Q1. एक परीक्षा में 70% अभ्यर्थी अंग्रेजी में उत्तीर्ण होते हैं, 80% अभ्यर्थी गणित में उत्तीर्ण होते हैं। दोनों विषयों में 10% अनुत्तीर्ण होते हैं, यदि 144 अभ्यर्थी दोनों विषयों में उत्तीर्ण होते हैं, तो अभ्यर्थियों की कुल संख्या थी:
(a) 125
(b) 200
(c) 240
(d) 375
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. एक व्यक्ति 10% के लाभ पर कुछ वस्तुएं बेचता है। वह अपनी कुल बिक्री ऐसी वस्तुओं को पुनः खरीदने में खर्च कर देता है। इस बार उन्हें बेचने पर उसे 10% की हानि होती है। लेनदेन में उसकी हानि या लाभ ज्ञात कीजिए।
(a) 1% हानि
(b) 1% लाभ
(c) न लाभ न हानि
(d) 2% हानि
(e) 5% हानि
Q3. एक दुकानदार, एक वस्तु के अंकित मूल्य पर 10% की छूट देता है लेकिन छूट दी हुई कीमत पर 8% का बिक्री कर लगाता है। यदि ग्राहक बिक्री कर सहित 3,402 रुपए का भुगतान करता है, तो अंकित मूल्य ज्ञात कीजिए।
(a) Rs. 3,400
(b) Rs. 3,500
(c) Rs. 3,600
(d) Rs. 3,800
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. एक कंपनी पहले 3 महीनों में प्रत्येक महीने 4000 वस्तुओं का औसत उत्पादन करती है। पूरे वर्ष के दौरान प्रत्येक महीने 4375 वस्तुओं का औसत प्राप्त करने के लिए अगले 9 महीने में उसे कितनी वस्तुओं का औसत उत्पादन करने की आवश्यकता है?
(a) 4500
(b) 4600
(c) 4680
(d) 4710
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. समान क्षमता के दो कंटेनर हैं। पहले कंटेनर में दूध का पानी से अनुपात 3: 1 है और दूसरे कंटेनर में 5: 2 है। यदि उन्हें मिश्रित करते हैं, तो मिश्रण में दूध का पानी से अनुपात होगा:
(a) 28 : 41
(b) 41 : 28
(c) 15 : 41
(d) 41 : 15
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6- 10): नीचे दी गई तालिका का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
तालिका में पांच दुकानदार दर्शाये गये हैं, जो तीन अलग-अलग उत्पादों को बेचते हैं।
नोट : दुकानदार केवल इन तीन उत्पादों को बेचता है
Q6. दुकानदार P द्वारा बेची गयी घड़ियों की संख्या, दुकानदार T द्वारा बेचे गए जुराबों की संख्या से कितना अधिक या कम है?
(a) 812
(b) 802
(c) 902
(d) 822
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. दुकानदार Q द्वारा बेची गयी घड़ियों और जूतों की संख्या का, दुकानदार S द्वारा बेची गयी घड़ियों और जूतों की संख्या से अनुपात कितना है?
(a) 19 : 5
(b) 5 : 19
(c) 17 : 6
(d) 6 : 17
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. यदि दुकानदार T द्वारा बेचे जाने वाले जूतों में से 4/5 दोषपूर्ण हैं, तो वह कितने जूते बेचता है, जो दोषपूर्ण नहीं हैं?
(a) 784
(b) 844
(c) 744
(d) 764
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. दुकानदार S द्वारा बेचे गए उत्पादों की कुल संख्या, दुकानदार R द्वारा बेचे गए उत्पादों की कुल संख्या से लगभग कितने प्रतिशत अधिक या कम है?
(a) 42%
(b) 38%
(c) 46%
(d) 64%
(e) 52%
Q10. दुकानदार R द्वारा बेची गयी घड़ियाँ और जुराबें, दुकानदार P द्वारा बेची गयी घड़ियों और जूतों का कितने प्रतिशत हैं?
(a) 0%
(b) 25%
(c) 50%
(d) 75%
(e) 100%
Direction (11 – 15): प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या मान आएगा-
Solutions: