Directions (1-5): नीचे दिया गया पाई-चार्ट छह अलग-अलग महीनों में संदीप की कुल आय का प्रतिशत वितरण दर्शाता है। आंकड़ों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
Q1. जनवरी और अप्रैल के महीने में मिलाकर संदीप की आय, मार्च और जून के महीने में मिलाकर संदीप की आय से कितने प्रतिशत कम है?
(a) 20%
(b) 30%
(c) 40%
(d) 50%
(e) 70%
Q2. संदीप की मई और जून में मिलाकर आय, फरवरी और मार्च में मिलाकर संदीप की आय से कितनी अधिक है? (रुपये में)
(a) 1500
(b) 1800
(c) 1200
(d) 2400
(e) 2700
Q3. पिछले महीने की तुलना में कौन सा महीना आय में सबसे अधिक प्रतिशत वृद्धि दर्शाता है?
(a) फरवरी
(b) मार्च
(c) अप्रैल
(d) मई
(e) दोनों (b)और (c)
Q4. मार्च और अप्रैल के महीने में मिलाकर आय, कुल का कितना केंद्रीय कोण बनाती है?
(a) 115.2°
(b) 158.4°
(c) 144°
(d) 100.8°
(e) 129.6°
Q5. दिए गए छह महीनों में से शुरुआती चार महीनों में संदीप की औसत आय, दिए गए छह महीनों में संदीप की पिछले चार महीनों की औसत आय से कितनी कम है? (रुपये में)
(a) 300
(b) 600
(c) 900
(d) 1200
(e) 1500
Directions (6-10): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या मान आएगा-
Q6. 2, 4, 11, 37, ? , 771
(a) 148
(b) 147
(c) 151
(d) 153
(e) 155
Q7. 24, 12, 12, 24, ? , 408
(a) 96
(b) 84
(c) 88
(d) 92
(e) 100
Q8. 2, 12, 30, 56, 90, ?
(a) 122
(b) 127
(c) 135
(d) 125
(e) 132
Q9. 3, 8, 15, 24, ? , 48
(a) 34
(b) 35
(c) 36
(d) 37
(e) 38
Q10. 18, 18, 27, 54, ? , 405
(a) 120
(b) 125
(c) 130
(d) 135
(e) 140
Directions (11-15):-निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में, दो समीकरण (I) और (II) दिए गए हैं। समीकरणों को हल कीजिए और सही विकल्प पर निशान लगाइए:
(a) यदि x>y
(b) यदि x≥y
(c) यदि x<y
(d) यदि x ≤y
(e) यदि x = y x और y के बीच कोई संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता है।
Solutions: