Directions (1-5): दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़िए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए। दिया गया ग्राफ अलग-अलग वर्षों में तीन कंपनियों के लाभ प्रतिशत को दर्शाता है।
लाभ = आय – व्यय और लाभ प्रतिशत की गणना आय को संदर्भ के रूप में उपयोग करके की जाती है।
Q1.2000 और 2002 में A के लाभ के बीच कितना अंतर (लाख रुपये में) है? मान लीजिए कि 2000 और 2002 में A का व्यय क्रमशः 9 लाख रुपये और 10.2 लाख रुपये था।
(a) 72,000 रुपये
(b) 60,000 रुपये
(c) 75,000 रुपये
(d) 80,000 रुपये
(e) 90,000 रुपये
Q2. 2004 में B का व्यय 2000 में C के व्यय के समान था, 2004 में B की आय का 2000 में C की आय से अनुपात क्या था?
(a) 3: 2
(b) 1: 1
(c) 5: 4
(d) 2: 3
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. 2008 में A और B की आय का अनुपात 5:4 था। उस वर्ष में A और B के व्यय का अनुपात क्या था?
(a) 10: 7
(b) 10: 9
(c) 5: 4
(d) 3: 2
(e) 6: 5
Q4. यदि 2002 में A का व्यय 50 लाख रुपये था और उस वर्ष में C और B का कुल व्यय A की तुलना में 20 लाख रुपये अधिक है, तो A की आय का B और C की कुल आय से अनुपात क्या था?
(a) 4: 7
(b) 5: 8
(c) 5: 7
(d) 2: 3
(e) 5: 6
Q5.2006 में C की आय और 2010 में B की आय का योग 15 लाख रुपये है और 2010 में B का व्यय 2006 में C के व्यय से 1.8 लाख रुपये अधिक है, तो दिए गए वर्ष में उनकी आय के बीच अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 4.2 लाख
(b) 4 लाख
(c) 2.5 लाख
(d) 3 लाख
(e) 3.4 लाख
Directions (6-10): नीचे दी गई तालिका का अध्ययन कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
तालिका विभिन्न गांवों में कुल मतों की संख्या, वैध मतों का प्रतिशत और पुरुषों के वैध मतों और महिलाओं के वैध मतों के अनुपात को दर्शाती है।
Q6. यदि गांव A, B और D में वैध मतों की औसत संख्या 750 है। तो गांव A में पुरुष और महिला के वैध मतों के बीच अंतर कितना है?
(a) 170
(b) 130
(c) 230
(d) 190
(e) 160
Q7. यदि गांव C और D के वैध मतों का अनुपात 3 : 2 है, तो गांव C में महिलाओं के वैध मतों का अनुपात गांव D में पुरुषों के वैध मतों से लगभग कितना प्रतिशत अधिक है? [दिया गया है कि गांव D में महिलाओं के वैध मत पुरुषों की तुलना में 50% अधिक हैं]
(a) 113%
(b) 129%
(c) 119%
(d) 123%
(e) 131%
Q8. यदि गांव E के पुरुष और महिला के वैध मतों का अंतर 250 है और गांव C में वैध मतों की कुल संख्या गांव E के कुल मतों से 20% अधिक है, तो गांव C में कुल अवैध मतों की संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 800
(b) 600
(c) 1200
(d) 900
(e) 850
Q9. यदि गांव A और गांव D में पुरुष के वैध मतों का औसत 280 है और गांव A और D के अवैध मतों का औसत 520 है। तो गांव A में महिला के वैध मत गांव D में महिला के वैध मतों का कितना प्रतिशत है। (गांव A में कुल मत 500 है)
(a) 65%
(b) 60%
(c) 70%
(d) 80%
(e) 75%
Q10. यदि गांव B और D दोनों में पुरुषों के वैध मत महिलाओं के वैध मतों से 40% कम हैं, तो गांव B और D में कुल पुरुष वैध मतों और समान गाँवों में कुल महिला वैध मतों के बीच अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 280
(b) 270
(c) 260
(d) 170
(e) 250
Q13. B से अनुत्तीर्ण लड़कों की संख्या का D से अनुत्तीर्ण लड़कों की संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 113:111
(b) 115: 111
(c) 64: 111
(d) 155: 111
(e) 111 : 115
Q14. उस स्कूल से कितनी लड़कियों ने भाग लिया, जहाँ से उत्तीर्ण लड़कों की संख्या दूसरी सबसे अधिक है?
(a) 1386
(b) 1396
(c) 1376
(d) 1316
(e) 1366
Q15. C से अनुत्तीर्ण लड़कों और उत्तीर्ण लड़कियों की औसत संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 560
(b) 540
(c) 520
(d) 600
(e) 580
Solutions: