प्रिय छात्रों,
संख्यात्मक क्षमता खंड बैंकिंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को काफी परेशान करता है. चूंकि प्रत्येक दूसरे अनुभाग का स्तर केवल जटिल और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपको कठिनाई देगा. इस खंड में पूछे गये प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं. लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से प्रयास करने के बाद, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करा सकता है. निम्नलिखित नवीनतम पैटर्न के अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए मात्रात्मक अभियोग्यता की क्विज़ प्रदान की गयी है.
Direction (1-5): – नीचे दी गई तालिका में छह अलग-अलग वर्षों में पांच अलग-अलग कंपनियों द्वारा निर्मित कार दर्शायी गई है। आंकड़े का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
Q1. 2014 और 2015 में मिलाकर ‘होंडा’ द्वारा निर्मित कारों का 2013 और 2016 में ‘टोयोटा’ द्वारा निर्मित कारों के साथ अनुपात ज्ञात कीजिए?
(a) 9 : 10
(b) 3 : 4
(c) 4 : 5
(d) 14 : 15
(e) 7 : 8
Q2. सभी छह वर्षों में एकसाथ ‘मारुति’ द्वारा निर्मित कुल कारें, सभी छः वर्षों में एकसाथ ‘टेस्ला’ द्वारा निर्मित कुल कारों की तुलना में कितने प्रतिशत अधिक/कम है?
(a) 15%
(b) 20%
(c) 30%
(d) 10%
(e) 25%
Q3. सभी पांच कंपनियों द्वारा एकसाथ वर्ष 2014 में निर्मित कारों की औसत संख्या, सभी पांच कंपनियों द्वारा एकसाथ वर्ष 2013 में निर्मित कारों की औसत संख्या से कितना अधिक है।
(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 8
(e) 10
Q4. 2018 में, प्रत्येक कार निर्माण ने 25% तक अपने उत्पादन में वृद्धि की, तो सभी पांच कंपनियों द्वारा मिलाकर 2018 में निर्मित कारों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 720
(b) 800
(c) 840
(d) 880
(e) 960
Q5. 2012, 2015 और 2016 में एकसाथ ‘हुंडई’ द्वारा निर्मित कारों की औसत संख्या, सभी छह वर्षों में ‘टोयोटा’ द्वारा निर्मित कारों की औसत संख्या का कितना प्रतिशत है।
(a) 68%
(b) 64%
(c) 80%
(d) 76%
(e) 72%
Q6. दो पाइप A और B, एक टैंक को क्रमश: 60 मिनट और 75 मिनट में भार सकते हैं। इसे खाली करने के लिए टैंक के तल में एक तीसरा पाइप है। यदि सभी तीन पाइप एक साथ खोले जाते हैं, तो टैंक 50 मिनट में पूरा भरता है। तीसरा पाइप अकेले टैंक को कब तक खाली कर सकता है?
(a) 110 मिनट
(b) 100 मिनट
(c) 120 मिनट
(d) 90 मिनट
(e)130 मिनट
Q7. 2015 में, x, y और z राज्यों में परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या क्रमशः 3: 5: 6 है। अगले वर्ष, छात्रों की संख्या में क्रमशः 20%, 10% और 20% की वृद्धि हुई है। यदि राज्य x और z में छात्रों की संख्या का अनुपात 1: 2 हो जाता है, तो 2015 में परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 5000
(b) 6000
(c) 75000
(d) डेटा अपर्याप्त
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. एक ट्रेन निर्धारित समय से 1/2 घंटे पहले स्टेशन से चलती है। चालक इसकी गति को 25 किमी / घंटा तक कम करता है। अगले स्टेशन पर 250 किमी दूर, ट्रेन समय पर पहुंची। ट्रेन की आरंभिक गति ज्ञात कीजिए।
(a) 100 कि.मी / घंटा
(b) 125 कि.मी / घंटा
(c) 200 कि.मी / घंटा
(d) 180 कि.मी / घंटा
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9. भरत और प्रियंका क्रमश: 45 और 40 दिनों में एक कार्य को कर सकते हैं। उन्होंने एकसाथ कार्य आरंभ किया, लेकिन भरत कुछ दिनों के बाद कार्य छोड़ देता है और प्रियंका ने शेष कार्य 23 दिनों में समाप्त कर दिया। भरत ने कितने दिनों के बाद कार्य छोड़ा था?
(a) 7 दिन
(b) 8 दिन
(c) 9 दिन
(d) 11 दिन
(e) 13 दिन
Q10. ‘A’ एक कार्य करना आरंभ करता है और कार्य का 40% पूरा करने के लिए लगातार 12 दिन कार्य करता है। कार्य पूरा करने के लिए, वह C को नियुक्त करता है। वे एकसाथ अन्य 12 दिन ओर कार्य करते हैं और कार्य पूरा हो जाता है। A, C से कितने प्रतिशत अधिक कार्य कुशल है?
(a)75 %
(b)150 %
(c)100 %
(d)50 %
(e) दोनों समान रूप से कुशल हैं
Directions (11-15): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में (?) के स्थान पर क्या आएगा?
