Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk Mains क्वांट क्विज क्विज...

SBI Clerk Mains क्वांट क्विज क्विज 2022 : 27th December – Data Interpretation

TOPIC: Data Interpretation

Directions (1-4): नीचे दिए गए दंड चार्ट का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
बार चार्ट पिछले महीने में संबंधित खरीद मूल्य और बिक्री मूल्य की तुलना में आरआईएल के एक शेयर के खरीद मूल्य और बिक्री मूल्य में प्रतिशत वृद्धि दर्शाता है।

SBI Clerk Mains क्वांट क्विज क्विज 2022 : 27th December – Data Interpretation | Latest Hindi Banking jobs_3.1

नोट – जनवरी में आरआईएल के 1 शेयर का खरीद मूल्य 50000 रुपये है और जनवरी में आरआईएल के 1 शेयर का बिक्री मूल्य 50000 रुपये है। हर महीने आरआईएल के 1 शेयर का खरीद मूल्य/बिक्री मूल्य पूरे महीने एक समान रहता है।

Q1. शिवम ने आरआईएल के दो शेयर खरीदे: एक फरवरी में और दूसरा मार्च में। यदि उसने अप्रैल में आरआईएल के दोनों शेयर बेच दिए, तो शिवम द्वारा अर्जित कुल लाभ ज्ञात कीजिए।
(a) 58700 रुपये
(b) 52500 रुपये
(c) 42600 रुपये
(d) 46800 रुपये
(e) 49400 रुपये

 

Q2. मार्च के महीने में, दीपक और मोहित ने आरआईएल के कुल 10 शेयर खरीदे और दीपक द्वारा खरीदे गए आरआईएल के शेयरों का मोहित द्वारा खरीदे गए आरआईएल के शेयरों से अनुपात 3 : 2 है। यदि दीपक और मोहित दोनों ने मई में आरआईएल के अपने शेयर बेचे, तो दीपक और मोहित के लाभ हिस्से में अंतर ज्ञात कीजिये।
(a) 50760 रुपये
(b) 53280 रुपये
(c) 51680 रुपये
(d) 52360 रुपये
(e) 52580 रुपये

 

SBI Clerk Mains क्वांट क्विज क्विज 2022 : 27th December – Data Interpretation | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q4. अप्रैल में आरआईएल के 1 शेयर के बिक्री मूल्य का मार्च में आरआईएल के 1 शेयर के खरीद मूल्य से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 13 : 11
(b) 130 : 109
(c) 143 : 115
(d) 69 : 64
(e) 151 : 117

Directions (5 – 9): दी गई तालिका पाँच दो अंकों की विभिन्न संख्याओं के अंकों के बारे में जानकारी दर्शाती है। जानकारी को ध्यान से पढ़ें और प्रश्नों के उत्तर दें।

SBI Clerk Mains क्वांट क्विज क्विज 2022 : 27th December – Data Interpretation | Latest Hindi Banking jobs_5.1

नोट: तालिका में दिया गया अंतर वास्तविक संख्या और उसके अंकों को उलटने पर प्राप्त संख्या के बीच (केवल संख्यात्मक मान) है। (यदि संख्या ab है तो अंतर = (ab – ba) या (ba – ab))
* प्रश्न में अन्य मान के लिए पूछे जाने तक प्रत्येक संख्या के अधिकतम मान पर विचार करें

Q5. यदि D का न्यूनतम मान लिया जाए तो B और D के बीच क्या अंतर है?
(a) 45
(b) 36
(c) 54
(d) 18
(e) 63

Q6. सभी संख्याओं का औसत X है। X के अधिकतम और न्यूनतम संभावित मान के बीच का अंतर क्या है?
(a) 24.6
(b) 30.2
(c) 26.8
(d) 22.4
(e) 28.8

Q7. यदि A (न्यूनतम मान), B और C के अंकों को उलट कर प्राप्त संख्याओं को जोड़ा जाता है तो एक नई संख्या N प्राप्त होती है। N के अंकों को उलट कर प्राप्त संख्या और N के बीच का अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 396
(b) 594
(c) 198
(d) 99
(e) 297

