Directions (1-5): निम्नलिखित तालिका पांच विभिन्न राज्यों से SSC के खिलाफ 2018 में हड़ताल में भाग लेने विद्यार्थियों की संख्या को दर्शाती है और बार ग्राफ लड़कियों के प्रतिशत को दर्शाता है. नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्न ग्राफ को ध्यानपूर्वक पढ़िए.
नोट: तालिका और बार ग्राफ में कुछ डेटा अज्ञात हो सकता है.यदि यह डाटा प्रश्न में आवश्यक है तो इसे ज्ञात कीजिये और प्रश्न हल कीजिये.
(a) 148%
(b) 125%
(c) 152%
(d) 162%
(e) 142%
Q2. यदि बिहार से हड़ताल में भाग लेने वाले लड़कों की संख्या दिल्ली से हड़ताल में भाग लेने वाले लड़कों की संख्या के तीन-सातवीं है तो ज्ञात कीजिये की बिहार से हड़ताल में भाग लेने वाले कुल विद्यार्थियों की संख्या एम.पी से हड़ताल में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के कितना प्रतिशत है?
(a) 54.81%
(b) 51.84%
(c) 52.48%
(d) 54.18%
(e) 50.48%
Q3. यदि एमपी से हड़ताल में भाग लेने वाली लड़कियों की संख्या उत्तर प्रदेश से हड़ताल में भाग लेने वाले कुल विद्यार्थियों के 100/9% है तो एमपी से हड़ताल में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या दिल्ली से हड़ताल में भाग लेने वाले कुल विद्यार्थियों की संख्या के कितने गुना है?
(a) 1/3
(b) 2/5
(c) 61/81
(d) 40/81
(e) 77/81
Q4. यदि महाराष्ट्र से भाग लेने वाले लड़कियों की संख्या एम.पी से भाग लेने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या के 59.8% है तो महाराष्ट्र से हड़ताल में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या उत्तर प्रदेश से हड़ताल में भाग लेने वाले कुल विद्यार्थियों से कितने प्रतिशत कम है(दो दशमलव तक पूर्णांक)?
(a) 27.78%
(b) 25.78%
(c) 24.68%
(d) 29.78%
(e) 23.58%
Q5. यदि दिल्ली में 2% छात्र हड़ताल में मारे गए, जिसमें लड़कों का लड़कियों से 5: 4 का अनुपात था, तो दिल्ली से उन लड़की प्रतिभागी का नया प्रतिशत ज्ञात कीजिये जो अभी भी हड़ताल में जिन्दा है?
(a) 46.882%
(b) 42.991%
(c) 38.992%
(d) 48.455%
(e) 43.991%
Q6. एक पात्र में दूध और पानी का अनुपात 4:1 है. यदि पात्र में 10 लीटर दूध और 20 लीटर पानी को मिलाया जाए, तो दूध का पानी से अनुपात 5:3 हो जाता है. आरम्भ में पात्र में दूध और पानी की मात्र कितनी थी?
(a) 40 लीटर दूध, 10 लीटर पानी
(b) 80 लीटर दूध, 20 लीटर पानी
(c) 140 लीटर दूध, 30 लीटर पानी
(d) 50 लीटर दूध, 30 लीटर पानी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. एक पात्र में दूध, पानी और स्प्राइट का मिश्रण क्रमश: 4:5:3 के अनुपात में है. दूसरे पात्र में पानी और स्प्राइट 7:3 के अनुपात में है. यदि पहले पात्र के 4 लीटर मिश्रण को दूसरे पात्र के 5 लीटर मिश्रण से मिलाया जाए, तो नए पात्र में स्प्राइट का भाग ज्ञात कीजिये?
(a) 7/18
(b) 5/18
(c) 1/3
(d) 13/18
(e) 11/18
Q8. एक होटल लैंडमार्क में, पहले तल पर 101 से 130 तक होटल रूम है, पहले तल पर 221 से 260 तक होटल रूम है और तीसरी मंजिल पर 306 से 345 तक कमरे हैं. जुलाई 2017 में, पहली मंजिल पर 60% कमरे, दूसरी मंजिल पर 40% और तीसरी मंजिल पर 75% कमरे घिरे हुए हैं. यदि प्रत्येक तल पर कमरे का चार्ज क्रमश: 200रु, 100रु और 150रु है तो जुलाई 2017 के लिए प्रत्येक कमरे औसत आय ज्ञात कीजिये.
(a) 151.5रु
(b) 88.18रु
(c) 78.3रु
(d) 65.7रु
(e) 108.18रु
Q9. तीन वर्ष के अंत में 27,500रु की राशि से प्राप्त साधारण ब्याज 10,230रु था. समान राशि पर समान दर के साथ दो वर्ष के अंत में प्राप्त चक्र वृद्धि ब्याज कितना होगा?
(a) 7422.84रु
(b) 7242.84रु
(c) 6242.84रु
(d) 9452.84रु
(e) 8452.84रु
Q10. 1301 रूपये की राशि को आशा और बरखा के बीच इस प्रकार बांटा जाता है कि, 4% की वार्षिक रूप से संयोजित ब्याज दर पर 7 वर्षों के बाद आशा की राशि 9 वर्ष बाद बरखा की राशि के बराबर होती है, दोनों को दी गई राशि ज्ञात कीजिये.
(a) 676रु और 625रु
(b) 650रु और 651रु
(c) 670रु और 631रु
(d) 660रु और 630रु
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रश्नों में (I) और (II) दो समीकरण दिए गए हैं. आपको दोनों कथनों को हल करना है और उत्तर देना है
(a) यदि x > y
(b) यदि x ≥ y
(c) यदि x < y
(d) यदि x ≤ y
(e) यदि x = y या संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता
Bank | |||
SSC | |||
Railways |