) 46

(e) 48


Q8. अमित 25,000 रुपये की कुल राशि उधार लेता है, इसमें से साधारण ब्याज पर कुछ भाग प्रति वर्ष 9% की दर से और साधारण ब्याज पर शेष राशि 12% प्रति वर्ष की दर से उधार लेता है। यदि 2 वर्षों के अंत में, ऋण राशि को चुकता करने के लिए कुल 30,250 रुपये का भुगतान करता है, तो उसके द्वारा प्रतिवर्ष 9% दर पर उधार ली गई राशि कितनी थी?  

(a) Rs. 13,500

(b) Rs. 12,000

(c) Rs. 12,500

(d) Rs. 13,000

(e) Rs. 14,000


Q9. माँ की वर्तमान आयु, उसके पुत्र की वर्तमान आयु की 3 गुना है। 5 वर्ष बाद माँ की आयु, उसके पुत्र की आयु के  5/2 गुना होगी। अब से 10 वर्ष बाद, माँ की आयु उस समय उसके पुत्र की आयु के कितने गुना होगी?

(a) 4 गुना

(b) 3.5 गुना

(c) 3 गुना

(d) 2.2 गुना

(e) 2.8 गुना


Q10. राहुल और रोहित मिलकर एक व्यवसाय आरंभ करते हैं, जिसमें राहुल ने इस शर्त पर 4000 रुपये का निवेश किया था कि रोहित, व्यवसाय के कुल लाभ से राहुल के निवेश के 1/4 वें हिस्से पर 10% की दर से प्रति वर्ष ब्याज का भुगतान करेगा। यदि राहुल को व्यवसाय के प्रबंधन के लिए कुल लाभ से प्रति माह 120 रुपये प्राप्त होते हैं और शेष लाभ को राहुल और रोहित के मध्य समान रूप से विभाजित किया जाता है। वर्ष के अंत में यह पाया जाता है कि व्यवसाय से राहुल द्वारा प्राप्त लाभ, रोहित द्वारा प्राप्त राशि से 3 गुना है। व्यवसाय का कुल वार्षिक लाभ ज्ञात कीजिए।

(a) Rs 3250

(b) Rs 2840

(c) Rs 3080

(d) Rs 3620

(e) Rs 2780


Directions (11-15): इनमें से प्रत्येक प्रश्न में दो समीकरण (I) और (II) दिए गए हैं। दोनों समीकरणों को हल करें और उत्तर दीजिए-

(a) यदि x>y

(b)   यदि x≥y

(c) यदि x<y

(d) यदि x ≤y

(e) यदि x = y या x और y के बीच कोई संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता है।


SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 20 जून, 2021 – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_6.1


Solutions

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स क्वांट क्विज – 20 जून, 2021 – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_7.1