प्रिय छात्रों,
IBPS परीक्षा के लिए संख्यात्मक अभीयोग्यता के प्रश्न
आज हमने कुछ Data Interpretation ,Quadratic Equation and Simplificationको शामिल किया.
यह Quantitative Aptitude के प्रश्न है और आपको इसे 20-21 मिनट में हल करने का प्रयास करना चाहिए. यदि आप निर्धारित समय में इसे पूरा करने में विफल रहते हैं, फिर से पूर्ण बल के साथ इसका प्रयास करें. यह These quantitative aptitude questions IBPS RRB Exam, IBPS PO और IBPS RRB Exam, IBPS PO जैसी परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं.
यह Quantitative Aptitude के प्रश्न है और आपको इसे 20-21 मिनट में हल करने का प्रयास करना चाहिए. यदि आप निर्धारित समय में इसे पूरा करने में विफल रहते हैं, फिर से पूर्ण बल के साथ इसका प्रयास करें. यह These quantitative aptitude questions IBPS RRB Exam, IBPS PO और IBPS RRB Exam, IBPS PO जैसी परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं.
Directions (1-5): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्न चिह्न के स्थान पर क्या अनुमानित मान आना चाहिए? (आपको सटीक मान की गणना करने की आवश्यकता नहीं है.)
Directions (6-10): निम्नलिखित प्रश्नों में दो समीकरण I और II दिए गए है. आपको दोनों समीकरणों को हल करना है और —
उत्तर दें (a) यदि x>y
उत्तर दें (b) यदि x≥y
उत्तर दें (c) यदि x<y
उत्तर दें (d) यदि x≤y
उत्तर दें (e) यदि x=y या संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता
उत्तर दें (b) यदि x≥y
उत्तर दें (c) यदि x<y
उत्तर दें (d) यदि x≤y
उत्तर दें (e) यदि x=y या संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता
Directions (Q.11-15): नीचे दिया गया पाइ चार्ट है वर्ष 2016 में भारत के 7 विभिन्न राज्यों में गन्ने के उत्पादन का प्रतिशत वितरण दर्शाता है
कुल उत्पादन = 51400 टन.
नीचे दी गयी तालिका 2016 में इन 7 राज्यों में गन्ना के उत्पादन के अनुपात को दर्शाती है
टिप्पणी: प्रदेश पंजाब के लिए अनुपात नहीं दिया गया है.
राज्य
|
गन्ना :चावल
|
उत्तर प्रदेश
|
3 : 2
|
बिहार
|
3 : 5
|
केरल
|
4 : 5
|
पंजाब
|
– : –
|
उड़ीसा
|
7 : 6
|
आंध्रप्रदेश
|
9 : 8
|
मध्यप्रदेश
|
1 : 2
|
Q11. राज्य केरल और उत्तर प्रदेश में गन्ने के औसत उत्पादन और राज्य बिहार और उड़ीसा में गन्ने के औसत उत्पादन के बीच का अंतर ज्ञात कीजिये?
(a) 1850
(b) 1799
(c) 1829
(d) 1739
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12. यूपी में उत्पादित चावल की मात्रा पंजाब में उत्पादित गन्ने की मात्रा से कितना प्रतिशत कम या अधिक है?
(a) 65.2%
(b) 60.6%
(c) 56.5%
(d) 58.2%
(e) 64.7%
Q13. पंजाब में उत्पादित चावल की मात्रा (टन में) का मध्य प्रदेश में उत्पादित गन्ने की मात्रा (टन में) से अनुपात ज्ञात कीजिये यदि यह ज्ञात है कि पंजाब में उत्पादित चावल की मात्रा केरल के समान है?
(a) 514/1285
(b) 1285/514
(c) 1355/541
(d) 1457/671
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. आंध्रप्रदेश और उत्तरप्रदेश द्वारा उत्पादित चावल सभी राज्यों द्वारा उत्पादित गन्ने की कुल मात्रा का कितना प्रतिशत है?
(a) 27%
(b) 25%
(c) 32%
(d) 28%
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15. उड़ीसा में उत्पादित चावल की मात्रा का केरल में उत्पादित चावल की मात्रा से अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a) 48 : 175
(b) 98 : 83
(c) 2 : 5
(d) 4 : 11
(e) इनमे से कोई नहीं