(a) 9 : 10
(b) 3 : 4
(c) 4 : 5
(d) 14 : 15
(e) 7 : 8
Q2. सभी छह वर्षों में एकसाथ ‘मारुति’ द्वारा निर्मित कुल कारें, सभी छः वर्षों में एकसाथ ‘टेस्ला’ द्वारा निर्मित कुल कारों की तुलना में कितने प्रतिशत अधिक/कम है?
(a) 15%
(b) 20%
(c) 30%
(d) 10%
(e) 25%
Q3. सभी पांच कंपनियों द्वारा एकसाथ वर्ष 2014 में निर्मित कारों की औसत संख्या, सभी पांच कंपनियों द्वारा एकसाथ वर्ष 2013 में निर्मित कारों की औसत संख्या से कितना अधिक है।
(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 8
(e) 10
Q4. 2018 में, प्रत्येक कार निर्माण ने 25% तक अपने उत्पादन में वृद्धि की, तो सभी पांच कंपनियों द्वारा मिलाकर 2018 में निर्मित कारों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 720
(b) 800
(c) 840
(d) 880
(e) 960
Q5. 2012, 2015 और 2016 में एकसाथ ‘हुंडई’ द्वारा निर्मित कारों की औसत संख्या, सभी छह वर्षों में ‘टोयोटा’ द्वारा निर्मित कारों की औसत संख्या का कितना प्रतिशत है।
(a) 68%
(b) 64%
(c) 80%
(d) 76%
(e) 72%
Q6. दो पाइप A और B, एक टैंक को क्रमश: 60 मिनट और 75 मिनट में भार सकते हैं। इसे खाली करने के लिए टैंक के तल में एक तीसरा पाइप है। यदि सभी तीन पाइप एक साथ खोले जाते हैं, तो टैंक 50 मिनट में पूरा भरता है। तीसरा पाइप अकेले टैंक को कब तक खाली कर सकता है?
(a) 110 मिनट
(b) 100 मिनट
(c) 120 मिनट
(d) 90 मिनट
(e)130 मिनट
Q7. 2015 में, x, y और z राज्यों में परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या क्रमशः 3: 5: 6 है। अगले वर्ष, छात्रों की संख्या में क्रमशः 20%, 10% और 20% की वृद्धि हुई है। यदि राज्य x और z में छात्रों की संख्या का अनुपात 1: 2 हो जाता है, तो 2015 में परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 5000
(b) 6000
(c) 75000
(d) डेटा अपर्याप्त
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. एक ट्रेन निर्धारित समय से 1/2 घंटे पहले स्टेशन से चलती है। चालक इसकी गति को 25 किमी / घंटा तक कम करता है। अगले स्टेशन पर 250 किमी दूर, ट्रेन समय पर पहुंची। ट्रेन की आरंभिक गति ज्ञात कीजिए।
(a) 100 कि.मी / घंटा
(b) 125 कि.मी / घंटा
(c) 200 कि.मी / घंटा
(d) 180 कि.मी / घंटा
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9. भरत और प्रियंका क्रमश: 45 और 40 दिनों में एक कार्य को कर सकते हैं। उन्होंने एकसाथ कार्य आरंभ किया, लेकिन भरत कुछ दिनों के बाद कार्य छोड़ देता है और प्रियंका ने शेष कार्य 23 दिनों में समाप्त कर दिया। भरत ने कितने दिनों के बाद कार्य छोड़ा था?
(a) 7 दिन
(b) 8 दिन
(c) 9 दिन
(d) 11 दिन
(e) 13 दिन
Q10. ‘A’ एक कार्य करना आरंभ करता है और कार्य का 40% पूरा करने के लिए लगातार 12 दिन कार्य करता है। कार्य पूरा करने के लिए, वह C को नियुक्त करता है। वे एकसाथ अन्य 12 दिन ओर कार्य करते हैं और कार्य पूरा हो जाता है। A, C से कितने प्रतिशत अधिक कार्य कुशल है?
(a)75 %
(b)150 %
(c)100 %
(d)50 %
(e) दोनों समान रूप से कुशल हैं
Directions (11-15): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में (?) के स्थान पर क्या आएगा?
Q11. 294, 298, 316 , 364, 464 , ?
(a) 680
(b) 644
(c) 608
(d) 716
(e) 624
Q12. 7, 11, 31, 109, ?, 2341
(a) 352
(b) 570
(c) 461
(d) 453
(e) 471
Q13. 221 , 226 , 233, 244 , 257, 274, ?
(a) 293
(b) 291
(c) 289
(d) 295
(e) 297
Q14. 2, 5, 8, 22 , 64, ?
(a) 290
(b) 162
(c) 258
(d) 226
(e) 224
Q15. 133, 124.5, 141.5, 107.5, 175.5, ?
(a) 43.5
(b) 39.5
(c) 37.5
(d) 107.5
(e) 243.5
Check Detailed Solutions Here
You May also like to Read:
- Quantitative Aptitude Study Notes for Bank Exams
- 100 MCQs Data Interpretation | Download Free PDF’s of DI
- Quantitative Aptitude Questions for all Competitive Exams