TOPIC: Data Interpretation
Direction (1 – 5): नीचे दिया गया डाटा तीन राज्यों में, तीन क्षेत्रों अर्थात- ग्रामीण विकास, शहरी विकास और शिक्षा में खर्च किया गया कुल बजट (करोड़ में) दर्शाता है। डाटा का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
उत्तर प्रदेश → ‘उत्तर प्रदेश’ द्वारा किया गया कुल खर्च 2500 करोड़ है, जिसमें से 1200 करोड़ शिक्षा में खर्च किया गया। शहरी विकास में खर्च किया गया बजट, ग्रामीण विकास में खर्च किये गए बजट से 37.5% कम है।
मध्य प्रदेश → मध्यप्रदेश द्वारा शहरी विकास में खर्च किया गया बजट, ‘उत्तर प्रदेश’ द्वारा ग्रामीण विकास में खर्च किये गए बजट से 20% कम है जबकि मध्यप्रदेश द्वारा शिक्षा में खर्च किया गया बजट, शिक्षा के क्षेत्र में ‘उत्तरप्रदेश’ के बजट से 40% कम है। सभी तीन क्षेत्रों में ‘मध्य प्रदेश’ द्वारा खर्च किया गया कुल बजट 1900 करोड़ है।
महाराष्ट्र → सभी तीन राज्यों द्वारा ग्रामीण विकास में किया गया कुल खर्च 2300 करोड़ है। महाराष्ट्र द्वारा शिक्षा में खर्च किया गया कुल बजट, ‘मध्यप्रदेश’ द्वारा शिक्षा में खर्च किये गए बजट से 25% अधिक है। सभी तीन राज्यों द्वारा शहरी विकास के क्षेत्र में खर्च किया गया कुल बजट, ‘उत्तर प्रदेश’ द्वारा खर्च किये गए कुल बजट से 32% कम है।
Q2. इन तीन क्षेत्रों में राजस्थान द्वारा खर्च किया गया कुल बजट, महाराष्ट्र द्वारा खर्च किये गए कुल बजट के बराबर है एवं 25% शिक्षा में खर्च किया गया। यदि ग्रामीण विकास में राजस्थान द्वारा खर्च किये गए बजट का, शहरी विकास में राजस्थान द्वारा खर्च किये गए बजट से अनुपात 3 : 2 है, तो मध्यप्रदेश द्वारा शिक्षा में खर्च किये गए बजट एवं राजस्थान द्वारा ग्रामीण विकास में खर्च किये गए बजट के बीच अंतर ज्ञात कीजिये।
(a) 86 : 121
(b) 84 : 121
(c) 85 : 121
(d) 80 : 121
(e) 83 : 121
Q3. यदि सरकार पाँचों राज्यों (अर्थात- उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार और दिल्ली) में इन तीन क्षेत्रों के लिए 12500 करोड़ रु. आवंटित करती है तथा बिहार और दिल्ली के लिए आवंटित कुल बजट के बीच अनुपात 3 : 5 है। यदि बिहार कुल बजट का 20% शिक्षा में खर्च करता है, जबकि दिल्ली कुल बजट का 60% ग्रामीण विकास और शहरी विकास में खर्च करता है, तो ज्ञात कीजिये बिहार द्वारा ग्रामीण विकास और शहरी विकास में खर्च किया गया बजट, दिल्ली द्वारा शिक्षा में खर्च किये गए बजट का कितने प्रतिशत है?
(a) 120%
(b) 100%
(c) 125%
(d) 130%
(e) 145%
Q4. सभी तीन राज्यों द्वारा शिक्षा में खर्च किया गया औसत बजट ज्ञात कीजिये।
(a) 940 करोड़
(b) 960 करोड़
(c) 980 करोड़
(d) 900 करोड़
(e) 840 करोड़
Q5. सभी तीन राज्यों द्वारा ग्रामीण विकास और शहरी विकास में खर्च किया गया कुल बजट ज्ञात कीजिये।
(a) 4500 करोड़
(b) 4800 करोड़
(c) 4200 करोड़
(d) 4000 करोड़
(e) 5200 करोड़
Q7. ट्रेन C की लंबाई का ट्रेन F की लंबाई से अनुपात 3 : 5 है। यदि विपरीत दिशा में दौड़ती हुई दोनों ट्रेन एक-दूसरे को 14.4 सेकण्ड में पार करती हैं, तो ट्रेन C द्वारा उस प्लेटफ़ॉर्म को पार करने में लिया गया समय ज्ञात कीजिये, जो C की लंबाई से 50मी अधिक लंबा है। तथा ट्रेन F की लंबाई भी ज्ञात कीजिये।
(a) 53/2 से., 250मी
(b) 60/7 से.,200 मी
(c) 63/2 से.,250 मी
(d) 43/2 से.,180 मी
(e) 49/2 से., 225 मी
Q8. यदि ट्रेन B और E अपने क्रमिक प्लेटफ़ॉर्म को पार करती हैं एवं प्लेटफ़ॉर्म की लंबाई उनकी क्रमिक ट्रेन के समान है, तो ज्ञात कीजिये तेज चलने वाली ट्रेन धीमे चलने वाली ट्रेन को कितने समय में पार करेगी, यदि वे समान दिशा में दौड़ रही हैं?
(a) 144 सेकण्ड
(b) 134 सेकण्ड
(c) 140 सेकण्ड
(d) 240 सेकण्ड
(e) 225 सेकण्ड
Q9. ट्रेन D द्वारा क्रमिक प्लेटफ़ॉर्म को पार करने में लिए गए समय के परिमाण का, ट्रेन D की चाल (मी/से. में) से अनुपात 5 : 8 है, तो 600 मी. की लंबाई के एक प्लेटफ़ॉर्म को पार करने में ट्रेन D द्वारा लिए गए समय का, ट्रेन F द्वारा लिए गए समय से अनुपात ज्ञात कीजिये।
(a) 5 : 8
(b) 5 : 6
(c) 7 : 5
(d) 2 : 5
(e) 5 : 3
Q10. दो ट्रेन B और D समान दिशा में चल रही हैं, यदि छोटी ट्रेन की चाल 54 किमी/घंटे है और तेज चलने वाली ट्रेन छोटी ट्रेन में बैठे एक व्यक्ति को 24 सेकण्ड में पार करती है, तो तेज चलने वाली ट्रेन की चाल मी/से. में ज्ञात कीजिये।
(a) 35/2 सेकण्ड
(b) 45/2 सेकण्ड
(c) 33/2 सेकण्ड
(d) 43/2 सेकण्ड
(e) 41/2 सेकण्ड
Click Here to Register for Bank Exams 2022 Preparation Material