संख्यात्मक क्षमता खंड बैंकिंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को काफी परेशान करता है. चूंकि प्रत्येक दूसरे अनुभाग का स्तर केवल जटिल और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपको कठिनाई देगा. इस खंड में पूछे गये प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं. लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से प्रयास करने के बाद, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करा सकता है. निम्नलिखित नवीनतम पैटर्न के Quantitative Aptitude के साथ अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता की क्विज़ प्रदान की गयी है.
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए पाई चार्ट ध्यानपूर्वक का अध्ययन करें.
Note: कुछ डेटा प्रतिशत मान में हैं और कुछ निरपेक्ष मान हैं. कुल पदक में स्वर्ण, रजत और कांस्य शामिल हैं और प्रत्येक देश ने सभी तीनों पदक जीते हैं.
Q1. यदि भारत द्वारा जीते गये स्वर्ण पदक, रजत पदक और कांस्य पदक का अनुपात 13: 10: 10 है तो भारत द्वारा जीते स्वर्ण पदकों की संख्या कितनी है?
(a) 30
(b) 32
(c) 26
(d) 40
(e) 45
Q2. यदि कनाडा द्वारा जीते गए स्वर्ण पदकों की संख्या उसी देश द्वारा जीते गये रजत पदकों की संख्या से 65½% कम है तो कनाडा द्वारा जीते गए रजत पदकों की कुल संख्या कितनी है?
(a) 45
(b) 27
(c) 40
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता है
(e) 62
Q3. ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत द्वारा जीते गए पदकों की औसत संख्या कितनी है?
(a) 400/3
(b) 200/3
(c) 500/3
(d) 400/9
(e) 100/3
Q4. यदि दक्षिण अफ्रीका द्वारा जीते गये स्वर्ण पदकों की संख्या उसके द्वारा जीते गये रजत पदकों का 1300/11% है और दक्षिण अफ्रीका द्वारा जीते गए कांस्य पदक की संख्या उसके द्वारा जीते गये स्वर्ण पदकों की संख्या के बराबर है. तो अफ्रीका द्वारा जीते गए स्वर्ण पदकों की संख्या कितनी है?
(a) 15
(b) 11
(c) 13
(d) 17
(e) 19
Q6. एक चोर 2.30 अपराहन पर एक कार चुराता है और इसे 60 किमी प्रति घंटे की गति से चलाता है. चोरी का ज्ञात 3 अपराहन पर होता है और मालिक 75 किमी प्रति घंटे की गति से दूसरी कार में पीछा करता है. वह कब चोर से आगे निकल जाएगा?
(a) 6:00 अपराहन
(b) 5:30 अपराहन
(c) 5:00 अपराहन
(d) 6:30 अपराहन
(e) 4:30 अपराहन
Q7. एक ट्रेन रेलवे ट्रैक के साथ चल रहे दो व्यक्तियों को पार करती है. पहला व्यक्ति 4.5 किमी प्रति घंटे की गति से चलता है. दूसरा व्यक्ति 5.4 किमी प्रति घंटे की गति से चलता है. ट्रेन दोनों को पार करने में क्रमशः 8.4 और 8.5 सेकंड का समय लेती है. यदि दोनों व्यक्ति ट्रेन की समान दिशा में चल रहे है तो ट्रेन की गति कितनी है?
(a) 66 किमी प्रति घंटे
(b) 72 किमी प्रति घंटे
(c) 78 किमी प्रति घंटे
(d) 81 किमी प्रति घंटे
(e) 91 किमी प्रति घंटे
Q8. नौ लोग भोजन लेने के लिए एक होटल गए. उनमें से आठ ने अपने-अपने भोजन पर 12 रुपये खर्च किये और नौवें ने अपने भोजन पर सभी 9 के भोजन के औसत व्यय से 8 रुपये अधिक खर्च किये. उनके द्वारा खर्च की गयी कुल राशी कितनी थी?
(a) 104
(b) 105
(c) 116
(d) 117
(e) 119
Q9. एक जार शहद से भरा है. एक व्यक्ति जार से 20% शहद निकालता है और इसे चीनी के घोल के साथ बदल देता है. वह इस प्रक्रिया को 4 बार करता है और इस प्रकार जार में केवल 512 ग्राम शहद बचता है, जार के शेष हिस्सा चीनी घोल से भर जाता है. जार में शहद की प्रारंभिक मात्रा कितनी थी?
(a) 1.25 किलोग्राम
(b) 1 किलोग्राम
(c) 1.5 किलोग्राम
(d) 2.4 किलोग्राम
(e) 3.6 किलोग्राम
Q10. बराबर क्षमता के तीन कंटेनर में दूध से पानी का अनुपात क्रमशः 3: 2, 7: 3 और 11: 4 है, तीन कंटेनरों को एक साथ मिलाया जाता हैं. अंतिम मिश्रण में पानी का दूध से अनुपात कितना होगा?
(a) 38 : 17
(b) 21 : 11
(c) 61 : 29
(d) 29 : 61
(e) 11 : 21
Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों का अनुमानित मान कितना होगा.
Q11. 424.99 × 23.95 ÷ 8.05 =?
(a) 1300
(b) 1225
(c) 1325
(d) 1275
(e) 1375
Q12. 25.05 × 123.95 + 388.999 × 15.001 =?
(a) 9000
(b) 8950
(c) 8935
(d) 8975
(e) 8995
Q13. 561 ÷ 35.05 × 19.99 =?
(a) 320
(b) 330
(c) 315
(d) 325
(e) 335
Q14. √625.04 × 16.96 + 136.001 ÷ 17 =?
(a) 418
(b) 441
(c) 425
(d) 433
(e) 546
Q15. 259.99 का 32.05% =?
(a) 92
(b) 88
(c) 78
(d) 90
(e) 83