प्रिय पाठकों,
अभ्यास क्वांट में पूर्णता की कुंजी है, अपने कौशल को बेहतर करें और स्वयं का Quantitative Aptitude for RBI Grade-B 2017 के इन 15 प्रश्नों के साथ परीक्षण करें.
Q1. एक पंप को एक टैंक भरने और खाली करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. टैंक की क्षमता 2400 घनमीटर है. टैंक खाली करने की क्षमता इसे भरने की क्षमता से 10 घन मीटर प्रति मिनट अधिक है और पंप को टैंक भरने के मुकाबले टैंक खाली करने में 8 मिनट कम की आवश्यकता होती है. पंप की भरने की क्षमता कितनी है ?
(a) 50 घन मीटर/मिनट
(b) 60 घन मीटर/मिनट
(c) 72 घन मीटर/मिनट
(d) 70घन मीटर/मिनट
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2. बाथ टब को ठंडे पानी के पाइप से 40 मिनट में भरा जा सकता है और गर्म पानी के पाइप से 60 मिनट में में भरा जा सकता है. एक व्यक्ति एक साथ दोनों पाइपों खोल कर बाथरूम से चला जाता है और तब वापस लौटता है जब बाथ टब पूरी तरह भर जाता है. हालांकि, वेस्ट पाइप खुला है, वह अब इसे बंद कर देता है. अतिरिक्त 12 मिनट में टब पूरा भर जाता है. वेस्ट पाइप इसे खाली करने में कितना समय लेगा?
(a) 32 मिनट
(b) 58 मिनट
(c) 48 मिनट
(d) 54 मिनट
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. P और Q एक कार्य को एक साथ 15 दिनों में पूरा कर सकते है. P और R समान कार्य को पूरा करने में Q और R से 2 दिन अधिक का समय लेते है. P, Q और R समान कार्य को 8 दिनों में पूरा कर सकते है. P अकेले कार्य करते इसे कितने दिनों में पूरा करेगा?
(a) 40
(b) 24
(c) 17 1/7
(d) 20
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. एक व्यक्ति 1 घंटे में 60 वस्तु बनाता है. दूसरी घंटे में उसकी क्षमता 25% कम हो जाती है, तीसरे घंटे में 40% की बढ़ती है, चौथे घंटे में 33% घटती है और 5 वें घंटे में 50% बढ़ जाती है. यदि उसे 1 से अधिक घंटे तक कार्य करना है, फिर किस घंटे में प्रति घंटे उत्पादन की गयी वस्तुओं की औसत संख्या न्यूनतम होगी?
(a) 2वें घंटे
(b) 5 वें घंटे के बाद
(c) 3 वें घंटे
(d) इनमे से कोई नहीं
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता है
Q5. एक दीवार के निर्माण का लागत मूल्य 1,347 रु. है. मजदूरों की मजदूरी को, पूर्व मजदूरी से 1/8 बढ़ा दी जाती है और प्रति दिन कार्य के घंटे में पहले की अवधि से 1/20 की वृद्धि होती है. एक नई दीवार बनाने की लागत (लगभग) कितनी है, जिसकी लंबाई इस दीवार की लंबाई की दोगुनी है,और इस दीवार के अन्य आयाम समान रहते हैं ?
(a) 2,692 रूपये
(b) 2,724 रूपये
(c) 2,886 रूपये
(d) 2,484 रूपये
(e) इनमे से कोई नहीं
Q6. किशोर निश्चित दिनों में एक कार्य को करता हैं.समान कार्य को करने के लिए, शीतल, किशोर द्वारा लिए ये समय से तीन गुना अधिक समय लेती है जबकि पंकज शीतल द्वारा लिए ये समय से तीन गुना अधिक समय लेती है, श्वेता पंकज द्वारा लिए ये समय से तीन गुना अधिक समय लेती है. अब, वे जोड़े बना लेते है और दो समूह बनते हैं. पहली जोड़ी कार्य पूरा करने में दूसरी जोड़ी द्वारा लिये गये समय का एक तिहाई समय लेती है. पहली जोड़ी कौन सी है ?
(a) किशोर और श्वेता
(b) किशोर और पंकज
(c) पंकज और शीतल
(d) शीतल और श्वेता
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. अक्षर, अक्षय और अक्षत को 78 पृष्ठों का एक दस्तावेज पढ़ना है और अगले दिन एक प्रेजेंटेशन देनी है. उन्हें ज्ञात होता है कि दस्तावेज को समझना मुश्किल है और उन्हें असाइनमेंट समाप्त करने के लिए सामूहिक कार्य की आवश्यकता होगी. अक्षर एक पृष्ठ को 2 मिनट में पढ़ सकता है, अक्षय 3 मिनट में, और अक्षत 4 मिनट में. यदि वे दस्तावेज को 3 भागों में विभाजित करते हैं, ताकि सभी तीनों दस्तावेज पर बराबर समय व्यतीत करें, अक्षय को द्वारा पढ़े जाने वाले पृष्ठों की संख्या कितनी है?
(a) 24
(b) 25
(c) 26
(d) 27
(e) 28
Q8. A, B और C एक को कार्य क्रमश: 12, 18 और 24 दिनों में पूरा कर सकते हैं, वे इस कार्य को एक साथ करते हैं, A 4 दिन के बाद कार्य बंद कर देता है और B कार्य पूरा होने से 2 दिन पहले कार्य बंद कर देता है. कार्य को पूरा होने में कितना समय लगेगा?
(a) 12 दिन
(b) 14 दिन
(c) 16 दिन
(d) 8 दिन
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9. 25 पुरुष एक कार्य को 20 दिनों में पूरा कर सकते हैं, जब 15 पुरुषों को कब कार्य छोड़ना चाहिए, यदि पूरा कार्य उनके कार्य छोड़ने के 37 1/2 दिनों में पूरा किया जाना है?
(a) 3 दिन
(b) 4 दिन
(c) 5 दिन
(d) 6 दिन
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. तीन पाइप A, B और C एक टैंक को क्रमश: 15 मिनट, 20 मिनट और 30 मिनट में भर सकते है. टैंक भरने से 6 मिनट पहले पाइप C को बंद कर दिया जाता है. टैंक को भरने में कितना समय लगेगा?
(a) 6 मिनट
(b) 8 मिनट
(c) 12 मिनट
(d) 14 मिनट
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (Q.11-14): निम्नलिखित प्रश्नों के साथ तीन कथन (A) या I,(B) या II और (C) या III दिए गये है. आपको यह निर्धारित करना है कि दिए गए प्रश्न का उत्तर देने के लिए कौन सा कथन पर्याप्त/आवश्यक है.
Q11. दिनों की संख्या ज्ञान जिसमें अनीश एक कार्य को पूरा कर सकता है यदि फरहान अकेले इस कार्य को 15 दिनों में पूरा कर सकता है.
A. फरहान अनीश की तुलना में 25% अधिक कुशल है.
B. अनीश और फरहान एक साथ काम करते हुए कार्य को 8 4/7 दिनो मे पूरा कर सकते है.
C. फरहान और अनीश द्वारा 6 दिनों में 7/10 कार्य किया जा सकता है.
(a) इनमें से कोई भी दो
(b) या तो केवल A या B
(c) इनमे से कोई भी
(d) A और C एक साथ
(e) सभी कथन आवश्यक हैं
Q12. एक कार्य को A, B और C द्वारा कितने दिनों में पूरा किया जा सकता हैं?
I. A और B एक साथ इस कार्य को 6 दिनों में पूरा कर सकते हैं.
II. B और C एक साथ इस कार्य को 15/4 दिनों में पूरा कर सकते हैं.
III. A और C एक साथ इस कार्य को 10/3 दिनों में पूरा कर सकते हैं.
(a) केवल I
(b) केवल II
(c) केवल III
(d) तीनों में से कोई भी एक
(e) सभी तीनों कथन प्रश्न के उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं.
Q13. एक निर्माण कार्य को 10 दिनों में पूरा करने के लिए कितने श्रमिकों की आवश्यकता है?
I. 8 मजदूरों द्वारा 8 दिनों में 20% कार्य पूरा किया जा सकता है
II. 20 मजदूरों द्वारा 16 दिनों में कार्य पूरा कर सकते हैं
III. 8 मजदूरों द्वारा 5 दिनों में कार्य का 1/8 हिस्सा पूरा किया जा सकता है
(a) I और II केवल
(b) II और III केवल
(c) I केवल
(d) III केवल
(e) तीन में से कोई भी एक पर्याप्त है
Q14. 16 पुरुष और 8 महिलाएं द्वारा एक कार्य को पूरा करने में कितने दिनों का समय लगेगा?
A. 8 पुरुष 10 दिनों में कार्य को पूरा कर सकते हैं.
B. 16 महिलाएँ 10 दिनों में कार्य को पूरा कर सकती हैं.
C. 5 महिलाएँ कार्य को पूरा करने में 32 दिनों का समय लेती है.
(a) केवल A और B
(b) केवल A और C
(c) केवल B और C
(d) केवल B और या तो A या C
(e) या A और B या तो A और C
Q15. मात्रा I — B द्वारा कार्य पूरा करने में लिया गया समय,यदि A और B एक साथ कार्य करते हुए कार्य को 7 दिनों में पूरा करते है, जबकि B, A से 7/4 गुना कुशल है.,
मात्रा II — एक कार्य को X, Y और Z द्वारा एक साथ पूरा करने में लिया गया समय, यदि X, Y से आधा कार्य करता है जबकि Z ,X और Y द्वारा एक साथ किये गये कार्य का आधा कार्य करता है. अकेले कार्य करते हुए Z को कार्य पूरा करने में 12 दिनों का मस्य लगता है.
(a) मात्रा I > मात्रा II
(b) मात्रा I < मात्रा II
(c) मात्रा I मात्रा II
(d) मात्रा I = मात्रा II
(e) कोई संबंध नहीं है
You may also like to read: