
Directions (1 – 5): पाई चार्ट में वर्ष 2016 में कुल पारिवारिक आय में से एक परिवार के चार कमाने वाले सदस्य के आय वितरण को दर्शाया गया है। डेटा का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

Q1. यदि A और C अपनी आय का क्रमशः 80% और 60% व्यय करते हैं और दोनों की कुल बचत 40800 रु है, तो C की आय ज्ञात कीजिए।
(a) 72000 Rs.
(b) 78000 Rs.
(c) 54000 Rs.
(d) 90000 Rs.
(e) 60000 Rs.
Q2. यदि पिछले वर्ष की तुलना में वर्ष 2017 में B और D की आय में 20% और 40% की वृद्धि होती है, तो 2016 में B और D की एकसाथ कुल आय का 2017 में B और D की एकसाथ कुल आय से अनुपात कितना है?
(a) 3 : 4
(b) 45 : 56
(c) 45 : 53
(d) 47 : 56
(e) 6 :7
Q3. यदि A और B का व्यय समान है, तो ज्ञात कीजिए A और B की बचत के मध्य अंतर, D की आय का कितना प्रतिशत है?
(a) 112%
(b) 125%
(c) 150%
(d) 100%
(e) 80%
Q4. यदि 2016 में A और D की आय में 30000 रुपये का अंतर है और वर्ष 2016 की तुलना में 2017 में B और C की आय में क्रमशः 40% और 20% की वृद्धि हुई है, तो वर्ष 2017 में B और C की आय के मध्य अंतर ज्ञात कीजिए।  
(a) 24000 Rs.
(b) 26000 Rs.
(c) 20000 Rs.
(d) 28000 Rs.
(e) 32000 Rs.
Q5. A और D की एकसाथ आय का केन्द्रीय कोण कितना होगा?
(a) 128°
(b) 136°
(c) 126°
(d) 144°
(e) 120°
Directions (6-10): नीचे दिये गये लाइन ग्राफ में दो अलग-अलग प्रकाशकों A और B द्वारा मुद्रित पुस्तकों की कुल संख्या को (सेकड़ों में) दर्शाया गया है और कुल मुद्रित पुस्तकों में से, प्रकाशक B द्वारा मुद्रित पुस्तकों के प्रतिशत को दर्शाया गया है। डाटा को ध्यानपूर्वक पढ़ें और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें:

Q6. वर्ष 2015 और 2016 में मिलाकर प्रकाशक B द्वारा मुद्रित कुल पुस्तकें, वर्ष 2013 में प्रकाशक A द्वारा मुद्रित कुल पुस्तकों की तुलना में कितने प्रतिशत अधिक हैं?
(a) 162.5%
(b) 160.25%
(c) 164.25%
(d) 158.25%
(e) 166.25%
Q7. वर्ष 2013, 2015 और 2016 में प्रकाशक A द्वारा मुद्रित पुस्तकों की औसत संख्या कितनी है? 
(a) 3250
(b) 3750
(c) 3500
(d) 3550
(e) 3600
Q8. वर्ष 2018 में A द्वारा मुद्रित पुस्तकें, वर्ष 2014 में दोनों द्वारा मुद्रित कुल पुस्तकों की आधी हैं और वर्ष 2018 में प्रकाशक A द्वारा मुद्रित पुस्तकों का B द्वारा मुद्रित पुस्तकों से अनुपात 5 : 3 है। तो वर्ष 2018 में प्रकाशक B द्वारा मुद्रित पुस्तकें, वर्ष 2015 में A द्वारा मुद्रित पुस्तकों से कितनी कम हैं?
(a) 800
(b) 400
(c) 600
(d) 200
(e) 500
Q9. यदि प्रकाशक A द्वारा 2016 में मुद्रित पुस्तकों को 25% के लाभ पर बेचा जाता है और प्रत्येक पुस्तक का विक्रय मूल्य 350 रुपये है, तो उन सभी पुस्तकों का कुल क्रयमूल्य ज्ञात करें जो 2016 में प्रकाशक A द्वारा बेची गई हैं (रुपयों में) (A ने सभी पुस्तकें बेच दी)?
(a) 11,36,000
(b) 11,42,000
(c) 11,48,000
(d) 11,32,000
(e) 11,34,000
Q10. वर्ष 2014 और 2017 में मिलाकर प्रकाशक A द्वारा मुद्रित पुस्तकों का, वर्ष 2016 में प्रकाशक B द्वारा मुद्रित पुस्तकों से अनुपात कितना है?
(a) 25 : 29
(b) 25 : 27
(c) 25 : 31
(d) 25 : 33
(e) 25 : 36
Directions (11-15): नीचे दिए गए ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
दिए गए रडार ग्राफ 5 कंपनियों में A, B, C, D और E कर्मचारियों की संख्या (‘000 में) और इन 5 वर्षों में कुल कर्मचारियों में से महिला कर्मचारियों के प्रतिशत को दर्शाता है।

Q11. कंपनी A और C  में मिलाकर में पुरुष कर्मचारियों की संख्या  कंपनी- B में कुल कर्मचारियों से  कितने प्रतिशत अधिक या कम है?
(a) 80%
(b) 70%
(c) 60%
(d) 90%
(e) 50%
Q12. कंपनी A और B को मिलाकर महिला कर्मचारियों का कंपनी B और D में पुरुष कर्मचारियों से अनुपात ज्ञात किजिए।
(a) 4 : 5
(b) 21 : 26
(c) 3 : 8
(d) 14 : 17
(e) 11 : 16
Q13. कंपनी-E के पुरुष कर्मचारी, कंपनी A, B और C के महिला कर्मचारियों के औसत से कितना अधिक या कम है?
(a) 3000
(b) 4500
(c) 4000
(d) 5500
(e) 5000
Q14. यदि कंपनी-F के पुरुष कर्मचारी, कंपनी-A के पुरुष कर्मचारियों से 30% अधिक हैं और कंपनी -F के महिला कर्मचारी, कंपनी-E के महिला कर्मचारियों का 200% हैं, तो कंपनी-D और कंपनी-F के कुल कर्मचारियों के बीच अंतर ज्ञात कीजिये।  
(a) 13100
(b) 18200
(c) 33800
(d) 3300
(e) 23600

Solutions:





Practice with Online Test Series for RBI Attendant 2021:
Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material



 IBPS PO Prelims क्वांट क्विज 2022 : 13th...
          IBPS PO Prelims क्वांट क्विज 2022 : 13th...
        








