Direction (1 – 5): दिया गया बार ग्राफ़ चार दुकानदार (A, B, C और D) द्वारा दिए गए कुल सीडी के प्रतिशत का वितरण दिखाता है और प्रत्येक द्वारा आर्डर किये गये सीडी के कुल आर्डर में से इन चार दुकानदारों द्वारा बेची गई सीडी का प्रतिशत दिखाता है। आंकड़ों को ध्यान से पढ़ें और सवालों के जवाब दें।
कुल चार दुकानदारों द्वारा कुल सीडी का ऑर्डर = 600
Q1. A और D द्वारा मिलाकर कुल न बिकी हुई, सीडी C द्वारा कुल बिकी गुई सीडी से कितनी अधिक है?
(a) 126
(b) 132
(c) 128
(d) 116
(e) 118
Q2. यदि दुकानदार E द्वारा बेचीं गयी कुल सीडी B द्वारा बेचीं गयी कुल सीडी से 125% अधिक है तथा दुकानदार E कुल आर्डर की गयी सीडी का 27% भाग बेचता है तो ज्ञात कीजिये कि E द्वारा आर्डर की गयी कुल सीडी C द्वारा आर्डर की गयी कुल सीडी से कितने प्रतिशत अधिक है?
(a) 36%
(b) 15%
(c) 30%
(d) 20%
(e) 25%
Q3. B, C और D द्वारा न बेचीं गयी सीडी की औसत संख्या ज्ञात कीजिये?
(a) 120
(b) 100
(c) 80
(d) 110
(e) 72
Q4. A और D द्वारा मिलाकर बेचीं गयी कुल सीडी का B द्वारा बेचीं गयी कुल सीडी से अनुपात ज्ञात कीजिये
(a) 5 : 3
(b) 3 : 5
(c) 5 : 4
(d) 5 : 6
(e) 4 : 5
Q5. यदि दुकानदार X द्वारा आर्डर की गयी कुल सीडी D द्वारा न बेचीं गयी कुल सीडी से 100% अधिक है तथा X कुल आर्डर की गयी सीडी का 30% भाग बेचता है तो ज्ञात कीजिये कि X द्वारा न बेचीं गयी सीडी, A द्वारा न बेचीं गयी सीडी का कितना प्रतिशत है?
(a) 105%
(b) 110%
(c) 100%
(d) 96%
(e) 90%
Q11. एक नाव धारा के विपरीत जाती है, यदि धारा के विपरीत नाव की गति में 40% की कमी होती है तो यह धारा की गति के बराबर है और शांत जल में नाव की गति 240 किमी/ घंटा दी गयी है, तो धारा के विपरीत नाव की गति किमी/घंटा में ज्ञात कीजिये
(a) 120
(b) 180
(c) 150
(d) 210
(e) 125
Q12. एक व्यक्ति दो वर्ष के लिए क्रमशः 15% साधारण ब्याज पर और 8% चक्रवृद्धि ब्याज (वार्षिक रूप से संयोजित) पर X रु. और 2X रु. निवेश करता है। दो वर्ष के बाद प्राप्त साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज के बीच का अंतर 820 रु. है। X का मान ज्ञात कीजिए
(a) Rs.25000
(b) Rs.30600
(c) Rs.28600
(d) Rs.22200
(e) Rs.26200
Q13. ट्रेन A की लम्बाई 400 मी है और ट्रेन B की लम्बाई ट्रेन A की लम्बाई से ‘x’ मी अधिक है, यदि दोनों ट्रेन A और B बराबर है तथा वे एक पोल को क्रमशः 16 सेकंड और 24 सेकंड में पार करती हैं तो कितने समय में ट्रेन ‘B’ 400 मी लम्बे प्लेटफार्म को पार करेगी?
(a) 32 सेकंड
(b) 40 सेकंड
(c) 45 सेकंड
(d) 54 सेकंड
(e) 24 सेकंड
Q14. ‘A’, ‘B’ की तुलना में 40% कम कार्यकुशल है जो ‘C’ की तुलना में 20% कम समय में समान कार्य कर सकता है। यदि A और B मिलकर 12 दिनों में कार्य का 80% भाग पूरा कर सकते हैं, तो B और C मिलकर कार्य का 60% भाग कितने दिनों में पूरा कर सकते हैं?
(a) 2 दिन
(b) 4 दिन
(c) 6 दिन
(d) 8 दिन
(e) 10 दिन
Q15. आयत का परिमाप 400 वर्ग सेमी के क्षेत्रफल के वर्ग के परिमाप के बराबर है और आयत की लम्बाई वर्ग की भुजा से 40% अधिक है तो आयत का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिये
(a) 248 वर्ग सेमी
(b) 420 वर्ग सेमी
(c) 356 वर्ग सेमी
(d) 336 वर्ग सेमी
(e) 348 वर्ग सेमी
SOLUTIONS: