नोट-तालिका में कुछ मान अज्ञात हैं, यदि प्रश्न का उत्तर देने के लिए वह आवश्यक है तो आपको उनकी गणना करनी होगी
Q1. यदि सभी गांवों के सभी पंजीकृत मतदाताओं का औसत 18400 है और गांव C से सभी पंजीकृत मतदाताओं का गाँव E के सभी पंजीकृत मतदाताओं से अनुपात 10: 13 है, तो गांव B और E से पंजीकृत पुरुष मतदाताओं का योग ज्ञात कीजिये?
(a) 7000
(b) 14000
(c) 21000
(d) 17500
(e) 13500
Q2. गांव A और B से पंजीकृत महिलाओं की संख्या बराबर हैं. यदि एक चुनाव में, गांव A के सभी पंजीकृत मतदाताओं द्वारा मतदान किए गए 20% वोट अवैध घोषित किए गये, जिसमें पुरुष अमान्य वोटों का महिला अमान्य वोटों से अनुपात 5: 3. है, तो गांव A की महिलाओं के मान्य वोट गांव B की पंजीकृत महिला मतदाताओं का कितना प्रतिशत है.
(a) 24000
(b) 28000
(c) 18000
(d) 20000
(e) 25000
Q4. यदि गांव C से कुल पंजीकृत मतदाता गांव B से कुल पंजीकृत मतदाताओं की तुलना में 100/9% अधिक हैं, तो गांव C के कुल पंजीकृत मतदाताओं का गाँव D के कुल पंजीकृत मतदाताओं से अनुपात ज्ञात करें.
(a) 4 : 5
(b) 3 : 5
(c) 5 : 4
(d) 5 : 3
(e) 5 : 6
Q5. यदि अगले वर्ष गांव D से पंजीकृत मतदाताओं की संख्या में 100/3% की वृद्धि होती है, जबकि पंजीकृत पुरुष मतदाताओं की संख्या में 100/7% की वृद्धि होती है और गाँव B में 2016 में कुल पंजीकृत महिला मतदाताओं की संख्या 2017 में गांव D में पंजीकृत महिला मतदाताओं की तुलना में 12.5% कम हैं. वर्ष 2016 में गांव D के पंजीकृत पुरुष मतदाताओं की संख्या ज्ञात कीजिए.
(a) 6000
(b) 7000
(c) 14000
(d) 17500
(e) 13500
Directions (6– 10): नीचे दी गयी श्रृंखला में प्रश्न चिह्नों के स्थान पर क्या मान आएगा:
Q6. 9, 11, 22, 51, 107, ?
(a) 195
(b) 210
(c) 200
(d) 199
(e) 299
Q7. 67, 75, 59, 91, 27, ?
(a) 180
(b) 155
(c) 170
(d) 120
(e) 175
Q8. 12, ? , 168, 504, 1260, 2520
(a) 96
(b) 59
(c) 61
(d) 48
(e) 32
Q9. ?, 187 , 247, 271, 277, 277
(a) 63
(b) 67
(c) 73
(d) 52
(e) 81
Q10. 6, ?, 94, 168, 262, 376
(a) 46
(b) 40
(c) 48
(d) 42
(e) 44
Q11. डिटर्जेंट A में 60% ब्लीच और शेष साबुन है जबकि डिटर्जेंट B में 80% साबुन और शेष ब्लीच है. दोनों डिटर्जेंट को मिला कर डिटर्जेंट C बनाया जाता हैं जिसमें 35% ब्लीच है. डिटर्जेंट C में कितना प्रतिशत डिटर्जेंट A मौजूद है?
(a) 34%
(b) 32 ½%
(c) 37 ½%
(d) 38%
(e) 35%
Q12. Q की क्षमता P की क्षमता के 2/3 गुना है, P और Q एक कार्य को एक साथ 30 दिनों में पूरा कर सकते हैं. यदि P, 20 दिनों तक कार्य करता है, तो शेष कार्य को Q कितने दिनों में पूरा करेगा?
(a) 45 दिन
(b) 54 दिन
(c) 30 दिन
(d) 60 दिन
(e) 48 दिन
Q13. राम एक कार्य को 15 दिन में पूरा कर सकता हैं जबकि अभि समान कार्य को 12 दिन में पूरा कर सकता हैं. यदि राम अपनी सामान्य क्षमता की 5/4 क्षमता से कार्य करता है और प्रत्येक चौथे दिन अभि द्वारा उसकी सहायता की जाती है, तो राम द्वारा कार्य किये गये दिनों की संख्या ज्ञात कीजिये?
(a) 8 दिन
(b) 12 दिन
(c) 15 दिन
(d) 10 दिन
(e) 18 दिन
Q14. पाइप A और पाइप B एक टंकी को क्रमशः 12 मिनट और 15 मिनट में भर सकते हैं जबकि पाइप C इस टंकी को 30 मिनट में खाली कर सकता है. पाइप A और पाइप B एक साथ खोले जाते है और 4 मिनट बाद पाइप C भी खोला जाता है. टंकी को भरने में लिया गया कुल समय ज्ञात कीजिये?
(a) 52/7 मिनट
(b) 25/4 मिनट
(c) 45/7 मिनट
(d) 50/7 मिनट
(e) 57/7 मिनट
Q15. एक व्यक्ति के पास 60 रूपये प्रति लीटर मूल्य का दूध है. दूध में पानी को किस अनुपात में मिलाया जाना चाहिए ताकि मिश्रण को 45 रूपये प्रति लीटर के मूल्य पर बेचने पर उसे 20% का लाभ प्राप्त हो?
(a) 4 : 3
(b) 5 : 3
(c) 2 : 1
(d) 7 : 5
(e) 6 : 5