Q8. P + Q का सटीक मान क्या है?
I. P, A और D का लघुत्तम समापवर्त्य है। B और C दोनों ही Q से विभाज्य हैं।
II. A और D (न्यूनतम मान) के बीच के अंतर को Q से विभाजित करने पर वही शेष बचता है, जब A (न्यूनतम मान) और C के बीच के अंतर का आधा भाग Q से विभाजित किया जाता है।
(a) दोनों में से कोई भी कथन उत्तर देने के लिए पर्याप्त है
(b) केवल कथन I उत्तर देने के लिए पर्याप्त है
(c) उत्तर देने के लिए दोनों कथनों का एक साथ होना आवश्यक नहीं है
(d) केवल कथन II उत्तर देने के लिए पर्याप्त है
(e) उत्तर देने के लिए दोनों कथनों का एक साथ होना आवश्यक है

Q9. E को A से विभाजित करने पर प्राप्त शेषफल, D को B से विभाजित करने पर प्राप्त शेषफल में जोड़ा जाता है। फिर परिणामी संख्या को C से घटाकर X प्राप्त किया जाता है। X का {E – D(न्यूनतम मान)} से अनुपात क्या है?
(a) 9 : 13
(b) इनमें से कोई नहीं
(c) 11 : 1
(d) 2 : 1
(e) 1 : 4

Directions (10 – 13): नीचे दिया गया बार ग्राफ चार अलग-अलग बैग में लाल और नीली गेंदों के बीच अंतर और इन चार बैगों में गेंदों की कुल संख्या दिखाता है। आंकड़ों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और प्रश्नों के उत्तर दें।

SBI Clerk Mains क्वांट क्विज क्विज 2022 : 27th December – Data Interpretation | Latest Hindi Banking jobs_6.1

नोट – प्रत्येक बैग में तीन रंग की गेंदें हैं = लाल + नीला + हरा

Q10. यदि बैग C से तीन गेंदें निकाली जाती हैं, तो इसकी क्या प्रायिकता होगी कि बैग में अधिकतम लाल गेंदें बची हैं?
(a) 2/3
(b) 8/15
(c) 2/5
(d) 3/5
(e) इनमें से कोई नहीं

Q11. यदि प्रत्येक बैग C और D से एक गेंद निकाली जाती है और दोनों गेंदों के लाल होने की प्रायिकता 13/15 है, तो दोनों बैगों में हरी गेंदों के बीच अंतर ज्ञात कीजिए। (दिया गया है- दोनों बैग में लाल गेंद > नीली गेंद और बैग C में लाल गेंद का बैग D में लाल गेंद से अनुपात 7 : 8 है)
(a) 0
(b) 4
(c) 3
(d) 1
(e) 2

Q12. यदि बैग B से एक गेंद निकाली जाती है और उस गेंद के नीले होने की प्रायिकता 2/9 है, तो बैग B में हरी गेंदों का लाल गेंदों से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 1: 2
(b) 3 : 4
(c) 3 : 8
(d) 2 : 3
(e) 4 : 5

Q13. बैग A और C दोनों में लाल गेंदें नीली गेंदों से अधिक हैं और बैग A में नीली गेंदों का बैग C में नीले गेंदों से अनुपात 6:5 है। यदि बैग A से एक गेंद और बैग C से दो गेंद निकाली जाती हैं और दोनों बैग से लाल होने की प्रायिकता के बीच का अंतर 11/45 है, तो बैग A और बैग C में हरी गेंदों की कुल संख्या कितनी है?
(a) 9

(b) 5
(c) 6
(d) 7
(e) 8

Solutions:

SBI Clerk Mains क्वांट क्विज क्विज 2022 : 27th December – Data Interpretation | Latest Hindi Banking jobs_7.1

SBI Clerk Mains क्वांट क्विज क्विज 2022 : 27th December – Data Interpretation | Latest Hindi Banking jobs_8.1

SBI Clerk Mains क्वांट क्विज क्विज 2022 : 27th December – Data Interpretation | Latest Hindi Banking jobs_9.1

SBI Clerk Mains क्वांट क्विज क्विज 2022 : 27th December – Data Interpretation | Latest Hindi Banking jobs_10.1

SBI Clerk Mains क्वांट क्विज क्विज 2022 : 27th December – Data Interpretation | Latest Hindi Banking jobs_11.1

SBI Clerk Mains क्वांट क्विज क्विज 2022 : 27th December – Data Interpretation | Latest Hindi Banking jobs_12.1

Quantitative Aptitude Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022-21st January_140.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_90.1

SBI Clerk Mains क्वांट क्विज क्विज 2022 : 27th December – Data Interpretation | Latest Hindi Banking jobs_15.1