Quantitative Aptitude Quiz for IBPS CLERK
DIRECTIONS (1-5): चार दूकानदार, चार प्रकार की स्टेशनरी की वस्तु बेचते हैं अर्थात् : पेन, पेंसिल, रबर और डिस्क। सतीश 162 पेंसिल बेचता है, जो इंदर द्वारा बेची गई पेंसिल से 12.5% अधिक है। इंदर द्वारा बेचे गए पेन, पेंसिल और डिस्क का औसत 162 है। संजीव और इंदर द्वारा बेचे गए पेन 9: 10 के अनुपात में है। इंदर द्वारा बेची गई रबर, रावत द्वारा बेची गई रबर से 60% अधिक है। रावत द्वारा बेची गई पेंसिल, सतीश द्वारा बेची गई डिस्क के बराबर है। रावत रबर की तुलना में 52 4/13% अधिक पेन बेचता है। सतीश द्वारा बेची जाने वाली स्टेशनरी वस्तुओं की कुल संख्या, सभी चार दुकानदार द्वारा बेची गई पेंसिल के बराबर है, जो 650 के बराबर है। सतीश, संजीव और इंदर द्वारा बेची जाने वाली डिस्क की औसत संख्या 192 है। सतीश 192 रबर बेचता है जो इंदर द्वारा बेचे गए पेन से 28% अधिक है या सतीश द्वारा बेचे गए पेन से 50% अधिक है। संजीव द्वारा बेची गई स्टेशनरी वस्तुओं की कुल संख्या 653 है और रावत द्वारा बेची गई डिस्क, संजीव द्वारा बेची गयी रबर से 50% अधिक है। इंदर द्वारा बेची जाने वाली स्टेशनरी वस्तुओं की कुल संख्या 694 है।
Q1. निम्नलिखित में से कौन अधिकतम संख्या में स्टेशनरी वस्तुएं बेचता है?
(a) सतीश
(b) इंदर
(c) संजीव
(d) रावत
(e) (a) और (c) दोनों
Q2. इंदर द्वारा बेची गयी डिस्क, इंदर द्वारा बेची गयी पेंसिल की तुलना में कितना प्रतिशत अधिक है?
(a) 66 2/3%
(b) 33 1/3%
(c) 38 1/3%
(d) 50%
(e) 57 1/3%
Q3. रावत द्वारा बेची गयी पेंसिल का संजीव द्वारा बेची डिस्क से अनुपात कितना है?
(a) 5 : 9
(b) 7 : 11
(c) 4 : 9
(d) 5 : 8
(e) 7 : 9
Q4. सभी चार दुकानदार द्वारा बेची गयी डिस्क की कुल संख्या, सभी चार दुकानदार द्वारा बेचे गए रबर की कुल संख्या से कितनी अधिक है?
(a) 99
(b) 107
(c) 109
(d) 117
(e) 97
Q5.संजीव द्वारा बेचे गए रबर, सतीश द्वारा बेचे गए डिस्क का कितना प्रतिशत है?
(a) 37.5%
(b) 50%
(c) 62.5%
(d) 75%
(e) 87.5%
Directions (Q6-10): निम्नलिखित प्रश्नों में तीन कथन या तो A, B और C या I, II और III दिए गए हैं। आप गणित की जानकारी का प्रयोग कर यह निर्धारित कीजिए, कि कौन सा/से कथन प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं/हैं।
Q6. रवि की आयु कितनी है?
A: चार वर्ष पहले, राजू की आयु, रवि की वर्तमान आयु जितनी थी।
B: रीता की वर्तमान आयु, राजू की वर्तमान आयु की दोगुनी है।
C: रवि और रीता की औसत आयु 19 वर्ष है।
(a) A उत्तर देने के पर्याप्त है
(b) कोई भी दो कथन उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं
(c) सभी तीनों कथन उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं
(d) सभी तीनों कथनों का प्रयोग करके भी उत्तर ज्ञात नहीं किया जा सकता
(e) केवल C पर्याप्त है
Q7. कलाई-घड़ी का क्रयमूल्य कितना है?
