Q2. 712.815 + 87.11 + 25.921 × 39.89 = 23.11 ×?
(a) 75
(b) 66
(c) 45
(d) 50
(e) 80
Directions (6 –10): नीचे दिया गया बार ग्राफ पांच भिन्न महानगर शहरों से गणित के ओलिंपियाड में पंजीकृत और उपस्थित हुए कुल विद्यार्थियों की संख्या को दर्शाता है. निम्नलिखित ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
Q6. यदि गणित ओलिंपियाड चंडीगढ़ से विद्यार्थियों का केवल 25/2% और कोलकाता से विद्यार्थियों का केवल 100/7% उत्तीर्ण हुए हैं, चंडीगढ़ और कोलकाता से गणित ओलिंपियाड में अनुत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों के बीच का अनुपात ज्ञात कीजिए?
(a) 31 : 21
(b) 21 : 20
(c) 30 : 17
(d) 21 : 17
(e) 20 : 17
Q7. दिल्ली, मुंबई और बैंगलोर से गणित ओलिंपियाड में उत्तीर्ण होने वाले कुल विद्यार्थी क्रमशः 31 : 27 : 30 के अनुपात में हैं. यदि दिल्ली से उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या 1240 थी तो दिल्ली, मुंबई और बैंगलोर से अनुत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों का क्रमशः अनुपात ज्ञात कीजिए?
(a) 31 : 27 : 30
(b) 27 : 29 : 17
(c) 30 : 27 : 17
(d) 29 : 30 : 29
(e) 20 : 21 : 31
Q8. गणित ओलिंपियाड में कोलकाता से उपस्थित न होने वाले कुल विद्यार्थी का प्रतिशत दिल्ली से गणित ओलिंपियाड में उपस्थित न होने वाले कुल विद्यार्थियों से कितना अधिक है?
(a) 50%
(b) 25%
(c) 40%
(d) 20%
(e) 38%
Q9. यदि गणित ओलिंपियाड में चंडीगढ़ से उपस्थित हुए लड़कों और लड़कियों के बीच का अनुपात 5 : 4 था और मुम्बई से उपस्थित होने वाली लड़कियों की कुल संख्या चंडीगढ़ से उपस्थित होने वाले लड़कियों की संख्या से 20% कम थी तो दिए गए दोनों शहरों से उपस्थित होने वाले कुल लड़कों की संख्या ज्ञात कीजिए?
(a) 1650
(b) 1510
(c) 1420
(d) 1710
(e) 1820
Q10. गणित ओलिंपियाड में दिल्ली और बंगलुरु से उपस्थित हुए कुल विद्यार्थियों में से 40% विद्यार्थी उत्तीर्ण थे, जिसमें 80% लड़कियां थी. यदि दिल्ली से उत्तीर्ण हुए लड़के दोनों शहरों से उत्तीर्ण हुई लड़कियों का 25/2% थे तो बैंगलोर से उत्तीर्ण हुए लड़कों की कुल संख्या दिल्ली से उत्तीर्ण हुए लड़कों का कितना प्रतिशत है?
(a) 75%
(b) 100%
(c) 125%
(d) 80%
(e) 120%