Quantitative Aptitude Quiz for Indian Bank PO Mains
Q1. रवि और राजू, क्रमश: 30 और 45 दिनों में एक कार्य को कर सकते हैं। वे एकसाथ कार्य करना आरंभ करते हैं और उनके आरंभ के 6 दिनों के बाद राजू कार्य छोड़ देता है और एक नया व्यक्ति सोहन जिसकी कार्य क्षमता राजू की कार्य क्षमता का 5/4 है, रवि के साथ जुड़ जाता है। अब शेष कार्य कितने दिनों में पूरा होगा?
Q2. दो लम्ब वृत्तीय बेलन (A और B) की त्रिज्या का अनुपात 2:5 है। बेलन A का बेलन B से लम्बाई का अनुपात 3:1 है। बेलन A का बेलन B से आयतन का अनुपात कितना है?
Q3. एक बैग में 4 लाल मार्बल, 3 नीले मार्बल और 6 सफेद मार्बल हैं। यादृच्छिक रूप से 8 मार्बल को निकाला जाता है। निकाले गए मार्बल में किसी के भी लाल मार्बल ना होने की प्रायिकता ज्ञात कीजिए।
Q4. तीन वर्ष के अंत में 18500 रु की राशि पर अर्जित साधारण ब्याज 6105 रुपये है। समान समय अवधि के लिए समान ब्याज दर पर समान राशि पर अर्जित चक्रवृद्धि ब्याज कितना होगा?
Q5. दो पाइप A और B, क्रमश: 6 मिनट और 7 मिनट में एक टैंक को भर सकते हैं। प्रत्येक 1 मिनट के लिए पहले पाइप A और दूसरे पाइप B, दोनों पाइपों को वैकल्पिक रूप से खोला जाता हैं। वे किस समय में टैंक को भरेंगे?
Directions (6-10): निम्नलिखित पाई-चार्ट में भारत के पांच अलग-अलग राज्यों से वर्ष 2018 में ESIC Pre परीक्षा के लिए उपस्थित हुए विद्यार्थियों की कुल संख्या को दर्शाया गया है। साथ ही, तालिका में पुरुष का महिलाओं से अनुपात दर्शाया गया है। ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन करके निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
Q6. दिल्ली, यूपी और एमपी से मिलाकर ESIC Pre परीक्षा के लिए उपस्थित पुरुष विद्यार्थियों की औसत संख्या कितनी है?
Q7. ESIC Pre परीक्षा के लिए उपस्थित हरियाणा से महिला विद्यार्थियों की कुल संख्या पंजाब से पुरुष विद्यार्थियों की कुल संख्या से कितने प्रतिशत अधिक या कम है?
Q8. यदि यूपी से 10% विद्यार्थी Pre परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए थे और एमपी से 10% विद्यार्थी Pre परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे, तो यूपी से Pre परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों की कुल संख्या एमपी से Pre – परीक्षा में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों की कुल संख्या से कितने प्रतिशत अधिक या कम है (लगभग)?
Q9. Pre-परीक्षा के लिए किस राज्य से कम से कम महिला विद्यार्थी उपस्थित हुई?
Q10. दिल्ली, हरियाणा और पंजाब से मिलाकर ESIC Pre परीक्षा के लिए उपस्थित विद्यार्थियों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।
Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में (x) के स्थान में क्या आना चाहिए?
Q11. 675 का 3 19/27%+184 का 25 1/4%=x
Q14. 2145/1288 का 7/11 का 4/5 का 2/3÷√(169/529)=x