Latest Hindi Banking jobs   »   Quantitative Aptitude for SBI PO Prelims:...

Quantitative Aptitude for SBI PO Prelims: 13th June 2018 (IN HINDI)

प्रिय उम्मीदवारों,
Quantitative Aptitude for SBI PO Prelims: 13th June 2018 (IN HINDI) | Latest Hindi Banking jobs_3.1



Quantitative Aptitude For SBI PO Exam 2018 (Week-05)

संख्यात्मक क्षमता खंड बैंकिंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को काफी परेशान करता है. चूंकि प्रत्येक दूसरे अनुभाग का स्तर केवल जटिल और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपको कठिनाई देगा. इस खंड में पूछे गये प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं. लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से प्रयास करने के बाद, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करा सकता है. निम्नलिखित नवीनतम पैटर्न के अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए मात्रात्मक अभियोग्यता की क्विज़ प्रदान की गयी है.



निम्नलिखित अध्ययन योजना SBI PO प्रारंभिक परीक्षा 2018 के लिए पांचवा सप्ताह विविध प्रश्न सेट के अभ्यास प्रश्नों के साथ शुरू होता है। अनुभाग की उचित तैयारी सुनिश्चित करने के लिए हम आपको ईमानदारी से सभी सवालों के जवाब देने को आजमाने का प्रयास करने की सलाह देते हैं। इसके बाद, अपने समाधान और दृष्टिकोण के साथ मिलान करें जो बाद में प्रदान किया जाएगा। विषयों पर अपनी पकड़ बढ़ाने के लिए एक ही खंड पर अधिक से अधिक प्रश्नों का अभ्यास करें। सर्वोत्तम पैटर्न के साथ अभ्यास करने में आपकी सहायता के लिए मात्रात्मक अभिक्षमता प्रश्नोत्तरी निम्नलिखित है।

Watch the video solution of this quiz

Directions (1 – 6): दिए गए बार ग्राफ को ध्यान से पढ़ें और निम्न प्रश्नों का उत्तर दें.
दिया गया बार ग्राफ 5 अलग-अलग बैंकों से 5 अलग-अलग वर्षों में मुद्रा ऋण लेने वाले दुकानदार की संख्या प्रदर्शित करता है.



Quantitative Aptitude for SBI PO Prelims: 13th June 2018 (IN HINDI) | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Q1. 2013 में ICICI से 2014 में IDBI से ऋण लेने वाले कितने दुकानदार डिफाल्टर थे, यदि 2013 में ICICI से 23% और 2014 में IDBI से 20% डिफाल्टर थे.
(a) 630
(b) 650
(c) 600
(d) 750
(e) 840

Q2. 2011 में, AXIX में डिफाल्टर की संख्या 5% थी. हालांकि, प्रत्येक वर्ष डिफ़ॉल्टरों की संख्या में 10% की वृद्धि होती है. वर्ष 2013 और 2016 में AXIX के डिफ़ॉल्टरों  की संख्या का अंतर क्या होगा? 
(a) 1500
(b) 2000
(c) 1325
(d) 1456
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता है

Q 3. निम्नलिखित में से किस वर्ष में,PNB से ऋण लेने वाले दुकानदारों की संख्या पिछले वर्ष की तुलना में अंतर अधिकतम है? 
(a) 2012
(b) 2013
(c) 2014
(d)2016
(e) इनमे से कोई नहीं


Q 4. यदि औसतन BOI द्वारा सालाना ऋण 1,75,000 रु. प्रति दुकानदार के लिए स्वीकृत किया जाता है, तो सभी दिए गए वर्षों में BOI द्वारा स्वीकृत कुल राशि क्या होगी?
(a) 1055600000
(b) 1055800000
(c) 1620000000
(d) 1050000000
(e) उपरोक्त में से कोई नही


Q 5. 2014 और 2015 में AXIX और PNB से मुद्रा ऋण लेने वाले दुकानदार की कुल संख्या का सभी वर्षों में मुद्रा ऋण लेने वाले दुकानदार की कुल संख्या से अनुपात क्या है?
सभी वर्षों में AXIS और PNB से मुद्रा ऋण लेने वाले दुकानदार की संख्या और 2014 और 2015 में मुद्रा ऋण लेने वाले कुल दुकानदारों की संख्या का अनुपात कितना है?   
(a) 8 : 5
(b) 5 : 7
(c) 7 : 5
(d) 9 : 7
(e) इनमें से कोई नहीं


Directions (Q6-10):   नीचे दिए गए पाई चार्ट का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें. दिया गया पाई चार्ट टाटा मोटर्स के विभिन्न विभागों में काम कर रहे कर्मचारियों की कुल संख्या प्रदर्शित करता है. 


     कुल कर्मचारी = 15000


Quantitative Aptitude for SBI PO Prelims: 13th June 2018 (IN HINDI) | Latest Hindi Banking jobs_5.1
  
Q6. बिक्री विभाग के लिए केन्द्रीय कोण कितना है?
(a) 36°
(b) 54°
(c) 42°
(d) 56°
(e) इनमे से कोई भी नहीं


Q7. मार्केटिंग, सेल्स, R एंड D और विनिर्माण विभाग में एक साथ काम कर रहे कर्मचारियों की औसत संख्या क्या है?
(a) 3000
(b) 8000
(c) 3200
(d) 1100
(e) इनमें से कोई नहीं


Q8. यदि विपणन विभाग में काम कर रहे 26% कर्मचारी पुरुष हैं, तो विपणन विभाग में काम कर रहे स्त्री और पुरुष कर्मचारियों की संख्या के बीच क्या अंतर है.
(a) 1600
(b) 1620
(c) 1798
(d) 1998
(e) 1296


Q9. RएंडD में काम कर रहे कर्मचारी की संख्या विनिर्माण विभाग में काम कर रहे कर्मचारियों की संख्या का लगभग कितने प्रतिशत है?
(a) 80%
(b) 88%
(c) 90%
(d) 95%
(e) 83%


Q10. किस विभाग में अधिकतम कर्मचारी काम करते हैं?
(a) विनिर्माण
(b) विपणन
(c) बिक्री
(d) RएंडD
(e) लेखा


Directions (11 – 15): श्रृंखला में लुप्त संख्या का पता लगाएं।
Q11.   4,      4,       6,         15,          60,              ?
(a) 360
(b) 240
(c) 270
(d) 400
(e) 300


Q12.   444       556        681           820            ?               1144
(a)974
(b)964
(c)984
(d)954
(e)874


Q13.   3,        11,          20,            84,        109,           ?
(a)216
(b)325
(c)320
(d)145
(e)452


Q14.  9,      11,     43, 100, 177, ?
(a)270
(b)259
(c)267
(d)269
(e)268


Q15. 3,        5,     16,   63,           316,  ?
(a)1933
(b)1925
(c)1895
(d)1739
(e)1800






  Quantitative Aptitude for SBI PO Prelims: 13th June 2018 (IN HINDI) | Latest Hindi Banking jobs_6.1       Quantitative Aptitude for SBI PO Prelims: 13th June 2018 (IN HINDI) | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Quantitative Aptitude for SBI PO Prelims: 13th June 2018 (IN HINDI) | Latest Hindi Banking jobs_8.1

     You may also like to Read:
Quantitative Aptitude for SBI PO Prelims: 13th June 2018 (IN HINDI) | Latest Hindi Banking jobs_9.1