Latest Hindi Banking jobs   »   Quantitative Aptitude Quiz For Indian Bank...

Quantitative Aptitude Quiz For Indian Bank PO Mains: 17th October | In Hindi

प्रिय छात्रों,
Quantitative Aptitude Quiz For Indian Bank PO Mains: 15th October 2018

Quantitative Aptitude Quiz for Indian Bank PO Mains 

संख्यात्मक क्षमता खंड बैंकिंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को काफी परेशान करता है. चूंकि प्रत्येक दूसरे अनुभाग का स्तर केवल जटिल और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपको कठिनाई देगा. इस खंड में पूछे गये प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं. लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से प्रयास करने के बाद, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करा सकता है. निम्नलिखित नवीनतम पैटर्न के अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए मात्रात्मक अभियोग्यता की क्विज़ प्रदान की गयी है.

Q1. प्रभात पहले 6 वर्षों के लिए प्रति वर्ष 8% की दर पर, अन्य 4 वर्षों के लिए 10% प्रति वर्ष की दर पर और 10 वर्ष से अधिक की अवधि के लिए 12% प्रति वर्ष की दर पर अनुराग से धनराशि उधार लेता है। यदि वह 15 वर्षों के अंत में ब्याज के रूप में केवल 12,160 रुपये का भुगतान करता है, उसने कितनी राशि उधार ली?
 (a) 12000 रु
(b) 10000 रु
(c) 8000 रु
(d) 9000 रु
(e) 8500 रु


Q2. एक वस्तु की मूल लागत उपयोग किए गए कच्चे माल की लागत का तीन गुणा है। कच्चे माल की लागत में 5 : 12 के अनुपात में वृद्धि होती है और अनुपात 4: 5 में विनिर्माण व्यय होता है। वस्तु, जिसकी आरंभिक लागत 6 रु है, अब कितनी लागत होगी?
 (a) 10 रु
(b) 17 रु
(c) 20.50 रु
(d) 9.8 रु
(e) 18 रु


Q3. अंक 0, 2, 4, 5, 7, 3 से कितनी पांच अंकों की संख्या बनाई जा सकती है, जो पांच से विभाजित हैं? (अंकों की पुनरावृत्ति के बिना)
 (a) 216
(b) 162
(c)  2520
(d) 720
(e) 540


Q4. अंशु, बाहु द्वारा 3 दिन में किए गए कार्य को 2 दिन में कर सकता है और बाहु, दया द्वारा 5 दिन में किए गए कार्य को 4 दिनों में कर सकता है। यदि सभी मिलकर कार्य करते हैं, तो एक कार्य 20 दिनों में होता है। बाहु को अकेले कार्य पूरा करने में कितने समय लगेगा?
 (a) 82 दिन
(b) 44 दिन
(c) 66 दिन
(d) 50 दिन
(e) 62 दिन


Q5. 25 लीटर की क्षमता वाले एक टैंक में इसके तल पर एक प्रवेशिका और निकासी नल है। यदि दोनों को एकसाथ खोला जाता हैं, तो टैंक 5 मिनट में भरता है। लेकिन यदि निकासी प्रवाह दर दोगुना हो जाती है और नल को खोला जाता है तो टैंक कभी नहीं भरता। निम्नलिखित में से लीटर/मिनट में निकासी प्रवाह दर कौन सा हो सकता है?  
(a) 2 लीटर/मिनट
(b) 6 लीटर/मिनट
(c) 4 लीटर/मिनट
(d) 3 लीटर/मिनट
(e) 1 लीटर/मिनट


Directions (6-10): दी गई संख्या श्रृंखला में स गलत संख्या ज्ञात कीजिए। 


Q6. 5531, 5506, 5425, 5304, 5135, 4910, 4621
(a) 5531
(b) 5425
(c) 4621
(d) 5135
(e) 5506


Q7. 6, 7, 9, 13, 26, 37, 69
(a) 7
(b) 26
(c) 69
(d) 37
(e) 9


Q8. 1, 3, 10, 36, 152, 760, 4632
(a) 3
(b) 36
(c) 4632
(d) 760
(e) 152


Q9. 157.5, 45, 15, 6, 3, 2, 1
(a) 1
(b) 2
(c) 6
(d) 157.5
(e) 45


Q10. 216, 243, 512, 729, 1000, 1331
(a) 216
(b) 512
(c) 729
(d) 243
(e) 1331


Directions (11-15): निम्न तालिका का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों
के उत्तर दीजिए।

Quantitative Aptitude Quiz For Indian Bank PO Mains: 17th October | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Quantitative Aptitude Quiz For Indian Bank PO Mains: 17th October | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Q11. 2008 में एमपी में चीनी के कुल उत्पादन का 2006 में एपी में चीनी का कुल उत्पादन से कितना अनुपात है?
(a) 41:50
(b) 37:45
(c) 48:31
(d) 44:53
(e) 39: 50


Q12. 2006 में एपी में चीनी का कुल उत्पादन 2006 में असम में चीनी के कुल उत्पादन से कितने प्रतिशत अधिक था? ( लगभग 2 दशमलव स्थान तक)
 (a) 129.27%
(b) 127.27%
(c) 135%
(d) 123.37%
(e) 127.72%


Q13. 2006 में असम और दिल्ली में चीनी के कुल उत्पादन का अनुपात क्रमश: 22:27 है, तो 2008 में दिल्ली में चीनी का कुल उत्पादन कितना होगा?
 (a) 1350
(b) 2108
(c) 1250
(d) 2106
(e) इनमे से कोई नहीं


Q14. 2006 में यूपी में चीनी का कुल उत्पादन 2008 में समान राज्य में चीनी के कुल उत्पादन का कितना प्रतिशत था? ( लगभग 2 दशमलव स्थान तक)
 (a) 53.26%
(b) 59.38%
(c) 49.38%
(d) 57.38%
(e) 59.26%


Q15. सभी राज्यों में मिलाकर 2006 में चीनी का कुल उत्पादन सभी राज्यों में मिलाकर 2008 में चीनी के कुल उत्पादन से लगभग कितने प्रतिशत कम है?
 (a) 33
(b) 39
(c) 37
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता है
(e) इनमे से कोई नहीं



You May also like to Read:

Quantitative Aptitude Quiz For Indian Bank PO Mains: 17th October | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1   Quantitative Aptitude Quiz For Indian Bank PO Mains: 17th October | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
Quantitative Aptitude Quiz For Indian Bank PO Mains: 17th October | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1