Latest Hindi Banking jobs   »   Quantitative Aptitude Practice Paper for IBPS...

Quantitative Aptitude Practice Paper for IBPS PO Prelims 2018 | Download Free PDF | in Hindi

प्रिय उम्मीदवारों,
pdf-ibps-rrb-po-clerk-prelims
Adda247ने 9 सितंबर को, IBPS PO प्रीलिम्स 2018 के लिए ऑल इंडिया मॉक टेस्ट आयोजित किया और यदि आपसे यह चूक गया हैं तो अब आप अनुभाग-वार प्रैक्टिस पेपर डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी तैयारी का परीक्षण कर सकते हैं.

आगामी IBPS आरआरबी PO में सटीकता और गति बहुत मायने रखती है. केवल अभ्यास ही परीक्षाओं में आपकी मदद कर सकता है. यदि आप अच्छी तरह से प्रश्नों का अभ्यास करते हैं तो मात्रात्मक योग्यता आपको अच्छी तरह से अंक बनाने में मदद कर सकती है. आप इस खंड में कई प्रश्नों का सही प्रयास कर सकते हैं. IBPS PO परीक्षाओं में, कोई भी व्यक्ति द्विघातीय समीकरण, संख्या श्रृंखला, सन्निकटन और सरलीकरण जैसे विषयों से प्रश्नों की उम्मीद कर सकता है. यहां हम आपको उपर्युक्त विषयों से प्रश्नों का एक मुफ्त पीडीएफ प्रदान कर रहे हैं. इन प्रश्नों का अभ्यास करें और इससे आने वाली परीक्षाओं में आपको बड़ी संख्या में प्रश्नों के प्रयास करने में मदद मिलेगी. परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार नवीनतम पैटर्न पर आधारित हैं.

इन बैंकिंग परीक्षाओं को दरकिनार करने की एकमात्र कुंजी अभ्यास है. आने वाली परीक्षाओं की तैयारी में कोई भी कसर नहीं छोड़ना क्योंकि प्रतिस्पर्धा आसान नहीं होगी.

Quantitative Aptitude Practice Paper for IBPS PO Prelims 2018 | Download Free PDF | in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1