Q1. त्रिभुज के कोणों में से एक का मान समान्तर चतुर्भुज के संगत कोणों का योग का दो-तिहाई है. त्रिभुज के शेष कोणों का क्रमश: अनुपात 5: 7 हैं, त्रिभुज के दूसरा सबसे बड़े कोण का मान कितना है?
(a) 25°
(b) 40°
(c) 35°
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2. शंकर ने 120000 रुपये के निवेश के साथ एक व्यवसाय शुरू किया. 3 माह बाद अवाणी भी 190000 रूपये के साथ शामिल हो जाती है. वर्ष के अंत में वह 175000000 रूपये का लाभ अर्जित करते है. लाभ में अवाणी का हिस्सा कितना है?
(a) 80000000 रूपये
(b) 85000000 रूपये
(c) 90000000 रूपये
(d) 95000000 रूपये
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. एक राशि को W, X, Y और Z के बीच 3: 7: 9: 13 के अनुपात विभाजित किया जाता है. यदि W और Y के हिस्से का कुल योग 11172 रूपये है, तो X और Z के हिस्से के बीच का अंतर कितना है?
(a) 7672 रूपये
(b) 6834 रूपये
(c) 5586 रूपये
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. दो ट्रेनों की गति का अनुपात 5: 3 है. वे समानांतर पटरियों पर विपरीत दिशाओं चल रही हैं. यदि पहली ट्रेन 4 सेकंड में एक पोल पार करती है. तो वे एक दूसरे को पार करने में कितना समय लेंगी?
(a) 5 सेकंड
(b) 5.5 सेकंड
(c) 6 सेकंड
(d) 6.5 सेकंड
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. एक स्टेशन से 50 किमी/घंटा की गति से चलने वाली एक ट्रेन निकलती है. 60 किमी/घंटा की गति से चलने वाली एक अन्य ट्रेन उसी दिशा में 7 घंटे बाद उसी स्टेशन से निकलती है. वे कितनी दूरी के बाद मिलते है?
(a) 1800 किमी
(b) 2100 किमी
(c) 2400 किमी
(d) 2700 किमी
(e) इनमे से कोई नहीं
Q6. मनोज ने एक वस्तु को 15000 रुपये में बेचा. यदि वह बिक्री मूल्य पर 10% की छूट देता, तो उसे 8% लाभ अर्जित होता. वस्तु की लागत मूल्य कितनी है?
(a) 12500 रुपये
(b) 13500 रुपये
(c) 12250 रुपये
(d) 13250 रुपये
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. 8 मीटर की व्यास वाले एक वृताकार उद्यान के आसपास 50 सेमी चौड़ा रास्ता बनाया जाता है. रास्ते का लगभग क्षेत्रफल (वर्ग मीटर में) कितना है?
(a) 13
(b) 8
(c) 18
(d) 22
(e) 20
(a) 38,250 रुपये
(b) 34250 रुपये
(c) 38500 रुपये
(d) 32500 रुपये
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. सरिता 50000 रूपये के निवेश के साथ एक व्यवसाय शुरू करती है. छह माह बाद अभिषेक 75000 रूपये के साथ व्यवसाय में शामिल हो जाता है. अगले छः महीने बाद निशा भी 1.25 लाख रूपये के साथ शामिल हो जाती है. सरिता के व्यवसाय में शामिल होने से 2 वर्ष के अंत में अर्जित लाभ सरिता, अभिषेक और निशा के बीच किस अनुपात में बांटा जाता है?
(a) 4 : 5 : 6
(b) 8 : 9 : 10
(c) 8 : 9 : 12
(d) 4 : 5 : 8
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (Q11-15): दी गयी संख्या श्रृंखला में लुप्त संख्या का पता लगाएं.
Q11. 2, 7, 24, 61 ? 227
(a) 116
(b) 126
(c) 129
(d) 136
(e) 125
Q12. 76, 151, 454, 1815, ?
(a) 9070
(b) 9072
(c) 9054
(d) 9074
(e) 9076
Q13. ?, 31 ,-7, 43, -8, 57, -9, 73
(a) -6
(b) -5
(c) 6
(d) 7
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. 0, -4, 60, 24, ?, 436
(a) 546
(b) 516
(c) 526
(d) 536
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15. 5/7 ,5/14 ,5/14 ,15/28 ,15/14 , ?
(a)75/14
(b)75/28
(c)30/28
(d)75/56
(e) इनमे से कोई नहीं