Directions (1- 5): नीचे दिया गया रेखा-चार्ट तीन अलग-अलग वर्षों में पांच अलग-अलग कंपनियों मारुति, सुजुकी, टाटा मोटर्स, होंडा और रेनॉल्ट इंडिया द्वारा उत्पादित कारों की संख्या (हजारों में) दर्शाता है। आँकड़ों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
Q1. वर्ष 2016 में मारुति, सुजुकी और होंडा द्वारा उत्पादित कुल कार, 2017 में टाटा मोटर्स और 2018 में मारुति द्वारा उत्पादित कुल कार के योग से कितने प्रतिशत अधिक या कम है?
(a) 20%
(b) 24%
(c) 26%
(d) 25%
(e) 28%
Q2. 2018 में मारुति, रेनॉल्ट इंडिया और टाटा मोटर्स द्वारा उत्पादित कारों की औसत संख्या 2017 में टाटा मोटर्स और होंडा द्वारा उत्पादित कारों की औसत संख्या से कितनी अधिक या कम है?
(a) 5000
(b) 6000
(c) 4000
(d) 7000
(e) 5500
Q3. 2017 और 2018 में रेनॉल्ट इंडिया द्वारा उत्पादित कुल कार का 2016 और 2017 में सुजुकी द्वारा उत्पादित कुल कार और 2017 और 2018 में होंडा द्वारा उत्पादित कुल कार के योग से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 7 : 8
(b) 5 : 8
(c) 8 : 3
(d) 8 : 9
(e) 5 : 9
Q4. यदि 2019 में सुजुकी और टाटा द्वारा उत्पादित कुल कार 2018 की तुलना में क्रमशः 10% और 30% बढ़ जाती है और 2019 में होंडा द्वारा उत्पादित कुल कार 2018 की तुलना में 40% कम हो जाती है, तो 2019 में इन तीन कंपनियों का कुल उत्पादन ज्ञात कीजिए।
(a) 170000
(b) 180000
(c) 160000
(d) 174000
(e) 168000
Directions (6-10): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्न (?) का अनुमानित मान ज्ञात कीजिए-
Q7. 15.812% of 1600.125 + ? % of 1199.98 = 19.88 × 121.98
(a) 182
(b) 142
(c) 326
(d) 286
(e) 216
Q8. (7.98)³ + (14.88)² – (12. 01)² = ? – 1219.812 – 1749.98
(a) 3643
(b) 3425
(c) 3416
(d) 3563
(e) 3521
Q9. 19.825 × √(?) = 63.91% of 399.98 + 11.95% of 1200.01
(a) 300
(b) 500
(c) 420
(d) 350
(e) 400
Q10. (?)² + 14.01% of 1599.98 = 59.01 × 12.025
(a) 18
(b) 28
(c) 22
(d) 36
(e) 32
Direction (11-15): पाई चार्ट का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
नीचे दिया गया पाई-चार्ट वर्ष 2016 में Adda247 द्वारा बेची गई पुस्तकों की संख्या दर्शाता है।
नोट:
(i) वर्ष 2016 और वर्ष 2017 में Adda 247 द्वारा बेची गई पुस्तकों की संख्या का अनुपात 4 : 5 है।
(ii) प्रतिशत वितरण दोनों वर्षों में समान है।
Q11. वर्ष 2016 में बेची गई क्वांट और रीजनिंग की पुस्तकों की कुल संख्या, वर्ष 2017 में SSC100 और वर्णनात्मक पुस्तकों की कुल संख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 68%
(b) 88%
(c) 96%
(d) 82%
(e) 72%
Q12. यदि वर्ष 2016 में बेची गई कुल अंग्रेजी पुस्तकें 648 हैं। तो वर्ष 2017 में बेची गई वर्णनात्मक और SSC100 पुस्तकों के बीच अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 810
(b) 720
(c) 840
(d) 870
(e) 750
Q13. वर्ष 2016 में बेची गई कुल GA और क्वांट पुस्तकों का वर्ष 2017 में बेची गई रीजनिंग और अंग्रेजी की कुल पुस्तकों से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 7 : 5
(b) 5 : 3
(c) 8 : 3
(d) 8 : 5
(e) 5 : 8
Q14. यदि वर्ष 2016 में बेची गई GA पुस्तकें 576 हैं, तो वर्ष 2017 में बेची गई SSC100 पुस्तकें वर्ष 2016 में बेची गई अंग्रेजी की पुस्तकों का कितना प्रतिशत हैं?
(a) 375%
(b) 450%
(c) 425%
(d) 350%
(e) 250%
Q15. यदि वर्ष 2017 में बेची गई रीजनिंग पुस्तकें 360 हैं, तो वर्ष 2017 में बेची गई वर्णनात्मक और GA पुस्तकों की औसत संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 420
(b) 475
(c) 380
(d) 360
(e) 450
Solutions: