Q1. पिकनिक पर जा रहे एक समूह के व्यक्तियों की औसत आयु 16 वर्ष है. 15 वर्ष की औसत आयु के साथ 20 व्यक्तियों का एक समूह स्पॉट पर उनके साथ जुड़ता है जिस से उनकी औसत आयु 15.5वर्ष हो जाती है. आरम्भ में पिकनिक जाने वाले व्यक्तियों की संख्या थी:
(a) 5
(b) 10
(c) 20
(d) 30
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. 60 लीटर के एक मिश्रण में, दूध का पानी से 2:1 का अनुपात है. यदि दूध का पानी से 1:2 का अनुपात होना चाहिए, तो दिए गये मिश्रण में कितना पानी (लीटर में) मिलाना चाहिए?
(a) 20
(b) 40
(c) 60
(d) 80
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. 30% अल्कोहल वाले मिश्रण के कितने लीटर को 60% अल्कोहल की मात्रा वाले 40 लीटर मिश्रण में मिलाना चाहिए जिस से 50% अल्कोहल की मात्रा वाला मिश्रण तैयार किया जा सके?
(a) 30
(b) 20
(c) 24
(d) 32
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. सामंत एक माइक्रोवेव खरीदता है और मूल कीमत से 10% कम का भुगतान करता है. वह इसे भुगतान की गई राशि के 30% लाभ पर बेच देता है. वास्तविक मूल्य पर सामंत को कितने प्रतिशत लाभ प्राप्त हुआ?
(a) 17%
(b) 20%
(c) 27%
(d) 32%
(e) 40%
Q5. तीन वर्ष बाद 2000रु की राशि पर 10 प्रतिशत प्रतिवर्ष पर प्राप्त साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज के मध्य कितना अंतर होगा?
(a) Rs. 160
(b) Rs. 42
(c) Rs. 62
(d) Rs. 20
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): दिए गए प्रश्नों में प्रश्न वाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आना चाहिए?
(a) 293
(b) 273
(c) 283
(d) 327
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. 36, 54, 135, ?, 2126.25, 11694.375
(a) 472.5
(b) 427.5
(c) 572.5
(d) 562.5
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. 112, 259, 392, 511, 616, ?
(a) 701
(b) 707
(c) 711
(d) 715
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. 4, 6, 12, ?,90, 315, 1260
(a) 42
(b) 36
(c) 24
(d) 30
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. 6, 7, 16, 51, 208, ?, 6276
(a) 1045
(b) 941
(c) 836
(d) 1254
(e) इनमें से कोई नहीं
(a) 27.5%
(b) 35%
(c) 30%
(d) 20%
(e) 25%
Q12. सतीश ने मई में प्राप्त अपने लाभ को घरेलु वस्तु, बचत और दवाइयों पर 7:4:2 के अनुपात में व्यय किया. ज्ञात कीजिये की सतीश में घरेलु वस्तु और दवाइयों पर एकसाथ कितना व्यय किया.
(a) 2000
(b) 4500
(c) 3000
(d) 3500
(e) 5500
Q13. फ़रवरी और मार्च में सतीश का औसत लाभ फ़रवरी और मार्च में वीर के औसत लाभ से क्तिना अधिक है?
(a) 2600
(b) 2800
(c) 3000
(d) 2400
(e) 2200
Q14. मार्च और मई में एकसाथ सतीश के लाभ का उन्ही महीनों में वीर के लाभ से अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a)7/10
(b)9/7
(c) 10/7
(d)7/9
(e)इनमें से कोई नहीं
Q15. जनवरी और फ़रवरी में एकसाथ सतीश द्वारा प्राप्त लाभ अप्रैल में वीर द्वारा प्राप्त लाभ से कितने प्रतिशत अधिक है?