Latest Hindi Banking jobs   »   Quantitative Aptitude for SBI PO Prelims:...

Quantitative Aptitude for SBI PO Prelims: 23rd May 2018

प्रिय विद्यार्थियों,

Quantitative Aptitude for SBI PO Exam 2018: 22nd May 2018
Quantitative Aptitude For SBI PO Exam 2018 (Week-02)
संख्यात्मक क्षमता खंड बैंकिंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को काफी परेशान करता है. चूंकि प्रत्येक दूसरे अनुभाग का स्तर केवल जटिल और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपको कठिनाई देगा. इस खंड में पूछे गये प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं. लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से प्रयास करने के बाद, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करा सकता है. निम्नलिखित नवीनतम पैटर्न के Quantitative Aptitude के साथ अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता की क्विज़ प्रदान की गयी है.

SBI PO प्रारंभिक परीक्षा 2018 के लिए अध्ययन योजना के बाद, पहला सप्ताह द्विघात समीकरण, बार ग्राफ डीआई और अधिक प्रश्न सेट के अभ्यास प्रश्नों के साथ शुरू होता है। अनुभाग की उचित तैयारी सुनिश्चित करने के लिए हम आपको ईमानदारी से सभी सवालों के जवाब देने को आजमाने का प्रयास करने की सलाह देते हैं। इसके बाद, अपने समाधान और दृष्टिकोण के साथ मिलान करें जो बाद में प्रदान किया जाएगा। विषयों पर अपनी पकड़ बढ़ाने के लिए एक ही खंड पर अधिक से अधिक प्रश्नों का अभ्यास करें। सर्वोत्तम पैटर्न के साथ अभ्यास करने में आपकी सहायता के लिए मात्रात्मक अभिक्षमता प्रश्नोत्तरी निम्नलिखित है।


Directions (1-5): नीचे दिए गए रेखा आरेख में पांच अलग-अलग वर्षों में एसएससी द्वारा अधिसूचित दो प्रकार की रिक्तियों अर्थात् सीजीएल और सीएचएसएल को दर्शाया गया है. आंकड़ों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
Quantitative Aptitude for SBI PO Prelims: 23rd May 2018 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q1. वर्ष 2013 में कुल रिक्तियां, वर्ष 2012 में कुल रिक्तियों से कितने प्रतिशत अधिक है? 
(a) 10%
(b) 12.5%
(c) 15%
(d) 17.5%
(e) 20%

Q2. वर्ष 2014 में, अंतिम चयन के बाद सीजीएल की 45% और सीएचएसएल की 60% रिक्तियां खाली रह जाती है. वर्ष 2014 में सीजीएल और सीएचएसएल की कुल भरी गई रिक्तियां ज्ञात कीजिये.
(a) 928
(b) 948
(c) 978
(d) 920
(e) 960

Q3. वर्ष 2012 में सीजीएल रिक्तियां, वर्ष 2015 में सीएचएसएल रिक्तियों का कितना प्रतिशत है? 
(a) 38%
(b) 58%
(c) 52%
(d) 48%
(e) 42%

Q4. वर्ष 2011 में कुल रिक्तियां पुरुषों और महिलाओं द्वारा भरी जाती है. एसएससी में चयनित महिलाओं की संख्या उसमे चयनित पुरुषों की संख्या से 75% अधिक है. वर्ष 2011 में एसएससी में चयनित महिलाओं की संख्या ज्ञात कीजिये.
(a) 980
(b) 560
(c) 855
(d) 924
(e) 616

Q5. वर्ष 2016 में रिक्तियों की कुल संख्या ज्ञात कीजिये, यदि वर्ष 2016 में रिक्तियों की कुल संख्या, वर्ष 2015 में रिक्तियों की कुल संख्या से 13 1/3% अधिक है?
(a) 3098
(b) 3108
(c) 3118
(d) 3128
(e) 3138

Directions (Q6- 10): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या आयेगा?
Q6. 11, 6, 7, 12, 26, ?
(a) 65
(b) 66.5
(c) 67
(d) 67.5
(e) 68
Q7. 16, 24, 40, 72, ?, 264
(a) 136
(b) 138
(c) 140
(d) 144
(e) 146
Q8. 10, 10, 16, 40, 100, ?
(a) 200
(b) 205
(c) 210
(d) 215
(e) 220
Q9.  ?, 3073, 2948, 2605, 1876, 545
(a) 3118
(b) 3109
(c) 3100
(d) 3091
(e) 3082
Q10. 20, 26, 36, 54, 84, ?
(a) 125
(b) 130
(c) 132
(d) 134
(e) 135
Directions (11-15): नीचे दिए गए बार-आरेख में पांच अलग-अलग महीनों में योगेश और नीरज की आय दर्शाई गई है। आंकड़ों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
Quantitative Aptitude for SBI PO Prelims: 23rd May 2018 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Q11. यदि मार्च में योगेश और नीरज क्रमश: 70% और 40% का व्यय करते हैं, तो मार्च में योगेश और नीरज की कुल बचत ज्ञात कीजिये.
(a) 45,000
(b) 55,000
(c) 50,000
(d) 70,000
(e) 60,000

Q12. फरवरी, मार्च और अप्रैल में मिलाकर योगेश का कुल वेतन, मार्च, अप्रैल और मई में मिलाकर नीरज के वेतन से कितने प्रतिशत अधिक या कम है? 
(a) 25% कम
(b) 25% अधिक
(c)  75% कम
(d) 75 % अधिक
(e) 30 % कम

Q13. पाँचों वर्षों में मिलाकर योगेश की औसत आय का नीरज की औसत आय से अनुपात ज्ञात कीजिये. 
(a) 52 : 59
(b) 17 : 19
(c) 26 : 29
(d) 18 : 19
(e) 51 : 58

Q14. योगेश अपना जनवरी, फरवरी और मई का मिलाकर कुल वेतन दो बांड डीएलएफ और मारुती में व्यय करता है. मारुती बांड में योगेश द्वारा व्यय की गई राशि, डीएलएफ बांड में उसके द्वारा व्यय की गई राशि से 25% अधिक है. मारुती बांड में योगेश द्वारा व्यय की गई राशि ज्ञात कीजिये.
(a) 60,000
(b) 80,000
(c) 1,00,000
(d) 1,20,000
(e) 1,40,000

Q15. नीरज फरवरी में 30%, मार्च में 40%, अप्रैल में 45% और मई में 50% बचत करता है. नीरज द्वारा फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में मिलाकर व्यय की गई कुल राशि ज्ञात कीजिये. 
(a) 95,000
(b) 1,35,000
(c) 1,25,000
(d) 1,15,000
(e) 1,00,000



Quantitative Aptitude for SBI PO Prelims: 23rd May 2018 | Latest Hindi Banking jobs_9.1