A: दुकानदार एक स्पीकर पर 20% की छूट देता है।
B: कलाई घड़ी का अंकित मूल्य, स्पीकर के अंकित मूल्य से 25% अधिक है।
C: दुकानदार स्पीकर को बेचने के बाद 10% लाभ अर्जित करता है।
(a) कोई भी दो कथन पर्याप्त हैं
(b) सभी तीनों कथन आवश्यक हैं
(c) केवल C पर्याप्त है
(d) सभी कथनों का प्रयोग करके भी उत्तर ज्ञात नहीं किया जा सकता
(e) केवल A पर्याप्त है
Q8. दूध की कुछ मात्रा मिलाने के बाद, दूध और पानी के अंतिम मिश्रण में दूध की कुल मात्रा कितनी है?
A: 68 लीटर आरंभिक मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 11:6 है।
B: इस मिश्रण में दूध की एक निश्चित मात्रा मिलाई जाती है, ताकि मिश्रण में पानी का दूध से अनुपात 6:13 हो जाये।
C: मिश्रण को एक निश्चित दर से बेचने पर, 35% लाभ अर्जित होता है।
(a) उनमें से कोई भी दो पर्याप्त हैं
(b) केवल A और B पर्याप्त हैं
(c) सभी तीनों कथन आवश्यक हैं
(d) सभी तीनों कथनों का प्रयोग करके भी उत्तर ज्ञात नहीं किया जा सकता
(e) केवल B और C आवश्यक हैं
Q9. ट्रेन A की गति और इसके द्वारा एक सुरंग को पार करने में लिया गया समय ज्ञात है। सुरंग की लम्बाई ज्ञात कीजिए।
A: अन्य ट्रेन B, A से विपरीत दिशा में चल रही है जिसकी गति A से 40% अधिक है।
B: ट्रेन B, ट्रेन A और सुरंग को पार करने से पहले, एक प्लेटफार्म X और एक खम्बे को क्रमशः 24 सेकण्ड और 8 सेकण्ड में पार करती है।
C: ट्रेन A और प्लेटफार्म X की लम्बाई का अनुपात 3 : 5 है।
(a) केवल A और B पर्याप्त हैं
(b) केवल B और C पर्याप्त हैं
(c) सभी तीनों कथनों का प्रयोग करके भी उत्तर ज्ञात नहीं किया जा सकता
(d) सभी तीनों कथन आवश्यक हैं
(e) केवल B पर्याप्त है
Q10. बॉक्स A में लाल, हरी और काली गेंदे हैं, इसमें से 2 हरी गेंदों का चयन कितने प्रकार से किया जा सकता है?
A: बॉक्स A और B में गेंदों की कुल संख्या का अनुपात 2 : 3 है और बॉक्स A में 5 हरी गेंदे हैं।
B: बॉक्स B में गेंदों की कुल संख्या 18 है, जबकि बॉक्स A में लाल और काली गेंदों का अनुपात 3:4 है।
C: बॉक्स ‘B’ में केवल 5 लाल, 7 काली और 6 हरी गेंदे हैं जबकि बॉक्स ‘A’ में लाल और हरी गेंदों का अनुपात 3:5 है।
(a) कथन A और या तो B या C पर्याप्त हैं
(b) कोई भी दो कथन पर्याप्त हैं
(c) सभी तीनो कथन पर्याप्त हैं
(d) कथन B और या तो A या C पर्याप्त हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. यदि 10 पुरुष और 15 महिलायें एक कार्य को 8 दिनों में समाप्त करती हैं जबकि 12 पुरुष और 8 महिलायें उसी कार्य को 10 दिनों में समाप्त करती हैं l यदि एक लड़का जो पुरुष से 50% कम दक्ष हैं , उसी कार्य को 50 दिनों में कर सकता हैं l
मात्रा I : 2 पुरुष ,4 महिलाओं और 18 लड़को द्वारा कार्य को समाप्त करने में लगा समय l
मात्रा II : 9 पुरुष ,3 महिलाओं और 6 लड़को द्वारा कार्य को समाप्त करने में लगा समय l
(a) मात्रा I > मात्रा II
(b) मात्रा I < मात्रा II
(c) मात्रा I ≥ मात्रा II
(d) मात्रा I ≤ मात्रा II
(e) मात्रा I = मात्रा II या कोई सम्बध नही l
