प्रिय उम्मीदवारों,
Quantitative Aptitude for SBI Clerk Prelims 2018
आज SBI CLERK की 60 दिवसीय अध्ययन योजाना का 59वां दिन है. संख्यात्मक क्षमता खंड बैंकिंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को काफी परेशान करता है. चूंकि प्रत्येक दूसरे अनुभाग का स्तर केवल जटिल और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपको कठिनाई देगा. इस खंड में पूछे गये प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं. लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से प्रयास करने के बाद, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करा सकता है. निम्नलिखित नवीनतम पैटर्न के Numerical Ability quiz के साथ अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता की क्विज़ प्रदान की गयी है.
Directions (1-5): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या होगा?
Q1. 365 का 36% + 56.2 का ? % = 156.69
(a) 35
(b) 30
(c) 45
(d) 40
(e) 50
Q2. (?)^3÷32=54
(a) 318
(b) 12
(c) 14
(d) 16
(e) 18
Q3. 1 1/4+1 5/9×1 5/8÷6 1/2=?
(a) 2 1/8
(b) 27/56
(c) 42 21/23
(d) 18 2/3
(e) 1 23/36
Q4. 0.01 × 0.1 – 0.001 ÷ 10 + 0.01 =?
(a) 0.01009
(b) 0.0101
(c) 0.19
(d) 0.109
(e) 0.0109
Q5. 23 × 15 – 60 +? ÷ 31 = 292
(a) 218
(b) 186
(c) 217
(d) 201
(e) 207
Q6. एक आदमी प्रति वर्ष 10% चक्रवृद्धि ब्याज दर पर 3,000 रुपये उधार लेता है. प्रत्येक वर्ष के अंत में वह 1,000 रुपये का भुगतान करता है. वह अपनी पूरी बकाया राशि को उऋण करने के लिए तीसरे वर्ष के अंत में कितनी राशि का भुगतान करेगा?
(a) 1683 रु.
(b) 1530 रु.
(c) 1453 रु.
(d) 1430 रु.
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. 48 लीटर और 42 लीटर के दो पीपे शराब और पानी के मिश्रण से भरे हुए हैं, दोनों पीपों में इनका अनुपात क्रमशः 13: 7 और 18: 17 है. यदि दोनों पीपे के मिश्रण (शराब और पानी) मिलाया जाता है और इस मिश्रण में 20 लीटर पानी मिलाया जाता है तो परिणामी घोल में पानी से शराब का अनुपात क्या होगा?
(a) 21 : 31
(b) 12 : 13
(c) 13 : 12
(d) 12 : 17
(e) 31 : 21
Q8. दो श्रमिक A और B ने एक साथ काम करते हुए एक कार्य को 5 दिनों में पूरा किया. यदि A ने अपने कार्य की दोगुनी दक्षता के साथ कार्य करता, तो कार्य 3 दिनों में पूरा हो जाता A को . अकेले कार्य पूरा करने में कितने दिनों की आवश्यकता होगी?
(a) 5 1/5 दिन
(b) 6 1/4 दिन
(c) 7 1/2 दिन
(d) 8 3/4 दिन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. एक दुकानदार वस्तु के अंकित मूल्य पर 30 प्रतिशत मानक छूट देने के बाद रियायती कीमत पर अतिरिक्त 20 प्रतिशत की छूट देता है. यदि अरुण उस वस्तु को 1120 रुपये में खरीदता है. तो वस्तु का अंकित मूल्य कितना था?
(a) 3000 रु.
(b) 2400 रु.
(c) 2400 रु.
(d) 2000 रु.
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. A और B की औसत आयु 20 वर्ष है. यदि C को A से प्रतिस्थापित किया जाता, तो औसत 19 होगी और यदि C को B से प्रतिस्थापित किया जाता है, तो औसत 21 होगी. A, B और C की आयु क्रमशः कितनी है?
(a) 22, 18, 20
(b) 18, 22, 20
(c) 22, 20, 18
(d) 18, 20, 22
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. पांच धनात्मक संख्याओं का औसत 308 है. पहली दो संख्याओं का औसत 482.5 है और अंतिम दो अंकों का औसत 258.5 है. तीसरी संख्या क्या है?
(a) 224
(b) 58
(c) 121
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. एक बगीचे में गुलाब और लिली का अनुपात क्रमशः 3: 2 है. गुलाब और लिली की औसत संख्या 180 है. बगीचे में लिली की संख्या कितनी है?
(a) 144
(b) 182
(c) 216
(d) 360
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. एक कार की जब सर्विस नहीं की जाती है तो 40 किमी/घंटा की गति से चलती है और सर्विस होने के बाद यह 65 किमी/घंटे की गति से चलती है. कार की सर्विस होने के बाद 5 घंटे में एक निश्चित दूरी तय करती है. सर्विस नहीं होने पर कार को समान दूरी तय करने में कितना समय लगेगा?
(a) 101/4 घंटे
(b) 71/2 घंटे
(c) 12 घंटे
(d) 81/8 घंटे
(e) 63/4 घंटे
Q14. एक 180 मीटर लंबी एक ट्रेन विपरीत दिशा में चल रही 270 मीटर लंबी एक अन्य ट्रेन को 10.8 सेकंड में पार करती है. यदि छोटी ट्रेन खम्भे को 12 सेकंड में पार करती है, तो लंबी ट्रेन की गति क्या है?
