Q1. एक किसान ने 18,500 रुपये में दो घोड़े खरीदे. उसने एक को 20% की हानि पर और दूसरे को 20% के लाभ पर बेच दिया. यदि प्रत्येक घोड़े का विक्रय मूल्य समान है, तो उनका क्रमशः लागत मूल्य कितना हैं?
(a) 10,000 और 9,500
(b) 11,500 और 8,000
(c) 12,000 और 7,500
(d) 10,500 और 9,000
(e) 11,100 और 7,400
Q2. एक दुकानदार एक वस्तु पर 25 प्रतिशत की मानक छुट देने के बाद कम कीमत पर अतिरिक्त 15 प्रतिशत की छुट देता है. यदि अर्पिता ने उस वस्तु को 2040 रुपये में खरीदा है.तो मूल कीमत क्या थी?
(a) 3200 रूपये
(b) 3400 रूपये
(c) 2800 रूपये
(d) 3000 रूपये
(e) 3600 रूपये
Q3. एक बैग में 5 नीले, 7 काले और 3 भूरे रंग की गेंद है. 3 गेंदों को यादृच्छिक रूप से निकाला जाता हैं. निकाली गई गेंदों के विभिन्न रंगों की गेंदें होने की क्या प्रायिकता हैं?
(a) 4/13
(b) 3/13
(c) 6/13
(d) 8/13
(e) 5/11
Q4. यदि एक राज्य की वर्तमान जनसंख्या 27,500 है और 2 वर्षों के बाद यह 39,600 हो जाती है तो प्रति वर्ष वृद्धि की दर कितनी है?
(a) 25%
(b) 10%
(c) 17%
(d) 13%
(e) 20%
Q5. एक आदमी एक वस्तु को 5% के लाभ पर बेचता है. यदि वह इसे 5% कम कीमत पर खरीदता और इसे 1 रु. कम में बेचता,तो उसे 10% का लाभ होता. वस्तु का लागत मूल्य क्या है
(a) 200 रूपये
(b) 150 रूपये
(c) 250 रूपये
(d) 240 रूपये
(e) 350 रूपये
Directions (6-10): निम्नलिखित प्रश्नों को सरलीकृत करें.
Q7. (?) ² × (12) ² ÷ (48) ² = 81
(a) 36
(b) 32
(c) 9
(d) 15
(e) 48
Q8. ? का 64% ÷ 14 = 176
(a) 3800
(b) 3950
(c) 3850
(d) 3900
(e) 3200
Q9. 224 का 45% × 120 का ? % = 8104.32
(a) 67
(b) 62
(c) 59
(d) 71
(e) 57
Q10. 450 का 16% × 880 का ? % = 3168
(a) 6
(b) 2
(c) 5
(d) 8
(e) 10
Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों दो समीकरण क्रमांक I और II दिए गए हैं. आपको दोनों समीकरणों को हल करना है और –
उत्तर देना है (a) यदि p>q
उत्तर देना है (b) यदि p≥q
उत्तर देना है (c) यदि p<q
उत्तर देना है (d) यदि p≤q
उत्तर देना है (e) यदि p = q या कोई संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता.
You may also like to Read:
Daily Wordlist for Upcoming Competitive Exams
Computer Notes for SBI, IBPS, Bank PO Clerk Exams
Quantitative Aptitude Study Notes for Bank Exams





IBPS RRB Clerk Prelims Exam Analysis 202...
05th December Daily Current Affairs 2025...
Hindu Review November 2025: हिंदू रिव्यू...


