Latest Hindi Banking jobs   »   RBI Grade B Phase 1 क्वांट...

RBI Grade B Phase 1 क्वांट क्विज 2023 – 11th March

Direction (1–5): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आएगा-

Q1. 288,286,280,268,248 ?
(a) 216
(b) 218
(c) 228
(d) 214
(e) 212

Q2. ?,25,29,38,54,79
(a) 24
(b) 28
(c) 22
(d) 32
(e) 26

Q3. 60,?,64,75,68,73
(a) 64
(b) 72
(c) 84
(d) 77
(e) 92

Q4. 600,?,900,225,1125,187.5
(a) 750
(b) 900
(c) 250
(d) 400
(e) 300

Q5. 14,26,80,318,?,9550
(a) 1552
(b) 1542
(c) 1562
(d) 1592
(e) 1582

 

Directions (6-10): नीचे दिया गया बार ग्राफ चार अलग-अलग लोगों (A, B, C और D) द्वारा दो (रविवार और सोमवार) अलग-अलग दिनों में दिए गए ऑर्डर की संख्या को दर्शाता है। नीचे दिए गए दंड आरेख का अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

RBI Grade B Phase 1 क्वांट क्विज 2023 – 11th March | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Q6. उन सभी द्वारा दोनों दिनों में किए गए कुल ऑर्डर के बीच अंतर ज्ञात कीजिए?
(a) 40
(b) 50
(c) 60
(d) 70
(e) 80

Q7. रविवार को C और D द्वारा एक साथ दिए गए ऑर्डर की कुल संख्या सोमवार को A और B द्वारा मिलाकर दिए गए ऑर्डर की संख्या से कितने प्रतिशत अधिक/कम है?
(a) 62.50%
(b) 63.63%
(c) 66.66%
(d) 33.33%
(e)11.11%

 

Q8. B द्वारा दोनों दिनों में दिए गए ऑर्डर का A और D द्वारा सोमवार को दिए गए ऑर्डर से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 11: 10
(b) 12 : 13
(c) 1 :1
(d) 15 : 16
(e) 15 : 14

 

Q9. रविवार और सोमवार को C द्वारा दिए गए ऑर्डर की कुल संख्या, रविवार को किए गए ऑर्डर की कुल संख्या का लगभग कितना प्रतिशत है?
(a) 36%
(b) 60%
(c) 53%
(d) 48%
(e) 67%

Q10. A, B और D द्वारा रविवार को दिए गए ऑर्डर की संख्या का सोमवार को किए गए कुल ऑर्डर से अनुपात ज्ञात कीजिए?
(a) 11: 17
(b) 21 : 31
(c) 18 : 19
(d) 29 : 32
(e) 51 : 43

 

Q11. ट्रेन – A एक खंभे को 16 सेकंड में पार कर सकता है और 600 मीटर लंबे प्लेटफॉर्म को 36 सेकंड में पार कर सकता है। समान दिशा में दौड़ते हुए ट्रेन – A द्वारा ट्रेन – B को पार करने में लिया गया समय ज्ञात कीजिए, यदि ट्रेन – B की गति और लंबाई क्रमशः 72 किमी प्रति घंटा और 640 मी है?
(a) 112 सेकंड
(b) 88 सेकंड
(c) 138 सेकंड
(d) 94 सेकंड
(e) 105 सेकंड

 

RBI Grade B Phase 1 क्वांट क्विज 2023 – 11th March | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q13. एक राशि को X, Y और Z के बीच बांटा जाता है। Y की राशि अन्य दो का औसत है और जब Y की राशि को X के 20% से कम किया जाता है, तो यह Z के बराबर हो जाती है। ज्ञात कीजिए Z की राशि कुल राशि का कितना प्रतिशत है?
(a) 20%
(b) 22.5%
(c) 25%
(d) 27.5%
(e) 30%

Q14. खुदरा विक्रेता एक वस्तु को उसके लागत मूल्य से 35% अधिक मूल्य पर अंकित करता है और अंकित मूल्य पर 20% की छूट देकर 96 रुपये कमाता है। यदि वह अंकित मूल्य पर 15% छूट पर वस्तु बेचता है, तो एक वस्तु बेचने पर खुदरा विक्रेता का लाभ ज्ञात कीजिए।
(a) 118
(b) 177
(c) 236
(d) 214
(e) 154

Q15. नेहा, जो रितु से 50% अधिक कुशल है, जो एक कार्य को पूरा करने में प्रिया से दोगुना समय लेती है। नेहा एक कार्य को ‘x’ दिनों में पूरा कर सकती है जबकि प्रिया उसी कार्य को (x – 15) दिनों में पूरा कर सकती है। तीनों मिलकर उसी कार्य को कितने दिनों में पूरा कर सकते हैं?
(a) 36 दिन
(b) 30 दिन
(c) 22.5 दिन
(d) 20 दिन
(e) 18 दिन

Solutions

RBI Grade B Phase 1 क्वांट क्विज 2023 – 11th March | Latest Hindi Banking jobs_5.1

RBI Grade B Phase 1 क्वांट क्विज 2023 – 11th March | Latest Hindi Banking jobs_6.1

RBI Grade B Phase 1 क्वांट क्विज 2023 – 11th March | Latest Hindi Banking jobs_7.1

 

RBI Grade B Phase 1 क्वांट क्विज 2023 – 11th March | Latest Hindi Banking jobs_8.1

RBI Grade B Phase 1 क्वांट क्विज 2023 – 11th March | Latest Hindi Banking jobs_9.1

RBI Grade B Phase 1 क्वांट क्विज 2023 – 11th March | Latest Hindi Banking jobs_10.1

RBI Grade B Phase 1 क्वांट क्विज 2023 – 11th March | Latest Hindi Banking jobs_11.1

RBI Grade B Phase 1 क्वांट क्विज 2023 – 11th March | Latest Hindi Banking jobs_12.1

Quantitative Aptitude Quiz For SIDBI Grade A Prelims 2022- 17th March_170.1

Quantitative Aptitude Quiz For SIDBI Grade A Prelims 2022- 17th March_180.1

RBI Grade B Phase 1 क्वांट क्विज 2023 – 11th March | Latest Hindi Banking jobs_15.1

FAQs

FILE

RBI Grade B Phase 1 क्वांट क्विज 2023