Q1. दूध और पानी के मिश्रण में 75% दूध हैं। यदि 8 लीटर मिश्रण निकाला जाता और 7 लीटर दूध मिलाया जाता है, तो दूध का पानी से अनुपात 7:2 होगा। आरंभिक मिश्रण की मात्रा ज्ञात कीजिए।
(a) 75 लीटर
(b) 64 लीटर
(c) 68 लीटर
(d) 56 लीटर
(e) 40 लीटर
Q2. 45 लड़कियों की कक्षा का औसत भार 53 किग्रा है। बाद में यह पाया गया कि दो लड़कियों का भार 45 किग्रा और 52 किग्रा के बजाय 49 किग्रा और 57 किग्रा के रूप में पढ़ा गया था। कक्षा का वास्तविक औसत भार ज्ञात कीजिए।
(a) 54 किग्रा
(b) 53.40 किग्रा
(c) 50.6 किग्रा
(d) 52.80 किग्रा
(e) 51.5 किग्रा
Q3. शांत जल में नाव की गति का धारा की गति से अनुपात 11 : 1 है। यदि नाव धारा के प्रतिकूल 220 किमी की दूरी तय करने में शांत जल में समान दूरी तय करने में लिए गए समय से 1 घंटे अधिक का समय लेता है। तो शांत जल में नाव की गति ज्ञात कीजिए।
(a) 22 किमी/घंटा
(b) 18 किमी/घंटा
(c) 15 किमी/घंटा
(d) 20 किमी/घंटा
(e) 25 किमी/घंटा
Q4. 10% के लाभ पर एक वस्तु को बेचने के स्थान पर एक दुकानदार वस्तु का अंकित मूल्य क्रय मूल्य से 30% अधिक अंकित करता और 10% की छुट देता है। इस प्रक्रिया में उसे 56 रु. का अधिक लाभ होता है। वस्तु का क्रय मूल्य ज्ञात कीजिए।
(a) Rs. 400
(b) Rs. 1000
(c) Rs. 800
(d) Rs. 600
(e) Rs. 500
Q5. शब्द ‘INTICINCO’ को कितने प्रकार से लिखा जा सकता है कि ‘T’ हमेशा अंत में आये।
(a) 720
(b) 1680
(c) 5040
(d) 1024
(e) 210
Directions (6-10): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए-
Q10. 24.5 × 12 + 61.2 × 5 – 51% of 500 = ? + 150
(a) 125
(b) 180
(c) 170
(d) 175
(e) 195
Direction (11-15): दी गयी तालिका, पांच विद्यार्थियों से सम्बंधित आंकड़ों और दस वर्षों की अवधि के दौरान उनके द्वारा देखी गयी फिल्मों की कुल संख्या को दर्शाती है।
फिल्मों की कुल संख्या = हॉलीवुड फिल्मों की संख्या + बॉलीवुड फिल्मों की संख्या
Q11. A, B और D विद्यार्थियों द्वारा मिलाकर देखी गयी बॉलीवुड फिल्मों की औसत संख्या कितनी है?
(a) 132
(b) 138
(c) 142
(d) 144
(e) 146
Q12. विद्यार्थी E द्वारा देखी गई हॉलीवुड फिल्मों की कुल संख्या, विद्यार्थी B द्वारा देखी गई फिल्मों की कुल संख्या से कितने प्रतिशत अधिक/कम है?
(a) 40%
(b) 45%
(c) 35%
(d) 30%
(e) 50%
Q13. विद्यार्थी C और B द्वारा मिलाकर देखी गई हॉलीवुड फिल्मों की कुल संख्या, विद्यार्थी D और E द्वारा मिलाकर देखी गई बॉलीवुड फिल्मों की कुल संख्या से कितनी अधिक/कम है?
(a) 54
(b) 74
(c) 60
(d) 64
(e) 70
Q14. विद्यार्थी C और D द्वारा मिलाकर देखी गई फिल्मों की कुल संख्या का, B, C और E द्वारा मिलाकर देखी गई बॉलीवुड फिल्मों की संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 49 : 45
(b) 45 : 49
(c) 90 : 97
(d) 10 : 11
(e) 9 : 11
Q15. B और D द्वारा देखी गयी फिल्मों की कुल संख्या का औसत, A और C द्वारा देखी गयी फिल्मों की कुल संख्या के औसत का कितने प्रतिशत है?
(a) 125%
(b) 75%
(c) 80%
(d) 120%
(e) 100%
Solutions