Latest Hindi Banking jobs   »   Quantitative Aptitude Quiz For NIACL AO...

Quantitative Aptitude Quiz For NIACL AO Prelims: 13th January 2019 IN HINDI

प्रिय उम्मीदवार,


Quantitative Aptitude Quiz For NIACL AO Prelims: 13th January 2019



Quantitative Aptitude Quiz For NIACL AO

संख्यात्मक क्षमता अनुभाग ने उम्मीदवारों के रोंगटे खड़े कर देता है, जब वे बैंकिंग परीक्षा के लिए उपस्थित होते हैं। चूंकि हर दूसरे खंड का स्तर केवल जटिल और शांत होता जारहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपके जोश को ठंडा कर देता है। इस खंड में पूछे गए प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं। लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से निपटने के बाद, यह अनुभाग आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करवा सकता है। सर्वोत्तम पैटर्न के साथ अभ्यास करने में आपकी सहायता के लिए संख्यात्मक क्षमता प्रश्नोत्तरी निम्नलिखित है।


Q1.  एक व्यक्ति 2 वर्ष के लिए 400रूपये, 4 वर्ष के लिए 550 रूपये और 6 वर्ष के लिए 1200 रूपये जमा करता है. उसे कुल 1020 रूपये का साधारण ब्याज प्राप्त होता है. प्रति वर्ष ब्याज दर ज्ञात कीजिये (प्रत्येक स्थिति में ब्याज दर समान है) 
(a) 10%
(b) 5%
(c) 15%
(d) 20%
(e) 25%

Q2.   12000 रूपये को दो भागों में इस प्रकार बाटा जाता है जिस से पहले भाग पर 12% प्रतिवर्ष पर 3 वर्ह्स में साधारण ब्याज दूसरे भाग के 16% प्रतिवर्ष पर 4½ वर्ष में प्राप्त साधारण ब्याज के सामन हो. पहले भाग का दूसरे भाग से अनुपात ज्ञात कीजिये.
(a) 2 : 1
(b) 1 : 2
(c) 2 : 3
(d) 3 : 2
(e) 3 : 5

Q3.  एक मशीन को 10% लाभ पर बेचा गया। यदि इसे 80रु. कम मूल्य पर बेचा गया होता, तो इस पर 10% की हानि होती। मशीन का क्रय मूल्य ज्ञात कीजिए?  
(a)  350 रूपये
(b)  450 रूपये
(c)  400 रूपये
(d) 520 रूपये
(e)  540 रूपये

Q4.  एक घड़ी का अंकित मूल्य 1600रु. है। दुकानदार अपने ग्राहक को 10% और  x% की दो क्रमागत छूट देता है। यदि ग्राहक घड़ी के लिए  1224रु. का भुगतान करता है, तो x का मान ज्ञात कीजिए?  
(a) 5
(b) 10
(c) 15
(d) 20
(e) 30

Q5.  एक धनराशि चक्रवृद्धि ब्याज पर दो वर्षों के बाद  4500रु. हो जाती है तथा 4 वर्षों के बाद 6750रु. हो जाती है। वह धनराशि ज्ञात कीजिए?    
(a) 4000रु.
(b) 2500रु.
(c) 3000रु.
(d)3050रु
(e) 3500रु.

Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह(?) के स्थान पर क्या अनुमानित मान आना चाहिए? 
Q6. 399.89 ÷ 7.88 × 11.88 + 249.87 – 189.88 =?
(a) 755
(b) 655
(c) 680
(d) 555
(e) 695

Q7.  449.9 8 का 47.89% + 439.89 का 52.01%  =  ? का 4/5  
(a) 456
(b) 655
(c) 556
(d) 756
(e) 856

Quantitative Aptitude Quiz For NIACL AO Prelims: 13th January 2019 IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Q9.799.89 का 43.05%  + 899.89 का 56.89%  =?
(a) 857
(b) 785
(c) 587
(d) 875
(e) 890

Q10.  559.88 का 114.88%  + 419.88 का 83.98%  =?  
(a) 721
(b) 799
(c) 697
(d) 997
(e) 897

Directions (11-15):  निम्नलिखित तालिका एक निश्चित वर्ष में पांच भिन्न में डीएमआरसी में विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की संख्या को दर्शाता है.
तालिका का अध्ययन ध्यानपूर्वक कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये.

Quantitative Aptitude Quiz For NIACL AO Prelims: 13th January 2019 IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_4.1



नोट: तालिका में कुछ डाटा लुप्त है. उनको ज्ञात करें यदि वे किसी प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं. 
Note: One student can apply against only one post.

Q11.  यूपी से विद्यार्थियों की संख्या का कुल अनुपात जिन्होंने जेई और एई के लिए आवेदन किया है क्रमशः 81 : 61  है और यूपी से कुल उम्मीदवारों की संख्या 1,15,700  है तो एई पदों के लिए यूपी से आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या है: 
(a) 28,400
(b) 22,400
(c) 24,400
(d) 24,000
(e) 20,800

Q12. यदि दिल्ली से विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की औसत संख्या 16,880 है तो दिल्ली से एई पदों के लिए उम्मीदवारों की कुल संख्या समान राज्य से एएमटी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या का कितना प्रतिशत है? 


(a) 2727/9%
(b) 2277/9%
(c) 2237/9%
(d) 2297/9% 

(e) इनमें से कोई नहीं 

 

Q13. यदि हरियाणा से जेई पदों के लिए आवेदन करने वाले कुल विद्यार्थियों का 60% के पास इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग उनकी आवश्यक योग्यता के रूप में तो राजस्थान से जेई पद के लिए उम्मीदवारों की कुल संख्या है: (यह दिया गया है कि राजस्थान से जेई पद के लिए आवेदन करने वाले कुल उम्मीदवार, हरियाणा से जेई पद के लिए आवेदन करने वाले इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विद्यार्थियों की संख्या का 150% है)
(a) 12,760
(b) 14,670
(c) 16,470
(d) 14,760
(e) 18,460

Q14.  एमपी से विद्यार्थियों की कुल संख्या जिन्होंने SC/TO  पदों के लिए आवेदन किया है दिल्ली से जेई पद के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या का 80% है. एमपी से JE, AE, SC/TO और AMT पद के लिए एक साथ करने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए? 
(a) 42,300
(b) 43,200
(c) 45,300
(d) 44,300
(e) 41,200

Q15.  यदि सभी राज्यों से एक साथ एएमओ पद के लिए आवेदन करने वाले कुल विद्यार्थियों की संख्या में से  225/14%  विद्यार्थी एमपी से हैं तो एमपी से एएमओ पद के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की संख्या ज्ञात कीजिए?
(a) 4800
(b) 3200
(c) 3600
(d) 2800
(e) 5400


Print Friendly and PDF

Quantitative Aptitude Quiz For NIACL AO Prelims: 13th January 2019 IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_8.1

TOPICS: