(a) 2,072 रुपये
(b) 2,304 रुपये
(c) 2,620 रुपये
(d) 2,258 रुपये
(e) 2,340 रुपये
Q2. रवी ने एक रेस्तरां में खाना खाया और मूल बिल राशि पर 30% की सदस्यता छूट प्राप्त की लेकिन उसे सेवा कर के रूप में 10% और रियायती बिल राशि पर 8% सेवा शुल्क देना पड़ा. यदि रवी ने 4,743 रुपये का भुगतान किया जिसमें से 200 रुपये का टिप थी, तो उसके द्वारा सेवा शुल्क के रूप में दी गयी राशि कितनी थी?
(a) 324 रुपये
(b) 314 रुपये
(c) 296 रुपये
(d) 308 रुपये
(e) 272 रुपये
Q3. एक ठेकेदार एक वस्तु को 24 रुपये में खरीदता है. फिर वह अपने अंकित मूल्य पर 20% की छूट देने के बाद वस्तू को बेचकर लागत का 33 1/3% लाभ अर्जित करना चाहता है. उसे वस्तु को किस मूल्य पर अंकित करना चाहिए?
(a) 30.00 रुपये
(b) 33.60 रुपये
(c) 40.00 रुपये
(d) 42.00 रुपये
(e) 45.50 रुपये
Q4. दो वर्षो के लिए चक्रवृद्धि ब्याज दर पर और चार वर्षो के लिए साधारण ब्याज दर पर उधार दी गयी राशियों का अनुपात 6:5 है, यदि दोनों के लिए ब्याज दर समान है.यदि प्राप्त ब्याज बराबर है, तो ब्याज दर ज्ञात कीजिये?
(a) 145%
(b) 122.22%
(c) 135%
(d) 133.33%
(e) 143.33%
Q5. एक जार में 60 लीटर दूध है. जार में से, 12 लीटर दूध निकाला जाता है और समान मात्रा में पानी द्वारा प्रतिस्थापित किया गया. यदि नए गठित मिश्रण में से 12 लीटर मिश्रण जार में से निकाला जाता है, तो जार में बचे दूध की अंतिम मात्रा कितनी है?
(a) 38.4 लीटर
(b) 40 लीटर
(c) 36 लीटर
(d) 28.6 लीटर
(e) 36.5 लीटर
Directions (Q.6-10): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या अनुमानित मान आना चाहिए. (आपको सटीक मान ज्ञात करने की आवश्यकता नही है)
Q6. 499.99 + 1999 ÷ 39.99 × 50.01 = ?
(a) 3200
(b) 2700
(c) 3000
(d) 2500
(e) 2400
Q7. 1299 का 73.99% + 1899 का 9.98% = ?
(a) 1250
(b) 1230
(c) 1150
(d) 1180
(e) 1200
Q8. 801 का 67%– 231.17 = ? –789 का 23%
(a) 490
(b) 440
(c) 540
(d) 520
(e) 590
Q10. 1539.98 का 126.99% + 149.99 का 5.5% + 7 का 103.98% = ?
(a) 1860
(b) 1970
(c) 2080
(d) 2150
(e) 1055
Directions (11 – 15): निम्नलिखित ग्राफ का अध्ययन करें और प्रश्नों के उत्तर दें.
दिए गए वर्षों में दो कंपनियों द्वारा अर्जित प्रतिशत लाभ, %P = (आय-व्यय)/व्यय x 100
Q11. यदि 2007-08 में सैमसंग की आय 2010-11 में एप्पल के व्यय के बराबर थी, तो उनके संबंधित लाभ का अनुपात कितना था?
(a) 2 : 11
(b) 5 : 23
(c) 6 : 26
(d) 5 : 33
(e) 23 : 5
Q12. 2011-12 में, ऐप्पल की आय 119 करोड़ थी. उस वर्ष में इनका व्यय (करोड़ों में) कितना था?
(a) 60
(b) 70
(c) 77
(d) 80
(e) 87
Q13. 2008-09 में दोनों कंपनियों का व्यय (करोड़ रुपये) कितना था?
(a) 26
(b) 32
(c) 66
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. सैमसंग के लिए, 2010-11 में इसकी आय 2011-12 में इसका व्यय बराबर था. इन दोनों वर्षों में इनकी आय का अनुपात कितना था?
(a) 5 : 7
(b) 5 : 17
(c) 6 : 6
(d) 7 : 5
(e) 17 : 5
Q15. ऐप्पल के लिए, किस वर्ष में पिछले वर्ष की तुलना में प्रतिशत लाभ में प्रतिशत की वृद्धि सर्वाधिक थी?
(a) 2006-07
(b) 2007-08
(c) 2009-10
(d) 2010-11
(e) 2011-12