Latest Hindi Banking jobs   »   Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 –...

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 – 13th April

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 – 13th April | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Q2. 2022 में कर्मचारियों की संख्या 5000 है जो पिछले वर्ष की तुलना में 25% अधिक है। 2021 में, 45% कर्मचारियों को पदोन्नति मिली और पदोन्नति पाने वाले पुरुषों का महिलाओं से अनुपात 3: 2 है। 2021 में पदोन्नति पाने वाली महिलाओं की संख्या ज्ञात कीजिये?
(a) 755
(b) 695
(c) 720
(d) 650
(e) 700

 

Q3. Q3. A, B और C एक कार्य को क्रमश: 20 दिन, 25 दिन और 10 दिन में पूरा कर सकते हैं। यदि A अकेले पहले 4 दिन काम करता है और उसके बाद B और C उसके स्थान पर काम करते हैं लेकिन C काम पूरा करने से 6 दिन पहले काम छोड़ देता है। तो ज्ञात कीजिए कि C ने कितने दिनों तक कार्य किया।
(a) 3 दिन
(b) 1 दिन
(c) 8 दिन
(d) 4 दिन
(e) 10 दिन

 

Q4. एक लड़के ने 4000 रुपये में 10 टी शर्ट और 25 जीन्स खरीदे। वह जीन्स को 20% के लाभ पर और टी शर्ट को 25% के लाभ पर बेचता है। यदि कुल लाभ 880 रुपये है, तो प्रत्येक टी-शर्ट की कीमत ज्ञात करें?
(a) Rs 100
(b) Rs 150
(c) Rs 200
(d) Rs 185
(e) Rs 160

 

Q5. 30 छात्रों वाली कक्षा का औसत भार 50 किग्रा है। यदि 35 किग्रा वजन वाले एक नए छात्र से एक पुराने छात्र को बदल दिया जाता है, तो कक्षा का औसत 2 किग्रा कम हो जाता है। पुराने छात्र का वजन ज्ञात कीजिये?
(a) 75 किग्रा
(b) 95 किग्रा
(c) 125 किग्रा
(d) 105 किग्रा
(e) 80 किग्रा

 

Q6. X की गति, Y की गति से 20% अधिक है। वे एक ही बिंदु से शुरू करते हैं लेकिन X, Y से आधे घंटे पहले गंतव्य पर पहुंचता है। यदि उनके द्वारा तय की गई दूरी 80 किमी (प्रत्येक द्वारा) है, तो X की गति ज्ञात कीजिए (किमी/ घंटा में)।
(a) 450
(b) 360
(c) 280
(d) 540
(e) 190

 

Q7. एक जार में 10 काले, 6 सफेद और 8 लाल मार्बल हैं। यदि दो मार्बल यादृच्छिक रूप से चुने जाते हैं, तो एक सफेद मार्बल प्राप्त करने की प्रायिकता ज्ञात कीजिए।
(a) 5/23
(b) 7/23
(c) 10/23
(d) 9/23
(e) 11/23

 

Q8. A, B और C ने क्रमशः आठ, छह और दस महीनों के लिए 12500 रुपये, 5000 रुपये और 8500 रुपये के निवेश के साथ एक व्यवसाय शुरू किया। यदि A और C के लाभांश के बीच का अंतर 420 रुपये है, तो B का लाभ हिस्सा (रुपये में) ज्ञात करें।
(a) 560
(b) 840
(c) 980
(d) 740
(e) 490

 

Q9. पाइप X और पाइप Y मिलकर एक टैंक को 50 मिनट में भर सकते हैं और पाइप Y और पाइप Z मिलकर समान टैंक को 40 मिनट में भर सकते हैं। यदि तीनों पाइप मिलकर टैंक को 30 मिनट में भर सकते हैं, तो पाइप X और पाइप Z द्वारा एक साथ पूरे टैंक को भरने में लिया गया समय ज्ञात करें (लगभग)?
(a) 46 मिनट
(b) 35 मिनट
(c) 29 मिनट
(d) 41 मिनट
(e) 18 मिनट

 

Q10. 12 पुरुष एक काम को 6 दिनों में पूरा कर सकते हैं और 18 महिलाएं उसी काम को 9 दिनों में पूरा कर सकती हैं। ज्ञात कीजिए कि दो पुरुष और तीन महिलाएँ मिलकर पूरे कार्य को कितने दिनों में पूरा करेंगे (दिनों में)।
(a) 12.8
(b) 21.6
(c) 15.4
(d) 19.2
(e) 22.8

 

Q11. एक दुकानदार ने एक वस्तु का मूल्य क्रय मूल्य से 40% अधिक अंकित किया। वह 224 रुपये की छूट देता है और 176 रुपये का लाभ कमाता है। वस्तु का अंकित मूल्य ज्ञात कीजिए।
(a) Rs.1400
(b) Rs.750
(c) Rs.840
(d) Rs.1000
(e) Rs.1250

 

Q12. शांत जल में नाव की गति का धारा की गति से अनुपात 8:1 है। यदि नाव को धारा के अनुकूल 54 किमी और धारा के प्रतिकूल 42 किमी की दूरी तय करने में कुल 4 घंटे लगते हैं, तो नाव की धारा के अनुकूल गति ज्ञात कीजिए।
(a) 25 किमी / घंटा
(b) 24 किमी / घंटा
(c) 21 किमी / घंटा
(d) 27 किमी / घंटा
(e) 23 किमी / घंटा

 

Q13. एक आयत की लंबाई और चौड़ाई का अनुपात 4 : 7 है। यदि परिमाप 22 सेमी है, तो आयत का क्षेत्रफल (वर्ग सेमी में) ज्ञात कीजिए।
(a) 14
(b) 36
(c) 28
(d) 24
(e) 96

 

Q14. प्लेटफार्म के एक छोर पर X मीटर लंबाई की ट्रेन A खड़ी है। ट्रेन B, जिसकी लंबाई (X+50) मीटर है, 72 किमी/घंटा की गति से चलते हुए उस प्लेटफॉर्म और ट्रेन A को 55 सेकंड में पार करती है। यदि प्लेटफार्म की लंबाई (X+150) मी है, तो X का मान ज्ञात कीजिए।
(a) 120
(b) 420
(c) 280
(d) 450
(e) 300

 

Q15. एक कंटेनर में दूध और पानी का मिश्रण क्रमशः 5 : 9 के अनुपात में है। यदि 14 लीटर मिश्रण निकाल लिया जाता है और 28 लीटर दूध से बदल दिया जाता है, तो परिणामी मिश्रण का प्रारंभिक मिश्रण से अनुपात 7:6 है। प्रारंभिक मिश्रण की मात्रा ज्ञात कीजिये?
(a) 84 लीटर
(b) 98 लीटर
(c) 80 लीटर
(d) 35 लीटर
(e) 91 लीटर

 

Solutions:

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 – 13th April | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 – 13th April | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 – 13th April | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 – 13th April | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 – 13th April | Latest Hindi Banking jobs_8.1

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 – 13th April | Latest Hindi Banking jobs_9.1

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 – 13th April | Latest Hindi Banking jobs_10.1

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 – 13th April | Latest Hindi Banking jobs_11.1

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 – 13th April | Latest Hindi Banking jobs_12.1

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 – 13th April | Latest Hindi Banking jobs_13.1

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023 – 13th April | Latest Hindi Banking jobs_14.1

FAQs

FILE

Bank Foundation क्वांट क्विज 2023