Quantitative Aptitude Quiz For NIACL AO
Q1. एक व्यक्ति 2 वर्ष के लिए 400रूपये, 4 वर्ष के लिए 550 रूपये और 6 वर्ष के लिए 1200 रूपये जमा करता है. उसे कुल 1020 रूपये का साधारण ब्याज प्राप्त होता है. प्रति वर्ष ब्याज दर ज्ञात कीजिये (प्रत्येक स्थिति में ब्याज दर समान है)
(a) 10%
(b) 5%
(c) 15%
(d) 20%
(e) 25%
Q2. 12000 रूपये को दो भागों में इस प्रकार बाटा जाता है जिस से पहले भाग पर 12% प्रतिवर्ष पर 3 वर्ह्स में साधारण ब्याज दूसरे भाग के 16% प्रतिवर्ष पर 4½ वर्ष में प्राप्त साधारण ब्याज के सामन हो. पहले भाग का दूसरे भाग से अनुपात ज्ञात कीजिये.
(a) 2 : 1
(b) 1 : 2
(c) 2 : 3
(d) 3 : 2
(e) 3 : 5
Q3. एक मशीन को 10% लाभ पर बेचा गया। यदि इसे 80रु. कम मूल्य पर बेचा गया होता, तो इस पर 10% की हानि होती। मशीन का क्रय मूल्य ज्ञात कीजिए?
(a) 350 रूपये
(b) 450 रूपये
(c) 400 रूपये
(d) 520 रूपये
(e) 540 रूपये
Q4. एक घड़ी का अंकित मूल्य 1600रु. है। दुकानदार अपने ग्राहक को 10% और x% की दो क्रमागत छूट देता है। यदि ग्राहक घड़ी के लिए 1224रु. का भुगतान करता है, तो x का मान ज्ञात कीजिए?
(a) 5
(b) 10
(c) 15
(d) 20
(e) 30
Q5. एक धनराशि चक्रवृद्धि ब्याज पर दो वर्षों के बाद 4500रु. हो जाती है तथा 4 वर्षों के बाद 6750रु. हो जाती है। वह धनराशि ज्ञात कीजिए?
(a) 4000रु.
(b) 2500रु.
(c) 3000रु.
(d)3050रु
(e) 3500रु.
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह(?) के स्थान पर क्या अनुमानित मान आना चाहिए?
Q6. 399.89 ÷ 7.88 × 11.88 + 249.87 – 189.88 =?
(a) 755
(b) 655
(c) 680
(d) 555
(e) 695
Q7. 449.9 8 का 47.89% + 439.89 का 52.01% = ? का 4/5
(a) 456
(b) 655
(c) 556
(d) 756
(e) 856
Q9.799.89 का 43.05% + 899.89 का 56.89% =?
(a) 857
(b) 785
(c) 587
(d) 875
(e) 890
Q10. 559.88 का 114.88% + 419.88 का 83.98% =?
(a) 721
(b) 799
(c) 697
(d) 997
(e) 897
Directions (11-15): निम्नलिखित तालिका एक निश्चित वर्ष में पांच भिन्न में डीएमआरसी में विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की संख्या को दर्शाता है.
तालिका का अध्ययन ध्यानपूर्वक कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
नोट: तालिका में कुछ डाटा लुप्त है. उनको ज्ञात करें यदि वे किसी प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं.
Note: One student can apply against only one post.
Q11. यूपी से विद्यार्थियों की संख्या का कुल अनुपात जिन्होंने जेई और एई के लिए आवेदन किया है क्रमशः 81 : 61 है और यूपी से कुल उम्मीदवारों की संख्या 1,15,700 है तो एई पदों के लिए यूपी से आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या है:
(a) 28,400
(b) 22,400
(c) 24,400
(d) 24,000
(e) 20,800
Q12. यदि दिल्ली से विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की औसत संख्या 16,880 है तो दिल्ली से एई पदों के लिए उम्मीदवारों की कुल संख्या समान राज्य से एएमटी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 2727/9%
(b) 2277/9%
(c) 2237/9%
(d) 2297/9%
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. यदि हरियाणा से जेई पदों के लिए आवेदन करने वाले कुल विद्यार्थियों का 60% के पास इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग उनकी आवश्यक योग्यता के रूप में तो राजस्थान से जेई पद के लिए उम्मीदवारों की कुल संख्या है: (यह दिया गया है कि राजस्थान से जेई पद के लिए आवेदन करने वाले कुल उम्मीदवार, हरियाणा से जेई पद के लिए आवेदन करने वाले इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विद्यार्थियों की संख्या का 150% है)
(a) 12,760
(b) 14,670
(c) 16,470
(d) 14,760
(e) 18,460
Q14. एमपी से विद्यार्थियों की कुल संख्या जिन्होंने SC/TO पदों के लिए आवेदन किया है दिल्ली से जेई पद के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या का 80% है. एमपी से JE, AE, SC/TO और AMT पद के लिए एक साथ करने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए?
(a) 42,300
(b) 43,200
(c) 45,300
(d) 44,300
(e) 41,200
Q15. यदि सभी राज्यों से एक साथ एएमओ पद के लिए आवेदन करने वाले कुल विद्यार्थियों की संख्या में से 225/14% विद्यार्थी एमपी से हैं तो एमपी से एएमओ पद के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की संख्या ज्ञात कीजिए?
(a) 4800
(b) 3200
(c) 3600
(d) 2800
(e) 5400





FCI Phase I क्वांट क्विज 2023 - 6th Janu...
SBI Clerk Prelims क्वांट क्विज 2022 : 13...
Quantitative Aptitude Quiz For IBPS PO M...


