IBPS परीक्षा के लिए संख्यात्मक अभीयोग्यता के प्रश्न
यह Quantitative Aptitude के प्रश्न है और आपको इसे 20-21 मिनट में हल करने का प्रयास करना चाहिए. यदि आप निर्धारित समय में इसे पूरा करने में विफल रहते हैं, फिर से पूर्ण बल के साथ इसका प्रयास करें. यह These quantitative aptitude questions IBPS RRB Exam, IBPS PO और IBPS RRB Exam, IBPS PO जैसी परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं.
Q1. 12, 14, 17, 22, 29, 40, ?
(a) 73
(b) 63
(c) 50
(d) 53
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. 36, 36, 24, 54, 16, 81, ?
(a) 32/3
(b) 36/4
(c) 28/3
(d) 32
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. 3, 4.5, 9, 22.5, 67.5, ?, 945
(a) 234.50
(b) 236.25
(c) 336.25
(d) 346.25
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. 27, 26, 28, 25, 29, 24, ?
(a) 20
(b) 30
(c) 32
(d) 23
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. 69632, ?, 4352, 1088, 272, 68, 17
(a) 17008
(b) 17410
(c) 17408
(d) 17400
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित प्रश्नों में दो समीकरण संख्याएँ I और II दी गई हैं.आपको दोनों समीकरण हल करने हैं तथा —
उत्तर दीजिए (a) यदि x>y
उत्तर दीजिए (b) यदि x≥y
उत्तर दीजिए (c) यदि x<y
उत्तर दीजिए (d) यदि x≤y
उत्तर दीजिए (e) यदि x=y या सम्बन्ध स्थापित नहीं किए जा सकता है.
Directions (Q11 – 15): निम्नलिखित पाइ चार्ट में 2015-16 में एक संगठन के सात विभिन्न विभागों में भुगतान किए गए वेतन का वितरण दर्शाया गया है. प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा तदानुसार उत्तर दीजिए.
Q11. दैनिक श्रमिकों, रखरखाव करने वाले और गार्ड्स को मिलाकर भुगतान किए गए वेतन का औसत क्या है?
(a) 142000 रूपये
(b) 134000 रूपये
(c) 148000 रूपये
(d) 154000 रूपये
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. टेक्निसियन को भुगतान किया गया वेतन, दैनिक कर्मचारियों को भुगतान किए गए वेतन का कितना प्रतिशत है?
(a) 77%
(b) 81%
(c) 85%
(d) 75%
(e) 71%
Q13. यदि विक्रेता को भुगतान किए गए वेतन में 20% की वृद्धि होती है तो विक्रेता, इंजिनियर और प्रवर्तक को मिलाकर किये गए भुगतान का नया औसत क्या होगा?
(a)154600 रूपये
(b)225500 रूपये
(c)190500 रूपये
(d)185600 रूपये
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. प्रबंधन दैनिक श्रमिकों को एक अनुग्रह अनुदान करने का फैसला करता है. अनुदान दैनिक मजदूरों को दिए गए कुल वेतन का 20% था. यदि एक दैनिक कर्मचारी वर्ष में 54 दिनों के लिए काम करता है और प्रति दिन 800 रुपये प्राप्त करता है, तो 2015-16 की अवधि में इस तरह के श्रमिकों की संख्या क्या थी?
(a) 6
(b) 10
(c) 5
(d) 11
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. यदि वर्ष 2016-17 में प्रबंधन भुगतान किए गए कुल वेतन में 10% की वृद्धि कर देता है ( पुरे बोर्ड में), तो वर्ष 2016-17 में टेक्निसियन और रखरखाव करने वालों को भुगतान किए गए वेतन के बीच का अंतर क्या था? (वेतन का वितरण समान है)
(a) 54400 रूपये
(b) 53200 रूपये
(c) 52800 रूपये
(d) 50000 रूपये
(e) इनमें से कोई नहीं
IBPS Clerk Complete Syllabus & Exam Pattern
Share Your BOB BMSB (PO) Success Story contact@bankersadda.com