निम्नलिखित बार ग्राफ वर्ष 2016 में 5 इंजीनियरिंग कॉलेज की विभिन्न शाखाओं में छात्रों की संख्या दर्शाता है.
Q1. वर्ष 2016 में कॉलेज C और D के आईटी के कुल छात्रों का कॉलेज B और E के मैकेनिकल के कुल छात्रों से अनुपात कितना है.
(a) 23 : 14
(b) 20 : 21
(c) 14 : 23
(d) 21 : 20
(e) 7 : 11
Q3. कॉलेज A और कॉलेज C की सभी शाखाओं के औसत छात्रों का अंतर ज्ञात कीजिये?
(a) 17
(b) 8
(c) 12
(d) 10
(e) 23
Q4. यदि प्रत्येक कॉलेज में आईटी, सिविल और मैकेनिकल के लिए पुरुष छात्रों से महिला छात्राओं का अनुपात क्रमश: 7: 3, 3: 2 और 4: 1 है, तो कॉलेज B की कुल महिला छात्राओं का कॉलेज E के कुल पुरुष छात्रों से अंतर ज्ञात कीजिये.
(a) 125
(b) 135
(c) 145
(d) 155
(e) 118
Directions (6-10): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्न संख्या(?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए?
Q6. 112, 225, 345, 479, 634, ?
(a) 803
(b) 817
(c) 825
(d) 793
(e) 786
Q7. 516, 514, 502, 472, 416, ?
(a) 298
(b) 334
(c) 371
(d) 326
(e) 352
Q8. 12, 11, 18, 45, 164, ?
(a) 825
(b) 845
(c) 795
(d) 784
(e) 640
Q9. 28, 15, 17, 28.5, 61, ?
(a) 157.5
(b) 185.5
(c) 172
(d) 158
(e) 155.5
Q10. 71, 91, 117, 155, 217, ?
(a) 292
(b) 338
(c) 286
(d) 327
(e) 317
Q11. एक व्यक्ति ने अपनी वस्तु को लागत मूल्य से 14 2/7% अधिक पर अंकित किया है और अंकित मूल्य पर 5% की छूट देता है. यदि वह 270 रुपये का लाभ अर्जित करता है तो दी गई छूट (रुपये में) ज्ञात कीजिये?
(a) 210 रूपये
(b) 450 रूपये
(c) 180 रूपये
(d) 150 रूपये
(e) 190 रूपये
Q12. यदि पहले वर्ष दूसरे वर्ष और तीसरे वर्ष के लिए चक्रवृद्धि ब्याज दर क्रमशः 10%, 20% और 30% प्रतिवर्ष है. दूसरे वर्ष में अर्जित ब्याज 13200 रुपये है. तो तीसरे वर्ष में अर्जित ब्याज ज्ञात कीजिये
(a) 23760 रूपये
(b) 25000 रूपये
(c) 22500 रूपये
(d) 18000 रूपये
(e) 20560 रूपये
Q13. जया ने 20000 रुपये के साथ एक व्यवसाय शुरू किया. 6 महीने के बाद शेखर और तान्या क्रमशः 9600 रुपये और 6400 रुपये की राशि के साथ व्यवसाय में शामिल हो गए. जया को कारोबार के प्रबंधन के लिए कुल लाभ का 10% दिया जाता है और शेष उनके निवेश अनुपात के अनुसार विभाजित किया जाता है. यदि कुल वार्षिक लाभ 7000 रुपये है तो शेखर के लाभ का हिस्से कितना है?
(a) 1020 रूपये
(b) 950 रूपये
(c) 1200 रूपये
(d) 1260 रूपये
(e) 1080 रूपये
Q14. दीया की वर्तमान आयु उसके पिता की आयु का 1/5 है. दीया के पिता की आयु 10 वर्ष बाद संजना की आयु के दोगुने के बराबर होगी. यदि संजना का 10 वां जन्मदिन 5 वर्ष पहले मनाया गया था, तो दीया की वर्तमान आयु कितनी है.
(a) 6 वर्ष
(b) 8 वर्ष
(c) 13 वर्ष
(d) 12 वर्ष
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15. 7 पुरुषों और 3 महिलाओं में से 5 पुरुषों और 2 महिलाओं के समूह को कितने तरीके से बनाया जा सकता है?
(a) 126
(b) 74
(c) 63
(d) 45
(e) 78