(a) 98 किमी/घंटा
(b) 96 किमी/घंटा
(c) 90 किमी/घंटा
(d) 88 किमी/घंटा
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (1-5): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या होगा?
Q1. 365 का 36% + 56.2 का ? % = 156.69
(a) 35
(b) 30
(c) 45
(d) 40
(e) 50
Q2. (?)^3÷32=54
(a) 318
(b) 12
(c) 14
(d) 16
(e) 18
Q3. 1 1/4+1 5/9×1 5/8÷6 1/2=?
(a) 2 1/8
(b) 27/56
(c) 42 21/23
(d) 18 2/3
(e) 1 23/36
Q4. 0.01 × 0.1 – 0.001 ÷ 10 + 0.01 =?
(a) 0.01009
(b) 0.0101
(c) 0.19
(d) 0.109
(e) 0.0109
Q5. 23 × 15 – 60 +? ÷ 31 = 292
(a) 218
(b) 186
(c) 217
(d) 201
(e) 207
Q6. एक आदमी प्रति वर्ष 10% चक्रवृद्धि ब्याज दर पर 3,000 रुपये उधार लेता है. प्रत्येक वर्ष के अंत में वह 1,000 रुपये का भुगतान करता है. वह अपनी पूरी बकाया राशि को उऋण करने के लिए तीसरे वर्ष के अंत में कितनी राशि का भुगतान करेगा?
(a) 1683 रु.
(b) 1530 रु.
(c) 1453 रु.
(d) 1430 रु.
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. 48 लीटर और 42 लीटर के दो पीपे शराब और पानी के मिश्रण से भरे हुए हैं, दोनों पीपों में इनका अनुपात क्रमशः 13: 7 और 18: 17 है. यदि दोनों पीपे के मिश्रण (शराब और पानी) मिलाया जाता है और इस मिश्रण में 20 लीटर पानी मिलाया जाता है तो परिणामी घोल में पानी से शराब का अनुपात क्या होगा?
(a) 21 : 31
(b) 12 : 13
(c) 13 : 12
(d) 12 : 17
(e) 31 : 21
Q8. दो श्रमिक A और B ने एक साथ काम करते हुए एक कार्य को 5 दिनों में पूरा किया. यदि A ने अपने कार्य की दोगुनी दक्षता के साथ कार्य करता, तो कार्य 3 दिनों में पूरा हो जाता A को . अकेले कार्य पूरा करने में कितने दिनों की आवश्यकता होगी?
(a) 5 1/5 दिन
(b) 6 1/4 दिन
(c) 7 1/2 दिन
(d) 8 3/4 दिन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. एक दुकानदार वस्तु के अंकित मूल्य पर 30 प्रतिशत मानक छूट देने के बाद रियायती कीमत पर अतिरिक्त 20 प्रतिशत की छूट देता है. यदि अरुण उस वस्तु को 1120 रुपये में खरीदता है. तो वस्तु का अंकित मूल्य कितना था?
(a) 3000 रु.
(b) 2400 रु.
(c) 2400 रु.
(d) 2000 रु.
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. A और B की औसत आयु 20 वर्ष है. यदि C को A से प्रतिस्थापित किया जाता, तो औसत 19 होगी और यदि C को B से प्रतिस्थापित किया जाता है, तो औसत 21 होगी. A, B और C की आयु क्रमशः कितनी है?
(a) 22, 18, 20
(b) 18, 22, 20
(c) 22, 20, 18
(d) 18, 20, 22
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. पांच धनात्मक संख्याओं का औसत 308 है. पहली दो संख्याओं का औसत 482.5 है और अंतिम दो अंकों का औसत 258.5 है. तीसरी संख्या क्या है?
(a) 224
(b) 58
(c) 121
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. एक बगीचे में गुलाब और लिली का अनुपात क्रमशः 3: 2 है. गुलाब और लिली की औसत संख्या 180 है. बगीचे में लिली की संख्या कितनी है?
(a) 144
(b) 182
(c) 216
(d) 360
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. एक कार की जब सर्विस नहीं की जाती है तो 40 किमी/घंटा की गति से चलती है और सर्विस होने के बाद यह 65 किमी/घंटे की गति से चलती है. कार की सर्विस होने के बाद 5 घंटे में एक निश्चित दूरी तय करती है. सर्विस नहीं होने पर कार को समान दूरी तय करने में कितना समय लगेगा?
(a) 101/4 घंटे
(b) 71/2 घंटे
(c) 12 घंटे
(d) 81/8 घंटे
(e) 63/4 घंटे
Q14. एक 180 मीटर लंबी एक ट्रेन विपरीत दिशा में चल रही 270 मीटर लंबी एक अन्य ट्रेन को 10.8 सेकंड में पार करती है. यदि छोटी ट्रेन खम्भे को 12 सेकंड में पार करती है, तो लंबी ट्रेन की गति क्या है?
(a) 98 किमी/घंटा
(b) 96 किमी/घंटा
(c) 90 किमी/घंटा
(d) 88 किमी/घंटा
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15. एक वस्तु 720 रुपये में बेची जाती है तो कुछ लाभ प्राप्त होता है. हालांकि जब समान वस्तु 420 रुपये में बेची जाती है तो कुछ हानि होती है. यदि हानि का हिस्सा लाभ के हिस्से का दो गुना है, तो वस्तु का लागत मूल्य ज्ञात कीजिए.
(a) 620 रु.
(b) 700 रु.
(c) 520 रु.
(d) 840 रु.
(e) निर्धारित नही किया जा सकता