TOPIC: Line Graph DI
Directions (1-5): नीचे दिए गए लाइन चार्ट का अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
लाइन चार्ट 2020 और 2021 में 6 अलग-अलग स्कूलों (P, Q, R, X, Y & Z) में लड़कों की संख्या को दर्शाता है।
नोट: किसी भी स्कूल में किसी भी वर्ष में कुल छात्र = उस वर्ष में उस स्कूल में कुल (लड़के + लड़कियां) हैं।
Q1. 2020 में X और Y में मिलाकर लड़कों की संख्या का 2021 में P और R में मिलाकर लड़कों की संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिए?
(a) 51 : 29
(b) 41 : 37
(c) 43 : 38
(d) 47 : 31
(e) 47: 65
Q2. यदि 2020 में स्कूल Q और P में क्रमशः 20% और 25% लड़कियां हैं, तो 2020 में Q और P में मिलाकर लड़कियों की संख्या, 2020 में Y और Z में मिलाकर लड़कों से कितनी अधिक या कम है?
(a) 4000
(b) 5000
(c) 3000
(d) 6000
(e) 2000
Q3. यदि 2020 में Q, Y और Z में लड़कों का लड़कियों से अनुपात क्रमश: 5: 3, 10: 7, और 9: 5 है, तो 2020 में Q, Y और Z में लड़कियों की संख्या, 2021 में Q और R में मिलाकर लड़कों की औसत संख्या से कितनी अधिक या कम है?
(a) 1500
(b) 4500
(c) 2400
(d) 1250
(e) 600
Q4. यदि 2021 में P, Q और R में कुल छात्र क्रमशः 6000, 2500 और 4000 हैं, तो 2020 में P, Q और R में मिलाकर लड़कियों की संख्या, 2020 में Z में लड़कों की कुल संख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 25%
(b) 50%
(c) 100%
(d) 75%
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q5. 2021 में सभी स्कूलों में मिलाकर लड़कों की संख्या, 2020 में सभी स्कूलों में लड़कों की संख्या से कितनी अधिक/कम है?
(a) 150
(b) 250
(c) 200
(d) 100
(e) 300
Directions (6-10): नीचे दिया गया लाइन-चार्ट पांच अलग-अलग वर्षों में तीन अलग-अलग परीक्षाओं के लिए पंजीकृत छात्रों की संख्या को दर्शाता है। जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
Q7. 2016 और 2017 में सभी तीन परीक्षाओं के लिए पंजीकृत कुल छात्रों का 2018 और 2019 में सभी तीन परीक्षाओं के लिए पंजीकृत कुल छात्रों से अनुपात ज्ञात कीजिए?
(a) 9 : 17
(b) 2 : 3
(c) 3 : 5
(d) 5 : 8
(e) 10 : 17
Q8. सभी पांच वर्षों में सेना परीक्षा के लिए पंजीकृत छात्रों की औसत संख्या, सभी पांच वर्षों में नौसेना परीक्षा के लिए पंजीकृत छात्रों की औसत संख्या से कितनी कम/अधिक है?
(a) 20
(b) 80
(c) 40
(d) 60
(e) 50
Q9. 2020 में सभी परीक्षाओं के लिए पंजीकृत कुल छात्रों में से 60% परीक्षा के लिए उपस्थित हुए। सेना, वायुसेना और नौसेना में उपस्थित होने वाले छात्र 2: 3: 4 के अनुपात में हैं। ज्ञात कीजिए कि उस वर्ष सेना परीक्षा के लिए पंजीकृत छात्रों में से कितने प्रतिशत छात्र सेना की परीक्षा में उपस्थित थे?
(a) 35%
(b) 40%
(c) 30%
(d) 10%
(e) 20%
Directions (11-15): दिया गया लाइन ग्राफ चार अलग-अलग शहरों चंडीगढ़, देहरादून, मुंबई और चेन्नई में लगातार तीन महीनों अप्रैल, मई और जून के दौरान सैनिटाइज़र की बिक्री को दर्शाता है। ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
Q11. देहरादून में मई में सैनिटाइजर की बिक्री की संख्या चेन्नई में जून में सैनिटाइजर की बिक्री से कितनी अधिक या कम है?
(a) 7000
(b) 8000
(c) 6000
(d) 5500
(e) 7500
Q12. इन सभी चार शहरों में अप्रैल में सैनिटाइजर की बिक्री की औसत संख्या ज्ञात कीजिए?
(a) 33750
(b) 31250
(c) 32750
(d) 34250
(e) 34750
Q13. इन सभी 3 महीनों में एक साथ क्रमशः देहरादून में सैनिटाइजर की बिक्री की कुल संख्या और मुंबई में सैनिटाइजर की बिक्री की कुल संख्या के बीच अनुपात ज्ञात कीजिए?
(a) 43:55
(b) 41:54
(c) 47:52
(d) 41:57
(e) 43:57
Q14. ज्ञात कीजिए, मई में चंडीगढ़ में और जून में मुंबई में सैनिटाइजर की बिक्री की संख्या, अप्रैल में चंडीगढ़ में सैनिटाइजर की बिक्री की संख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 100%
(b) 500%
(c) 400%
(d) 300%
(e) 200%
Q15. अप्रैल में किस शहर में सबसे ज्यादा सैनिटाइजर की बिक्री हुई?
(a) चंडीगढ़
(b) देहरादून
(c) देहरादून और चंडीगढ़
(d) चेन्नई
(e) मुंबई
Solutions: