दिया गया बार ग्राफ विभिन्न बैंकों (हजारों में) में पुरुष और स्त्री परिवीक्षाधिकारियों की संख्या प्रदर्शित करता है.
Q1. दिए गए पांच बैंकों में परिवीक्षाधिकारियों की कुल संख्या कितनी है?
(a) 60,000
(b) 56,000
(c) 58,000
(d) 62,000
(e) 59,000
Q2 सभी पांच बैंकों में महिला परिवीक्षाधिकारियों से पुरुष परिवीक्षाधिकारियों का अनुपात कितना है?
(a) 5 : 4
(b) 3 : 2
(c) 2 : 3
(d) 7 : 8
(e) 4 : 5
Q3. एचडीएफसी में 40% पुरुष और 30% महिलाएं अविवाहित हैं, तो एचडीएफसी में विवाहित पुरुषों का विवाहित महिलाओं से अनुपात कितना है?
(a) 7 : 5
(b) 5 : 7
(c) 12 : 13
(d) 2 : 3
(e) 3 : 5
Q4. यदि आईसीआईसीआई और पीएनबी में विवाहित पुरुष परिवीक्षाधिकारियों की संख्या समान है और पीएनबी में 40% पुरुष परिवीक्षाधिकारि विवाहित है, तो आईसीआईसीआई में परिवीक्षाधिकारियों की कुल संख्या के संबंध में आईसीआईसीआई के विवाहित पुरुष परिवीक्षाधिकारियों का प्रतिशत कितना है?
(a) 251/2%
(b) 28%
(c) 277/9%
(d) 22%
(e) 231/3%
Q5. पीएनबी में पुरुष परिवीक्षाधिकारी बीओआई में महिला परिवीक्षाधिकारियों की तुलना में कितने प्रतिशत अधिक हैं?
(a) 60%
(b) 74%
(c) 75%
(d) 80%
(e) 64%
Q6. एक बैग में 3 लाल गेंद, 4 हरी गेंदें और 3 पीले रंग की गेंद है. तीन गेंदों को यादृच्छिक रूप से चुना जाता है, तो कितनी प्रायिकता है कि सभी तीन गेंद समान रंग की नहीं हैं?
(a) 1/20
(b) 19/20
(c) 1/10
(d) 1/2
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. एक बड़ा ठोस धातुवत सिलेंडर जिसकी त्रिज्या और ऊंचाई एक दूसरे के बराबर है उसे पिघलाया जाना है और 48 समान ठोस गेंदों को तरल धातु से पुन: स्थापित किया जाना है. सिलेंडर की त्रिज्या से गेंद की त्रिज्या का अनुपात क्या है?
(a) 1 : 16
(b) 1 : 12
(c) 1 : 8
(d) 1 : 4
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. Q, R से उतना ही छोटा है जितना वह T से बड़ा है. यदि R और T की उम्र का योग 50 साल है, तो R और Q की उम्र के बीच कितना अंतर है?
(a) 1 वर्ष
(b) 2 वर्ष
(c) 25 वर्ष
(d) आंकड़े अपर्याप्त हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. 10 पुरुष एक कार्य को 15 दिनों में पूरा कर सकते हैं और 15 महिलाएं उसी कार्य को 12 दिनों में पूरा कर सकती हैं. यदि सभी 10 पुरुष और 15 महिलाएं मिलकर कार्य करते हैं, तो कार्य कितने दिन में पूरा हो जाएगा?
(a) 6
(b) 61/3 दिन
(c) 62/3 दिन
(d) 72/3 दिन
(e) 83/4 दिन
Q10. लाला राम ने आजू को 6% प्रति वर्ष की साधारण ब्याज की दर पर पर कुछ धनराशी उधर दी. और बाजू को 8% प्रति वर्ष की साधारण ब्याज की दर पर. वर्ष के अंत में उसने समग्र ब्याज प्रति वर्ष 7% से प्राप्त किया है. उसने किस अनुपात में आजू और बाजू को धनराशि दी थी?
(a) 2 : 3
(b) 1 : 1
(c) 5 : 6
(d) 4 : 3
(e) 5: 7
Direction (Q11 – Q15): इन प्रत्येक समीकरणों में, दो समीकरण (I) और (II) दिए गए हैं. आपको समीकरणों को हल करना है और निम्नलिखित विकल्पों में से उत्तर देना है.
(a) x≥y
(b) x≤y
(c) x>y
(d) X और Y के मध्य संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता है
(e) x<y
Q11. I. 20x^2-9x+1=0
II. 12y^2-7y+1=0
Q12. I. 12x^2=6x
II. y^2=4
Q13. I. 88x^2-19x+1=0
II. 132y^2-23y+1=0
Q14. I. 6x^2-7x+2=0
II. 20y^2-31y+12=0
Q15. I. 28x^2-8x-11=0
II. 28y^2+32y+9=0
- Quantitative Questions for upcoming Banking and Insurance Examinations
- Study Notes of Quantitative Aptitude
- Practice More Data Interpretation Questions
- Quantitative Aptitude Section Strategy
Download SBI Clerk Admit Card Here
https://www.adda247.com/sbi-clerk-admit-card.html