Direction (1 – 5): नीचे दिया गया पाई चार्ट चार कॉलेजों में तीन स्ट्रीम (कला, विज्ञान और वाणिज्य) में छात्रों की संख्या का प्रतिशत वितरण दर्शाता है। आँकड़ों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
Q1. प्रत्येक कॉलेज B और C से 25% छात्र कला स्ट्रीम में हैं और C में विज्ञान स्ट्रीम और वाणिज्य के छात्र क्रमशः B में विज्ञान स्ट्रीम और वाणिज्य में छात्रों की तुलना में 25% कम हैं। यदि C में विज्ञान स्ट्रीम के छात्र, वाणिज्य स्ट्रीम के छात्रों से 21 कम हैं, तो B में वाणिज्य और विज्ञान स्ट्रीम के छात्रों के बीच अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 8
(b) 18
(c) 22
(d) 28
(e) 24
Q2. यदि D में 50% छात्र कला स्ट्रीम में हैं और विज्ञान स्ट्रीम में छात्रों का वाणिज्य स्ट्रीम में छात्रों से अनुपात 3 : 5 है, तो सभी चार कॉलेजों में कुल छात्रों के संबंध में D में वाणिज्य स्ट्रीम में छात्रों का केंद्रीय कोण ज्ञात कीजिए।
(a) 108°
(b) 30°
(c) 45°
(d) 72°
(e) 54°
Q3. यदि A में 40% छात्र कला स्ट्रीम में हैं, तो A में विज्ञान स्ट्रीम और वाणिज्य स्ट्रीम में छात्रों का B से कुल छात्रों से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 5 : 4
(b) 3 : 7
(c) 3 : 2
(d) 3 : 5
(e) 3 : 4
Q4. यदि कॉलेज E में छात्रों की कुल संख्या, कॉलेज A की तुलना में 50% अधिक है और E में कला, विज्ञान और वाणिज्य स्ट्रीम में छात्रों की संख्या का अनुपात 7 : 3 : 5 है, तो कॉलेज C में छात्रों की कुल संख्या, E में वाणिज्य स्ट्रीम में छात्रों की कुल संख्या से कितना प्रतिशत अधिक है?
(a) 12.5%
(b) 10%
(c) 20%
(d) 25%
(e) 15%
Q5. कॉलेज B, C और D में छात्रों की औसत संख्या तथा D में कुल छात्रों के बीच का अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 105
(b) 75
(c) 45
(d) 60
(e) 40
Directions (6-10): निम्नलिखित दंड आलेख को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए। निम्नलिखित बार ग्राफ पांच अलग-अलग कंपनियों द्वारा निर्मित और बेचे गए मोबाइल की संख्या को दर्शाता है।
Q7. सभी पांच कंपनियों द्वारा निर्मित मोबाइल की कुल संख्या और सभी पांच कंपनियों द्वारा बेचे गए मोबाइल की कुल संख्या के बीच का अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 40
(b) 60
(c) 120
(d) 80
(e) 100
Q8. सभी पांच कंपनियों में से किस कंपनी का बिक्री प्रतिशत सबसे अधिक है?
(a) मोटोरोला
(b) एप्पल
(c) एचटीसी
(d) वन प्लस
(e) सैमसंग
Q9. मोटोरोला और एचटीसी द्वारा मिलाकर बेचे गए मोबाइलों की संख्या, एप्पल और वन प्लस द्वारा मिलाकर निर्मित मोबाइलों की संख्या से कितनी अधिक/कम है?
(a) 112
(b) 105
(c) 109
(d) 102
(e) 118
Q10. यदि एप्पल द्वारा निर्मित 20% मोबाइल खराब हैं और सैमसंग द्वारा निर्मित 86% मोबाइल गैर-दोषपूर्ण हैं, तो एप्पल और सैमसंग द्वारा मिलाकर निर्मित दोषपूर्ण फ़ोनों की संख्या ज्ञात कीजिए?
(a) 45
(b) 25
(c) 50
(d) 30
(e) 75
Directions (11-15): निम्नलिखित लाइन चार्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें। निम्नलिखित लाइन चार्ट पांच अलग-अलग वर्षों 2015, 2017, 2018, 2019 और 2021 में दो नेशनल रिज़र्व (A औरB) में बाघों की संख्या को दर्शाता है।
Q11. 2015 में नेशनल रिजर्व A में बाघों की संख्या का 2018 में नेशनल रिजर्व B में बाघों की संख्या का संबंधित अनुपात ज्ञात कीजिए?
(a) 7:10
(b) 7:9
(c) 9:7
(d) 10:11
(e) 11:10
Q12. यदि नेशनल रिजर्व B में 2015, 2016 और 2017 में बाघों की औसत संख्या 88 है, तो 2016 में नेशनल रिजर्व B में बाघों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 110
(b) 80
(c) 96
(d) 104
(e) 122
Q13. 2021 और 2019 में एक साथ नेशनल रिजर्व A में बाघों की संख्या 2015, 2017, 2018 और 2021 में एक साथ नेशनल रिजर्व B में बाघों की औसत संख्या से कितने प्रतिशत अधिक/कम है?
(a) 127.5%
(b) 151.5%
(c) 187.5%
(d) 212.5%
(e) 245.4%
Q14. 2021 में नेशनल रिजर्व A और B में मिलाकर बाघों की संख्या, 2019 में नेशनल रिजर्व A में बाघों की कुल संख्या से कितनी अधिक/कम है?
(a) 105
(b) 132
(c) 125
(d) 115
(e) 145
Q15. किस वर्ष में दोनों नेशनल रिजर्व क्षेत्रों में कुल मिलाकर बाघों की संख्या न्यूनतम है?
(a) 2015 और 2017
(b) 2018 और 2021
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) 2015
(e) 2109
Solutions: