Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO प्रीलिम्स क्वांट क्विज :...

IBPS PO प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 6th December – Data Sufficiency and Quantity Based

IBPS PO प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 6th December – Data Sufficiency and Quantity Based | Latest Hindi Banking jobs_3.1

  TOPIC: Data
Sufficiency and Quantity Based

Direction (1 – 5): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दो कथन (I) और (II) हैं। आपको निर्धारित करना है; प्रश्न का उत्तर देने के लिए कौन सा कथन पर्याप्त है। साथ ही, पांच विकल्प दिए गए हैं, आपको प्रश्नों का उत्तर देने के लिए एक विकल्प का चयन करना है:

Q1. आयत का क्षेत्रफल क्या है। 

I. लम्बाई, चौड़ाई से 50% अधिक है। 

II. वर्ग का परिमाप 48 सेमी है और आयत की चौड़ाई, वर्ग की भुजा के बराबर है। 

(a) केवल कथन I

(b) केवल कथन II

(c) I और II दोनों एकसाथ

(d) या तो I या II अकेले 

(e) दोनों कथन एक साथ पर्याप्त नहीं हैं

Q2. 2 वर्षों बाद राहुल की आयु क्या है। 

I. अरुण और नीरज की औसत आयु 24 वर्ष है और राहुल की आयु का अरुण की आयु से अनुपात 2: 3 है। 

II. नीरज, सतीश से 4 वर्ष बड़ा है और सतीश की आयु का राहुल की आयु से अनुपात 1: 2 है

(a) केवल कथन I

(b) केवल कथन II

(c) I और II दोनों एकसाथ 

(d) दोनों कथन एक साथ पर्याप्त नहीं हैं

(e) या तो I या II अकेले 

Q3. शांत जल में नाव की गति क्या है, जब धारा के प्रतिकूल नाव की गति, धारा की गति के बराबर है। 

I. धारा के प्रतिकूल निश्चित दूरी तय करने के लिए आवश्यक समय 24 सेकंड है।

II. धारा के अनुकूल निश्चित दूरी तय करने के लिए आवश्यक समय 8 सेकंड है।

(a) केवल कथन I

(b) केवल कथन II

(c) I और II दोनों एकसाथ 

(d) दोनों एकसाथ पर्याप्त नहीं हैं

(e) या तो I या II अकेले 

Q4. ट्रेन X की लम्बाई ज्ञात कीजिए, ट्रेन X की गति 20 मी/सेकंड दी गई है।

I. ट्रेन X विपरीत दिशा में चलती हुई अन्य ट्रेन Y को 6 सेकंड में पार करती है और ट्रेन Y की गति, ट्रेन X की गति से 50% अधिक है।

II. ट्रेन Y की लम्बाई, ट्रेन X की लम्बाई से 50% कम है। 

(a) I और II दोनों एकसाथ 

(b) केवल कथन I

(c) केवल कथन II

(d) I और II दोनों एकसाथ पर्याप्त नहीं हैं

(e) या तो I या II अकेले 

Q5. कंपनी अड्डा247 की कुल संख्या कितनी है। 

I. पुरुष कर्मचारियों का महिला कर्मचारियों से अनुपात 1 : 2 है

II. कुल महिला 280 हैं और पुरुष, महिलाओं का 50% है

(a) I और II दोनों एकसाथ 

(b) केवल कथन I

(c) केवल कथन II

(d) I और II दोनों एक साथ पर्याप्त नहीं हैं

(e) या तो I या II अकेले 

Directions (6-10): दिए गए प्रश्नों में, दो मात्राएँ दी गई हैं, एक ‘मात्रा I’और दूसरी  ‘मात्रा II’। आपको दो मात्राओं के बीच संबंध निर्धारित करना होगा और उचित विकल्प चुनना होगा:

 

Q6.  अनुराग और भूमि की आयु का अनुपात 6: 7 और धर्मेंद्र : एकता की आयु का अनुपात 9: 5 है। अनुराग, भूमि, धर्मेंद्र और एकता की औसत आयु का  चीरू की  औसत आयु से अनुपात 9: 10 है

मात्रा  I- यदि भूमि और धर्मेंद्र की आयु का अनुपात 7: 9 है और चिरु की आयु, धर्मेंद्र की आयु से 6 वर्ष कम है, तो चिरु की आयु है: 

मात्रा  II – यदि भूमि और धर्मेंद्र की आयु का अनुपात 7: 9 है और चिरु की आयु, धर्मेंद्र की आयु से 6 वर्ष कम है, तो अनुराग और धर्मेंद्र की औसत आयु है: 

(a) मात्रा  I > मात्रा  II

(b) मात्रा  I < मात्रा  II

(c) मात्रा  I ≥ मात्रा  II

(d) मात्रा  I ≤ मात्रा  II

(e) मात्रा  I = मात्रा  II या कोई सम्बन्ध नहीं है 

IBPS PO प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 6th December – Data Sufficiency and Quantity Based | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q10.  विपरीत दिशा में चलने वाली 240 मीटर और 210 मीटर लंबी ट्रेनें 6 सेकंड में एक दूसरे को पार करती हैं। लंबी ट्रेन और छोटी ट्रेन की गति के बीच का अनुपात 7: 8 है और तेज चलने वाली ट्रेन 9 सेकंड में एक प्लेटफॉर्म को पार करती है।

मात्रा  I – एक पुल को पार करने के लिए धीरे चलने वाली ट्रेन द्वारा लिया गया (सेकंड में) समय, जो प्लेटफ़ॉर्म से 60 मीटर लंबी है।

मात्रा  II –16 सेकंड 

(a) मात्रा  I > मात्रा  II

(b) मात्रा  I < मात्रा  II

(c) मात्रा  I ≥ मात्रा  II

(d) मात्रा  I ≤ मात्रा  II

(e) मात्रा  I = मात्रा  II या कोई सम्बन्ध नहीं है 

Directions (11–15): नीचे दिए गए प्रश्नों में, दो मात्राएँ दी गई हैं, अर्थात एक मात्रा (I) और दूसरी मात्रा (II) है। आप दोनों मात्राओं के मध्य संबंध निर्धारित कीजिये और उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिये:

Q11.मात्रा I: एक ट्रेन 75 किमी/घंटे की चाल के साथ एक खंभे को 24 सेकण्ड में पार कर सकती है। ट्रेन की लंबाई है:

मात्रा II: एक ट्रेन एक खंभे को 12 सेकण्ड में और एक सुरंग को 55.2 सेकण्ड में पार कर सकती है। यदि सुरंग की लंबाई 1800 मी है, तो ट्रेन की लंबाई ज्ञात कीजिये।

(a) मात्रा I > मात्रा II

(b) मात्रा I < मात्रा II

(c) मात्रा I ≥ मात्रा II

(d) मात्रा I = मात्रा II या कोई संबंध नहीं

(e) मात्रा I≤ मात्रा II

Q12. मात्रा I: वस्तु का अंकित मूल्य, यदि वस्तु पर क्रयमूल्य से 50% बढ़ाकर अंकित किया गया और वस्तु को बेचने पर अर्जित लाभ 20% है तथा विक्रयमूल्य 1020 रु. है।

मात्रा II: 37.5 मीटर भुजा वाले एक वर्ग के चारों ओर बाड़ लगाने की कुल कीमत तथा तार की कीमत 0.17 रु. प्रति सेमी है।

(a) मात्रा I > मात्रा II

(b) मात्रा I < मात्रा II

(c) मात्रा I ≥ मात्रा II

(d) मात्रा I = मात्रा II या कोई संबंध नहीं

(e) मात्रा I≤ मात्रा II

IBPS PO प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 6th December – Data Sufficiency and Quantity Based | Latest Hindi Banking jobs_5.1

ALSO CHECK:

Solutions:

IBPS PO प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 6th December – Data Sufficiency and Quantity Based | Latest Hindi Banking jobs_6.1

IBPS PO प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 6th December – Data Sufficiency and Quantity Based | Latest Hindi Banking jobs_7.1

IBPS PO प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 6th December – Data Sufficiency and Quantity Based | Latest Hindi Banking jobs_8.1

IBPS PO प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 6th December – Data Sufficiency and Quantity Based | Latest Hindi Banking jobs_9.1

IBPS PO प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 6th December – Data Sufficiency and Quantity Based | Latest Hindi Banking jobs_10.1

IBPS PO प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 6th December – Data Sufficiency and Quantity Based | Latest Hindi Banking jobs_11.1

IBPS PO प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 6th December – Data Sufficiency and Quantity Based | Latest Hindi Banking jobs_12.1

IBPS PO प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 6th December – Data Sufficiency and Quantity Based | Latest Hindi Banking jobs_13.1

IBPS PO प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 6th December – Data Sufficiency and Quantity Based | Latest Hindi Banking jobs_14.1

IBPS PO प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 6th December – Data Sufficiency and Quantity Based | Latest Hindi Banking jobs_15.1

IBPS PO प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 6th December – Data Sufficiency and Quantity Based | Latest Hindi Banking jobs_16.1

IBPS PO प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 6th December – Data Sufficiency and Quantity Based | Latest Hindi Banking jobs_17.1

IBPS PO प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 6th December – Data Sufficiency and Quantity Based | Latest Hindi Banking jobs_18.1

IBPS PO प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 6th December – Data Sufficiency and Quantity Based | Latest Hindi Banking jobs_19.1

IBPS PO प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 6th December – Data Sufficiency and Quantity Based | Latest Hindi Banking jobs_20.1

Quantitative Aptitude Quiz For IBPS PO Prelims 2021- 4th December_160.1

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

Quantitative Aptitude Quiz For IBPS PO Prelims 2021- 4th December_170.1