Direction (1 – 5): नीचे दिए गए पाई चार्ट में पांच गांवों में जनसंख्या का प्रतिशत वितरण दर्शाया गया है। चार्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें और प्रश्नों के उत्तर दें।


Q2. गांव D और E की जनसंख्या का केंद्रीय कोण ज्ञात कीजिए।
(a) 148°
(b) 154°
(c) 166°
(d) 160°
(e) 162°
Q3. यदि एक अन्य गांव Q की कुल जनसंख्या, गांव C की कुल जनसंख्या का 65% है और गांव Q में पुरुष जनसंख्या का महिला जनसंख्या से अनुपात 4:9 है। तो गांव Q में कुल महिला जनसंख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 805
(b) 810
(c) 840
(d) 880
(e) 960
Q4. यदि गांव D की कुल साक्षर जनसंख्या, गांव B की कुल जनसंख्या के 75% के बराबर है, तो गांव D में निरक्षर जनसंख्या का प्रतिशत ज्ञात कीजिए।
(a) 54.25%
(b) 52 .25%
(c) 58.25%
(d) 56.25 %
(e) 50.25%
Q5. गांव E की कुल जनसंख्या का गांव B की कुल जनसंख्या से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 5 : 7
(b) 6 : 11
(c) 6 : 7
(d 6 : 5
(e) 5 : 12
Direction (6-10): नीचे दिया गया लाइन ग्राफ एक दुकानदार द्वारा चार अलग-अलग वर्षों अर्थात् 2016, 2017, 2018, और 2019 में तीन प्रकार के रेफ्रिजरेटर (A, B और C) के विक्रय मूल्य को (रुपये में) दर्शाता है।

Q6. यदि 2018 में बेचे गए रेफ्रिजरेटर C पर 24% की छूट दी जाती है और 2018 में C के अंकित मूल्य का लागत मूल्य से अनुपात 5:3 है, तो 2018 में C पर दी गई छूट और अर्जित लाभ के बीच का अंतर ज्ञात कीजिए। (रुपये में)
(a) 5000
(b) 4000
(c) 2000
(d) 6000
(e) 3000
Q7. सभी दिए गए वर्षों में रेफ्रिजरेटर A का औसत विक्रय मूल्य ज्ञात कीजिए। (रुपयों में)
(a) 16500
(b) 22500
(c) 18500
(d) 19500
(e) 25500
Q8. 2018 में रेफ्रिजरेटर C के विक्रय मूल्य और 2017 में रेफ्रिजरेटर A के विक्रय मूल्य के बीच का अनुपात ज्ञात कीजिए?
(a) 20:21
(b) 18:25
(c) 19:25
(d) 23:27
(e) 16:25
Q9. किस वर्ष में तीनों प्रकार के रेफ्रिजरेटर के विक्रय मूल्य का योग न्यूनतम था?
(a) 2019
(b) 2016
(c) 2017
(d) 2018
(e) 2016 और 2018
Q10. वर्ष 2018 में रेफ्रिजरेटर A का विक्रय मूल्य, 2019 में रेफ्रिजरेटर B के विक्रय मूल्य का लगभग कितना प्रतिशत है?
(a) 78%
(b) 88%
(c) 82%
(d) 72%
(e) 93%
Direction (11-15): निम्न पाई-चार्ट, लेनोवो के कुल कर्मचारियों के प्रतिशत वितरण को दर्शाता है, जो विभिन्न खेल गतिविधियों को पसंद करते हैं। प्रत्येक कर्मचारी केवल 1 खेल गतिविधि को पसंद करता है।
लेनोवो में कर्मचारियों की कुल संख्या = 26000

Q11. बैडमिंटन और फुटबॉल को एकसाथ पसंद करने वाले कर्मचारियों की संख्या, क्रिकेट और हॉकी को एकसाथ पसंद करने वाले कर्मचारियों की संख्या का लगभग कितना प्रतिशत है?
(a) 77%
(b) 87%
(c) 82%
(d) 85%
(e) 91%
Q12. टेबल टेनिस और फुटबॉल को एकसाथ पसंद करने वाले कर्मचारियों की संख्याओं का योग ज्ञात कीजिये।
(a) 9500
(b) 9620
(c) 9080
(d) 9370
(e) 9450
Q13. हॉकी को पसंद करने वाले कर्मचारियों की संख्या और सभी पाँच खेलों को पसंद करने वाले कर्मचारियों की औसत संख्या के बीच का अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 520
(b) 130
(c) 780
(d) 260
(e) 390

Q15. कर्मचारियों की दूसरी सबसे अधिक संख्या कौन सा खेल पसंद करती है?
(a) बैडमिंटन
(b) टेबल टेनिस
(c) क्रिकेट
(d) हॉकी
(e) फुटबॉल
Solutions:









IBPS RRB Clerk Mains Exam GA Capsule PDF...
UGC Bill 2026 in Hindi: जानिए क्या है UG...
RRB PO Interview Experience 2026: जानिए ...



