(a) 32 कि.ग्रा
(b) 40 कि.ग्रा
(c) 52 कि.ग्रा
(d) 80 कि.ग्रा
(e) 84 कि.ग्रा
Q2. एक वस्तु को 10% की हानि पर बेचा गया. यदि इसे 9रूपये अधिक पर बेचा जाता तो इसपर 12 1/2% का लाभ प्राप्त होता. वस्तु का लागत मूल्य क्या है?
(a) 40 रूपये
(b) 45 रूपये
(c) 50 रूपये
(d) 35 रूपये
(e) 25रूपये
Q3. एक व्यपारी अपनी वस्तुओं पर 20% अधिक मूल्य अंकित करता है. वह आधी वस्तुएं अंकित मूल्य पर बेचता है, एक चौथाई 20% पर बेचता है और शेष 40% कि छूट पर बेचता है. उसका कुल लाभ कितना होगा?
(a) 2%
(b) 4.5%
(c) 13.5%
(d) 15%
(e) 18%
Q4. A और B क्रमश: 12, 000 और 14,400रूपये निवेश करके एक व्यपार शुरू करते हैं. वर्ष के अंत तक B को कुल लाभ का 12% उसकी प्रबंधन फीस के रूप में प्राप्त होता है और शेष राशि को दोनों सहभागियों के मध्य उनके निवेश के अनुपात में बाँट दिया जाता है. यदि कुल लाभ 7,500रूपये है, तो उनके लाभ के मध्य अंतर ज्ञात कीजिये.
(a) 1550 रूपये
(b) 1400 रूपये
(c) 1650 रूपये
(d) 1500 रूपये
(e) 1800 रूपये
Q5. 43200 रूपये कि एक राशी पर 16 (2/3)% प्रतिवर्ष कि दर से 2 वर्ष और 6 महीने में वार्षिक रूप से संयोजित चक्रवृदि ब्याज कितना होगा?
(a) 20050 रूपये
(b) 2050 रूपये
(c) 25000 रूपये
(d) 20500 रूपये
(e) 20400 रूपये
Q6. एक निश्चित राशि पर 3 वर्ष में साधारण ब्याज 3000रूपये है. यदि समान राशि पर समान दर के साथ तीसरे वर्ष का चक्रवृधि ब्याज 1102.5रूपये है, तो ब्याज दर कितनी है?
(a) 4.5%
(b) 5%
(c) 6%
(d) 5.1%
(e) 8.5%
Q7. यदि एक स्कूटर राइडर 24कि.मी/घंटा की गति से चलता है तो वह अपनी मंजिल पर निर्धारित समय से 5 मिनट देरी से पहुचता है लेकिन जब वह 30कि.मी/घंटा की गति से चलता है तो वह निर्धारित समय से 4मिनट पहले पहुचता है. वास्तविक स्थान से मंजिल की दूरी ज्ञात कीजिये?
(a) 18 कि.मी
(b) 36 कि.मी
(c) 9 कि.मी
(d) 27 कि.मी
(e) 24 कि.मी
Q8. यदि 3 पुरुष और 6 महिलायें एक कार्य को 16 दिन में पूरा करते हैं तो 12 पुरुष और 8 महिलायें उसी कार्य को कितने दिन में पूरा करेगें?
(a) 4 दिन
(b) 5 दिन
(c) 3 दिन
(d) 2 दिन
(e) 6 दिन
Q9. 16 पुरुष और 12 महिलायें एक कार्य को 20 दिन में पूरा कर सकते हैं. 18 महिलायें उसी कार्य को 40 दिन में पूरा कर सकती हैं. तो 12 पुरुष 27 महिलायें उसी कार्य को कितने दिन में पूरा कर सकते हैं?
(a) 12
(b) 16
(c) 18
(d) 24
(e) 28
Q10. दो संख्याएँ तीसरी संख्या से क्रमश: 30% और 40% कम हैं. पहली संख्या के प्रतिशत के रूप में दूसरी संख्या कितनी है?
(a) 3800 रूपये, 2500 रूपये
(b) 3500 रूपये, 2600 रूपये
(c) 3400 रूपये, 2700 रूपये
(d) 3450 रूपये, 2650 रूपये
(e) 3600 रूपये, 2500 रूपये
Q12. अनूप ने मयंक को एक पुस्तक 20% के लाभ पर बेचीं और मयंक ने वह पुस्तक सिद्धार्थ को 25% के लाभ पर बेचीं. अब सिद्धार्थ ने यह पुस्तक 10% कि हानि पर शिशिर को बेचीं. कितने प्रतिशत हानि पर शिशिर को पुस्तक बेचनी चाहिए कि उसका विक्रय मूल्य अनूप के विक्रय मूल्य के बराबर हो?
(a) 36.68%
(b) 25.92%
(c) 48.66
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13. बगीचे में गुलाब और लिली का क्रमशः अनुपात 3: 2 है. गुलाब और लिली की औसत संख्या 180 है. बगीचे में लिली की संख्या कितनी है?
(a) 144
(b) 182
(c) 216
(d) 360
(e) 460
Q14. एक कार सर्विस ना होने पर 40 किमी/घंटा की गति से चलती है और सर्विस होने पर 65 किमी/घंटा पर चलती है. सर्विस होने के बाद कार 5 घंटे में एक निश्चित दूरी तय करती है. सर्विस ना होने पर कार को समान दूरी को तय करने में कितना समय लगेगा?
(a) 10
(b) 7
(c) 12
(d) 8
(e) 6
Q15. एक वस्तु को 65 रुपये पर सूचीबद्ध किया गया है. एक ग्राहक ने 56.16 रुपये में इस वस्तु को खरीदा और दो क्रमागत छूट मिलती है, जिनमें से एक 10% है. दुकानदार द्वारा इस योजना की छूट की दूसरी दर कितनी थी:
(a) 3%
(b) 4%
(c) 6%
(d) 2%
(e) 8%