Q12. बाबु अपने घर से एक निश्चित समय पर एक निश्चित चाल से ऑफिस से अपनी गर्ल फ्रेंड को 5:00 बजे शाम को लेने के लिए चलना आरम्भ करता हैl एक दिन उसकी गर्ल फ्रेंड शाम के 3:00 बजे ऑफिस से निकल जाती है और 40किमी /घं की चाल से घर की ओर चलना आरम्भ कर देती हैं और रास्ते में बाबु से मिलती है जो अपने सामान्य समय पर घर से निकलता हैl वे दोनों अनुमानित समय से 40 मिनट पहले अपने पहले पहुँच जाते हैं l
मात्रा I : लड़के की चाल l
मात्रा II : लड़की की चाल का 492 1/2%
(a) मात्रा I > मात्रा II
(b) मात्रा I < मात्रा II
(c) मात्रा I ≥ मात्रा II
(d) मात्रा I ≤ मात्रा II
(e) मात्रा I = मात्रा II या कोई सम्बन्ध नही l
Q13. यदि एक वस्तु का क्रयमूल्य,अंकितमूल्य का 79 2/7% है और अंकितमूल्य पर 68 रुपये का छूट हैl उस वस्तु को बेचने पर 20% का लाभ होता है l
मात्रा I : वस्तु का क्रयमूल्य l
मात्रा II : 1111 रुपये
(a) मात्रा I > मात्रा II
(b) मात्रा I < मात्रा II
(c) मात्रा I ≥ मात्रा II
(d) मात्रा I ≤ मात्रा II
(e) मात्रा I = मात्रा II या कोई सम्बध नही
Q14. मात्रा I — एक कार्य को अकेले समाप्त करने में A को लगने वाला समय, यदि A एक कार्य को B से पांच दिन अधिक में समाप्त कर सकता है, जबकि समान कार्य को A, C से 9 दिन अधिक में समाप्त कर सकता है। यदि A और B इस सम्पूर्ण कार्य को उतने ही समय में समाप्त कर सकते हैं, जितने में C अकेला इस कार्य को समाप्त करने में समय लेता है।
मात्रा II — 8 पुरुष और 14 महिलाएं प्रत्येक दिन 7 घंटे कार्य करते हुए 360 हेक्टेयर भूमि के 7/12 भाग की कटाई करने में लगने वाला समय, यदि 6 पुरुष और 10 महिलाएं प्रत्येक दिन 6 घंटे कार्य करते हुए, 15 दिन में भूमि के 5/12 भाग की कटाई कर सकते हैं, साथ ही यह भी दिया है कि 2 पुरुषों का कार्य, 3 महिलाओं के कार्य के बराबर है।
(a) मात्रा I > मात्रा II
(b) मात्रा I < मात्रा II
(c) मात्रा I ≥ मात्रा II
(d) मात्रा I ≤ मात्रा II
(e) मात्रा I = मात्रा II या कोई संबंध नहीं
Q15. मात्रा I — P और Q की गति के बीच अंतर, यदि 2 स्थान A और B एक-दूसरे से 60 किमी. की दूरी पर हैं। P और Q स्थान-A से समान समय पर चलना आरंभ करते हैं और पहली बार एक स्थान पर मिलते हैं, जो B से 12 किमी. की दूरी पर है और वे स्थान-B से तत्काल वापसी के बाद स्थान-A पर पहुँचते हैं। धीमी गति वाले व्यक्ति की गति 48 किमी. प्रति घंटा है।
मात्रा II — ट्रेन की औसत चाल, यदि 600 की एक दूरी 2 भागों में तय की जाती है। पहले भाग में 120 किमी. की दूरी ट्रेन द्वारा तय की जाती है और शेष दूरी कार द्वारा तय की जाती है जो इस यात्रा में कुल 8 घंटे लगते हैं, लेकिन यदि 200 किमी. की दूरी ट्रेन द्वारा तय की जाती है और शेष दूरी कार द्वारा तय की जाती है तो इस यात्रा में 20 मिनट अधिक लगते हैं।
(a) मात्रा I > मात्रा II
(b) मात्रा I < मात्रा II
(c) मात्रा I ≥ मात्रा II
(d) मात्रा I ≤ मात्रा II
(e) मात्रा I = मात्रा II या कोई संबंध नहीं
Ans.(b)
to table it’s Inder.
Ans.(c)
difference = 765 – 656 = 109
ways can be found out.