TOPIC: Data Interpretation
Directions (1–5): निम्नलिखित रेखा ग्राफ वर्ष 2018 में पांच महीने की अवधि में उत्पाद‘x’के विक्रयमूल्य का उस उत्पाद के क्रय मूल्य से अनुपात दर्शाता है।

Q1. यदि उत्पाद ‘x’ पर जून के महीने में दी जाने वाली छुट 20% है और इस महीने के लिए क्रय मूल्य 26000 रु. है, तो जून माह के लिए उत्पाद का अंकित मूल्य निर्धारित कीजिए।
(a) Rs.45000
(b) Rs.47000
(c) Rs.46500
(d) Rs.45500
(e) Rs.42000
Q2. यदि अप्रैल के महीने के लिए उत्पाद ‘x’ का क्रय मूल्य 20,000रु. है, और अगले दो महीने के लिए 10 % बढ़ता है, तो जून के महीने के लिए उस उत्पाद का विक्रयमूल्य निर्धारित कीजिए।
(a) Rs.31050
(b) Rs.33880
(c) Rs.35600
(d) Rs.39640
(e) Rs.37600
Q3.उत्पाद ‘x’के लिए कुल लाभ का कुल हानि से अनुपात ज्ञात कीजिए, यदि उत्पाद ‘x’ का क्रय मूल्य पूरी समयावधि के नियत रहता है?
(a) 4:1
(b) 4:3
(c) 3:4
(d) 1:2
(e) 2:1
Q4. यदि उत्पाद ‘x’ के लिए जून महीने का विक्रय मूल्य 21000 है और उसी उत्पादके लिए अप्रैल और जून के महीने के लिए क्रय मूल्य, बराबर है, तो अप्रैल के महीने का हानि/लाभ % ज्ञात कीजिए।
(a)25%
(b)20%
(c) 30%
(d) 15%
(e) none of these
Q5.वह माह ज्ञात कीजिए , जिसमें उत्पाद ‘x’ पर अधिकतम लाभ प्राप्त होता है?
(a)मई
(b)जून
(c)अगस्त
(d) इनमें से कोई नहीं
(e)निर्धारित नहीं किया जा सकता
Directions (6-10): दिया गया बार ग्राफ विद्यार्थियों की संख्या (हजार में) दर्शाता हैं, जिन्होंने विश्वविद्यालय में दिए गए पांच वर्षो के दौरान तीन विभिन्न विशेषज्ञता का चयन किया है ।

Q6. विद्यार्थियों की कुल संख्या में से,वर्ष 2019 में , जो दिए गए तीन विषयो का चयन करते हैं उनमें 38% लड़कियां हैं, तो इसी वर्ष में रीजनिंग का चयन करने वाले लड़कों की संख्या कितनी है?
(a) 1124
(b) 1536
(c) 1316
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. यदि वर्ष 2017 में विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों की कुल संख्या 4,00,000 थी, तो दिए गए तीन विषयों का चयन करने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या, कुल विद्यार्थियों का कितना प्रतिशत है?
(a) 17%
(b) 10%
(c) 14%
(d) 7%
(e) 21%
Q8. वर्ष 2016, 2017 और 2019 में मिलाकर क्वांट और रीजनिंग का चयन करने वाले विद्यार्थिओं की कुल संख्या कितनी हैं?
(a) 97000
(b) 93000
(c) 85000
(d) 96000
(e)95000
Q9. वर्ष 2015 और 2018 में मिलाकर रीजनिंग का चयन करने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या, समान वर्षो में(लगभग) सभी तीनो विषयों का चयन करने वाले कुल विद्यार्थियों के कितने प्रतिशत के लगभग है?
(a) 36%
(b) 24%
(c) 44%
(d) 32%
(e) 46%
Q10. वर्ष 2016 और 2018 में मिलाकर अंग्रेजी विषय का चयन करने वाले विद्यार्थियों की संख्या का वर्ष 2015 और 2019 में मिलाकर क्वांट का चयन करने वाले विद्यार्थियों की संख्या से क्रमिक अनुपात क्या है?
(a)11 : 5
(b)11 : 9
(c)11 : 7
(d)14 : 3
(e)13:7
Directions (11-15): लाइन ग्राफ शॉपिंग मॉल में सप्ताह के 5 अलग-अलग दिनों में पुरुष और महिला आंगतुकों की संख्या को दर्शाता है। ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये।

Q11. मंगलवार को आने वाले कुल आगंतुक, शुक्रवार को आने वाले कुल आगंतुकों के कितने प्रतिशत हैं? (लगभग)
(a) 86%
(b) 116%
(c) 110%
(d) 95%
(e) 125%
Q12. मंगलवार और बुधवार को मिलाकर आने वाले पुरुष आगंतुकों का, सोमवार और शुक्रवार को आने वाली महिलाओं आगंतुकों से अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a) 19:22
(b) 11:10
(c) 10:11
(d) 10:23
(e) 11:23
Q13. बृहस्पतिवार और शुक्रवार को मिलाकर आने वाले पुरुष आगंतुको की औसत संख्या और मंगलवार को आने वाले औसत आगंतुको के बीच का अंतर क्या है?
(a) 45
(b) 30
(c) 15
(d) 35
(e) 25
Q14. सभी दिनों में पुरुष आगंतुको की औसत संख्या, सभी दिनों में महिला आगंतुकों की औसत संख्या से कितने प्रतिशत अधिक/कम है?

Q15. सोमवार और मंगलवार को मिलाकर कुल आगंतुक, बृहस्पतिवार और शुक्रवार को मिलाकर कुल आगंतुकों का कितना गुना हैं? (लगभग)
(a) 1.08
(b) 1.65
(c) 1.35
(d) 1.22
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions:







छत्तीसगढ़ TET 2025-26 नोटिफिकेशन जारी,, ...
RRB NTPC UG Question Paper 2025 in Hindi...
बैंक ऑफ बड़ौदा में 2700 पदों पर होनी है ...


