नोट: पाई चार्ट में कुछ डाटा डिग्री में है और कुछ निरपेक्ष मान में हैं.
Q1. राज्य यूपी, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में अपनी बहादुरी और समझदारी के लिए सम्मानित व्यक्ति की कुल संख्या ज्ञात कीजिये.
(a) 1218
(b) 1118
(c) 1018
(d)1128
(e)1108
Q2. हरियाणा और केरल राज्यों में बहादुरी और समझदारी के लिए सम्मानित व्यक्ति महाराष्ट्र से कितने प्रतिशत अधिक या कम है?
(a) 100/541% अधिक
(b) 50/227% अधिक
(c) 100/453% अधिक
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. यदि मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल में बहादुरी और समझदारी के सम्मानित व्यक्तयों में महिला और पुरुष का अनुपात क्रमश: 2 : 1 और 1 : 2 है तो मध्यप्रदेश की कुल महिलायें पश्चिम बंगाल की सम्मानित महिलाओं से कितने प्रतिशत अधिक या कम हैं?
(a) 8.7% अधिक
(b) 8.7% कम
(c) 7.3% कम
(d) 12% कम
(e) 5.3% अधिक
Q4. यूपी मध्यप्रदेश और केरला में एकसाथ बहादुरी और समझदारी के लिए सम्मानित व्यक्तियों की औसत संख्या ज्ञात कीजिये.
(a) 291
(b) 289
(c) 391
(d) 301
(e) 281
Q5. यूपी, केरल और पश्चिम बंगाल में एकसाथ सम्मानित व्यक्तयों की संख्या और मध्य प्रदेश, महारास्त्र और हरयाणा में एकसाथ सम्मानित व्यक्तियों की संख्या के मध्य कितना अंतर है?
(a) 246
(b) 264
(c) 268
(d) 260
(e) 272
Q6. एक राशि पर 4 प्रतिशत प्रतिवर्ष पर 2 वर्ष के लिए चक्रवृधि ब्याज 2,448 रूपये है. उसी राशि पर समान दर पर 2 वर्ष के लिए साधारण ब्याज कितना होगा?
(a) 2,500 रूपये
(b) 2,400 रूपये
(c) 2,360 रूपये
(d) 2,250 रूपये
(e) 3,200 रूपये
Q7. 12000रूपये की एक राशि को चक्रवृधि ब्याज पर रखा जाता है 5 वर्ष बाद यह राशि दोगुनी हो जाती है, 20 वर्ष में यह कितनी हो जायेगी?
(a) 48000 रूपये
(b) 96000 रूपये
(c) 190000 रूपये
(d) 192000 रूपये
(e) 64000 रूपये
Q8. 10 पुरुष और 15 महिलायें एकसाथ एक कार्य को 6 दिन में पूरा कर सकते हैं. एक पुरुष को अकेले उसी कार्य को पूरा करने में 100 दिन का समय लगता है. उसी कार्य को पूरा करने में एक महिला को कितने दिन का समय लगेगा?
(a) 225
(b) 300
(c) 325
(d) 400
(e) 450
Q9. A, B और C एक कार्य को क्रमश: 10, 12 और 15 दिन में पूरा कर सकते हैं. वे एकसाथ कार्य करना शुरू करते हैं. लेकिन A कार्य पूरा होने के 5 दिन पहले कार्य छोड़ देता है. B भी A के कार्य छोड़ने के 2 दिन बाद कार्य छोड़ देता है. कार्य को पूरा होने में कितने दिन लगेंगे?
(a) 4 दिन
(b) 5 दिन
(c) 7 दिन
(d) 8 दिन
(e) 12 दिन
Q10. यहाँ पर दो बैग हैं, एक में 5 लाल और 7 सफ़ेद गेंद हैं और दूसरे में 3 लाल और 12 सफ़ेद गेंद हैं, और पहले या दूसरे बैग में से एक गेंद निकाली जानी है. लाल गेंद प्राप्त होने की प्राय्कता ज्ञात कीजिये.
(a) 37/120
(b) 30/120
(c) 11/120
(d) 29/120
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): नीचे दिए गये प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आना चाहिए?
Q11. 3.5, 8, 15.5, 26, 39.5, ?
(a) 65
(b) 50.5
(c) 56
(d) 67
(e) 61.5
Q12. 2, 7, 19.5, 50.75, ?
(a) 12.8875
(b) 128.875
(c) 1288.75
(d) 132.875
(e) 128.25
Q13. 1020, 776, 564, ? , 236, 120
(a) 384
(b) 388
(c) 380
(d) 378
(e) 376
Q14. 1, 1, 2, 6, 28, ?
(a) 348
(b) 290
(c) 174
(d) 232
(e) 224
Q15. 4.5, 13.5, 40.5, 121.5, ?, 1093.5
(a) 202.5
(b) 36.45
(c) 850.5
(d) 148.5
(e) 364.5